इससे पहले हम Kotak Net Banking के बारे में जानकारी दे पहले थोड़ा कोटक बैंक के बारे में जान लें।
Kotak Bank एक प्राइवेट बैंक है जो प्राइवेट बैंको में तेज गति से ग्रो करने वाला बैंक है। यह बैंक 2015 से पहले एक नॉन बैंकिंग फाइनेंसियल कंपनी होती थी जिसको 2003 RBI द्वारा NBFC का लाइसेंस दिया गया था लेकिन 2015 इसे पूर्ण बैंक का लाइसेंस मिल गया था। 2015 में Ing Vyasa बैंक को भी कोटक बैंक में मर्ज कर दिया गया था।

यह बैंक भी अन्य बैंको की तरह एक से एक नई स्कीम अपने कस्टमर्स के लिए मार्किट में उतरता रहता है। Kotak Bank अकाउंट 811 बड़ा ही फेमस है जो की एक सेविंग अकाउंट होता है। इसके आलावा Kotak Zero Balance Account, Kotak Personal Laon, Kotak Home Loan जैसे स्कीम भी अन्य प्राइवेट बैंको को टक्कर दे रही हैं।
Net Banking क्यों जरूरी है हिंदी में
दोस्तों आज के इस डिजिटल युग में नेट बैंकिंग सुविधा का होना बेहद जरूरी है क्योंकि जब तक हमे इंटरनेट बैंकिंग की सुविधा नहीं मिलेगी तो हम बैंक की ऑनलाइन सुविधाओं का फायदा कैसे ले सकते हैं। नेट बैंकिंग के बगैर तो हमे अपने हर काम के लिए बैंक में विजिट करना पड़ेगा और बैंक के खुलने का इन्तजार भी करना पड़ेगा।
इंटरनेट बैंकिंग सुविधा के बगैर तो बैंक की सर्विसेज सिमट कर वही केवल 6 से 8 घंटे ही रह जाएगी और वो भी हफ्ते में केवल 5 दिनों के लिए , उसमे से भी राष्ट्रीय छुटियाँ अलग घट जाएँगी। नेट बैंकिंग ही एक ऐसी सुविधा है जिसके जरिये हम 24 घंटे के लिए बैंक की सर्विसेज का फायदा ले सकते हैं तो बिना बैंक में विजिट किये भी ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करके अपने कामो को निपटा सकते हैं।
आने वाला समय तो ऑनलाइन समय होने वाला है जिसमे हर किसी भी चीज को ऑनलाइन खरीद या बेच सकते हैं इस ऑनलाइन व्यापार के लिए भी नेट बैंकिंग का बेहद जरूरी है तभी देश के सभी प्राइवेट या सरकारी बैंको ने नेट बैंकिंग की सुविधा शुरू की गई है जिसमे SBI Net Banking, Canara Net Banking, PNB Net Banking, IDBI Net Banking, Axis Net Banking या HDFC Net Banking जैसे कितने अनेको उदहारण हैं।
Kotak Online Banking के फायदे हिंदी में
कोटक नेट बैंकिंग भी अपने कस्टमर्स को अनेक ऑनलाइन सुविधाएँ देता है जिनमे से कुछ इस प्रकार से हैं।
इस सुविधा के द्वारा आप अपने बैंक अकाउंट की डिटेल्स या हाल ही में हुई ट्रांजेक्शन को चेक कर सकते हैं।
अपने अकाउंट में नॉमिनी का नाम देख सकते हैं या फिर नॉमिनी का नाम बदल भी सकते हैं।
Login Kotak bank के जरिये फिक्स्ड डिपॉजिट अकाउंट खोल सकते यही या इसे ऑनलाइन ऑपरेट कर सकते हैं।
किसी भी खाते में चाहे वह कोटक अकाउंट हो या किसी अन्य बैंक का अकाउंट हो उसमे मनी ट्रांसफर कर सकते हैं।
भविष्य में की जाने वाली किसी भी पेमेंट को वर्तमान में ही शेडूल कर सकते हैं।
कोई भी ऑनलाइन टिकट बुक करा सकते हैं जैसे हवाई जहाज की टिकट , बस की टिकट , ट्रैन की टिकट इत्यादि।
कोई भी ऑनलाइन रिचार्ज कर सकते हैं जैसे मोबाइल रिचार्ज , DTH रिचार्ज या Fastag रिचार्ज इत्यादि।
कोई भी ऑनलाइन बिल भर सकते हैं जैसे बिजली का बिल , पानी का बिल , गैस कनेक्शन का बिल या टेलीफोन का बिल इत्यादि।
ऑनलाइन डीमैट अकाउंट खोलकर शेयर बाजार में इन्वेस्ट कर सकते हैं और ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं।
किसी भी ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट या पोर्टल से ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते हैं।
Kotak Net Banking के लिए नया रजिस्ट्रेशन कैसे करें हिंदी में।
कोटक नेट बैंकिंग के लिए आप दो तरह से रजिस्टर कर सकते हैं पहला मेथड ऑफलाइन और दूसरा मेथड ऑनलाइन है।
Offline New Registration
ऑफलाइन New User Registration करने के लिए आपको पहले नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन एप्लीकेशन फॉर्म बैंक की वेबसाइट से डाउनलोड करना होगा।
उसके बाद उसका प्रिंट आउट लेकर उसे सही तरिके से भरना होगा।
या आप स्वयं बैंक में जाकर अधिकारी से मिलकर एप्लीकेशन फॉर्म लेकर वहीँ बैठकर भरकर वापिस बैंक में जमा करा सकते हैं।
या किसी भी बैंक के बॉक्स में या कोटक बैंक के ATM बॉक्स में यह एप्लीकेशन फॉर्म डाल सकते हैं।
इसके बाद बैंक आपकी एप्लीकेशन फॉर्म चेक करेगा और सही पाए जाने पर आपका नेट बैंकिंग पिन जेनेरेट करके आपके रजिस्टर्ड एड्रेस पर भेज देगा।
Online Registration Method
ऑनलाइन मेथड में आप ऑनलाइन भी नेट बैंकिंग का पासवर्ड जेनेरेट कर सकते हैं।
इसके लिए आपको सबसे पहले कोटक बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा। या फिर दिए गए कोटक ऑनलाइन के लिंक पर क्लिक करें।
इसके बाद एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म स्क्रीन पर खुल जायेगा जिसमे चार तरह से स्टेप्स दिए गए हैं।
पहला स्टेप “Enter User ID ” -> इस स्टेप अपनी कस्टमर आई डी / CRN या यूजर आई डी या फोरेक्स कार्ड नंबर दी गई खाली जगह में डाले।

नोट :- CRN या कस्टमर आई डी आपकी पासबुक या वेलकम किट में भी होता है या CRN नंबर आपकी चेक बुक पर भी लिखा होता। है
निचे एक कैप्चा कोड दिया गया है उसे स्क्रीन पर डालें।
टर्म एंड कंडीशंस के बॉक्स पर टिक करें।
निचे ” Continue” क्लिक करें।
दूसरा स्टेप “Verify Your Details -> अपनी डिटेल्स वेरीफाई करें।
अपनी डेट ऑफ़ बर्थ डालें।
माता का नाम डालें।

अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालें।
अपनी रजिस्टर्ड ईमेल आई डी डालें।
निचे “Continue” के बटन पर क्लिक करें।
तीसरी स्टेप “Choose Method” -> पासवर्ड जेनेरेट करने के लिए कोई भी एक मेथड सेलेक्ट करें जिसमे से आप
डेबिट कार्ड को सेलेक्ट कर सकते हैं।
सिक्योरिटी क्वेस्चन को सेलेक्ट कर सकते हैं।

क्रेडिट कार्ड डिटेल को सेलेक्ट कर सकते हैं।
फोरेक्स कार्ड डिटेल्स को भर सकते हैं।
फिजिकल पिन डालकर पासवर्ड जेनेरेट कर सकते हैं।
सबसे आसान तरीका डेबिट कार्ड है इसलिए डेबिट कार्ड को सेलेक्ट करें और निचे डेबिट कार्ड नंबर भरें।
डेबिट कार्ड की एक्सपायरी डेट भरें।
डेबिट कार्ड का CVV नंबर भरें जो डेबिट कार्ड के पीछे लिखा होता है।
डेबिट कार्ड की पिन डालने और निचे “Continue” के बटन पर क्लिक करें।
चौथी स्टेप “Enter New Password” -> ऊपर मांगी गई सभी जानकारी भरने के बाद अगले पेज पर अपना पासवर्ड सेट करें और दोबारा से एंटर करके पासवर्ड को कन्फर्म करें।

अब निचे दिए गए “Submit” बटन पर क्लिक करें।
अंत में आपको पासवर्ड जेनेरेट होने का मैसेज स्क्रीन पर आ जायेगा।
Kotak Mahindra Bank First Time Login कैसे करें हिंदी में
दोस्तों अगर आप अपने अपनी kmbl net banking के लिए पासवर्ड जेनेरेट कर लिया है और आप पहली बार login करना चाहते हैं तो इस प्रोसेस को फॉलो करें।
लॉगिन करने के लिए सबसे पहले कोटक बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।
दाई तरह “Login” के ऑप्शन पर क्लिक करें।
आप अगले पेज पर रीडायरेक्ट हो जायेंगे।
अगले पेज पर अपना CRN नंबर या यूजर नेम या फोरेक्स कार्ड नंबर डालें।

अगली फील्ड में अपना नेट बैंकिंग का पासवर्ड डालें। यह पासवर्ड आपको नेट बैंकिंग का पासवर्ड सेट करते वक्त आपके मोबाइल पर मिला होगा।
“Secure Login” के बटन पर क्लिक करें।
अगली स्टेप में आपके मोबाइल पर एक OTP रिसीव होगा जिसे आपको “Enter One Time Password” की फील्ड में डालना है।
अब दोबारा फिर आपको “Secure Login” के बटन पर क्लिक करना है।
इस प्रकार से आप kotak net banking login कर पाएंगे।
अगले पेज पर कुछ टर्म एंड कंडीशंस दी गई है उन्हें पढ़ें और “Continue” के बटन पर क्लिक करें।
अगले पेज पर आपको सिस्टम द्वारा जेनेरेटेड पासवर्ड को बदलने का ऑप्शन मिलेगा।

सबसे पहले अपना वही पासवर्ड डालने जो मोबाइल पर मिला है।
अगली फील्ड में दोबारा से फिर नया पासवर्ड लिखे और कन्फर्म भी करें यह पासवर्ड आपका हर बार काम आना है इसलिए इसे याद रखें या कहीं पर लिख लें।
निचे “Go” के बटन पर क्लिक करें।
अगले पेज पर कुछ सिक्योरिटी क्वेस्चन दिए गए है उन्हें सेलेक्ट करें और उनका जवाब दें।

कम से कम चार प्रश्नो के उत्तर दें।
निचे “Save” के बटन पर क्लिक करें।
अगले पेज पर अपना CRN नंबर या अपना यूजर नेम डालें और “Save” के बटन पर क्लिक करें।

इस प्रकार से आप kmbl net banking login कर पाएंगे और आपका डैशबोर्ड खुल जायेगा।
Kotak Internet Banking के द्वारा अकाउंट बैलेंस कैसे चेक करें हिंदी में
सबसे पहले कोटक की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।
अगले स्टेप में नेट बैंकिंग के लिए लॉगिन करें।
अगर अभी तक पासवर्ड नहीं क्रिएट किया है तो ऊपर दी गई जानकारी के अनुसार पासवर्ड क्रिएट कर लें।
लॉगिन करने के बाद डैशबोर्ड खुल जायेगा।
डैशबोर्ड में “Account Over View” पर क्लिक करें।
इस प्रकार आपके अकाउंट के बैलेंस की डिटेल आपके स्क्रीन पर खुल जायेगा।
Kotak Net Banking Portal का पासवर्ड कैसे रिसेट करें हिंदी में
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट खोलकर लॉगिन पेज खोल लें।
इसके बाद अपना CRN नंबर या यूजर आई डी डालें और “Next ” पर क्लिक करें।
अगले पेज पर “Forget Password ” पर क्लिक करें।
पासवर्ड रिसेट करने के लिए दो आवश्यक प्रश्नो का उत्तर दें।
वेरिफिकेशन ऑप्शन में एक ऑप्शन क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड या सिक्योरिटी क्वेस्चन का चुनाव करें।
वेरिफिकेशन डिटेल भरने के बाद एक 6 डिजिट के पासवर्ड का चुनाव करें।
दोबारा से वही पासवर्ड डालकर कन्फर्म पासवर्ड करें।
अगर आप पुराने पासवर्ड को अनलॉक करना चाहते हैं तो या पासवर्ड तुरंत अनलॉक हो जायेगा।
इस प्रकार से आपका पासवर्ड रिसेट हो जायेगा जिसके जरिये आप नेट Kotak Net Banking Portal पर लॉगिन कर पाएंगे।
Kotak Net Banking Beneficiary कैसे Add करें हिंदी में
नेट बैंकिंग के द्वारा आप किसी भी खाते में ऑनलाइन मनी ट्रांसफर कर सकते हैं जो सुरक्षित भी है और आसान भी है। ऑनलाइन पैसा ट्रांसफर करने के लिए निचे दिए गए प्रोसेस को फॉलो करें।
सबसे पहले बेनेफिशरी ऐड करें।
किसी को पैसा भेजने से पहले बेनेफिशरी ऐड करना पड़ता है।
बेनेफिशरी ऐड करने के लिए पहले बैंकिंग पोर्टल पर लॉगिन करें।
” Payment/Transfer ” के ऑप्शन को सेलेक्ट करें।

अगली स्टेप में “Beneficiaries” ऑप्शन पर क्लिक करें।
“Manage Beneficiary” पर क्लिक करें।
अगली स्टेप में बैंक का नाम सेलेक्ट करें।
निचे IFSC कोड डालें।
अगले स्टेप में अकाउंट नंबर डालें।
दूसरी तरफ कन्फर्म अकाउंट नंबर डालें।
“Account Type ” सेलेक्ट करें।
अब बेनेफिशरी का नाम और निक नेम भी डालें।
निचे “Continue” के बटन पर क्लिक करें।
अपनी डिटेल्स फिर से चेक करें और “Submit” कर दें।
आपके मोबाइल पर एक्टिवेशन कोड आएगा जिसे पोर्टल में डालकर “Activate” पर क्लिक करें।
इस प्रकार से आपका बेनेफिशरी तुरंत एक्टिव हो जायेगा।
Kotak Net Banking Fund Transfer कैसे करें हिंदी में
कोटक बैंक के कस्टमर अपने अकाउंट से ऑनलाइन फण्ड ट्रांसफर कर सकते हैं।
इसके लिए सबसे पहले कोटक की ऑफिसियल वेबसाइट पर क्लिक करें या मोबाइल ऐप में लॉगिन करें।
अपनी यूजर आई डी या CRN से लॉगिन कर लें।
डैशबोर्ड में “Fund Transfer ” पर क्लिक करें।
अगली स्टेप में बेनेफिशरी को सेलेक्ट करें।
बेनेफिशरी सेलेक्ट करने के बाद अमाउंट ऐड करें।

रिमार्क में कोई भी या रीज़न डालें।
निचे से फण्ड टाइप “IMPS” , NEFT या RTGS सेलेक्ट करें।
“Continue ” के बटन पर क्लिक करें।
अपनी डिटेल्स सही से चेक करें और “Confirm Pay” पर क्लिक करें।
आपकी पेमेंट सक्सेसफुल ट्रांसफर हो गई है।
4 thoughts on “Kotak Net Banking Registration | Login | Fund Transfer in Hindi”