क्या आप अभी तक zero balance account की सर्च में हैं। अगर आप जीरो बैलेंस अकाउंट खुलवाना चाहते हैं तो kotak zero balance account भी आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन है जिसे kotak 811 account भी कहते हैं। kotak zero balance account आप ऑनलाइन या ऑफलाइन भी खुलवा सकते हैं। Kotak Bank के आलावा और भी कई अन्य बैंक जैसे की SBI zero balance account , HDFC zero balance account और ICICI zero balance account भी अच्छे ऑप्शन हैं जिनमे आपको कोई मिनिमम बैलेंस मेन्टेन करने की जरूरत नहीं पड़ती है।
आज हम अपने इस लेख में kotak zero balance account की पूरी जानकारी देने वाले हैं जिसमे आपको अलग अलग तरह की इनफार्मेशन मिलेगी जैसे की kotak mahindra zero balance account charges, kotak zero balance account limit, kotak zero balance account features, kotak zero balance account charges, kotak zero balance account interest rate, kotak zero balance account review और kotak zero balance account benefits. kotak zero balance account या kotak 811 account क्या है।
Kotak Zero Balance Account या Kotak 811 Account क्या है।
Kotak zero balance account या Kotak 811 account एक साधारण सेविंग अकाउंट है जिसमे मिनिमम बैलेंस रखने की कोई शर्त नहीं होती और न ही मिनिमम बैलेंस न होने से चार्जेज लगते हैं। kotak zero balance account को देश का कोई भी नागरिक खुलवा सकता है जिसे आप सेविंग अकाउंट की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं और अपने पैसे को ग्रो कर सकते हैं। kotak zero balance account को आप ऑनलाइन भी खुलवा सकते है और ऑफलाइन भी खुलवा सकते हैं। kotak 811 account open करने के लिए सिंपल KYC सबमिट करवाने पड़ते हैं।
Kotak 811 Lite Account Opening Online
kotak 811 account एक डिजिटल अकाउंट भी होता है जिसे ऑनलाइन ओपन किया जा सकता है। यह अकाउंट जीरो बैलेंस अकाउंट होता है जिसे खुलवाने में केवल कुछ ही मिनट लगती है। kotak 811 account खुलवाने के लिए केवल KYC डाक्यूमेंट्स ही देने पड़ते हैं जिसमे पैन कार्ड और आधार कार्ड ही होता है। kotak 811 account open करने के लिए आपको बैंक में विजिट करने की जरूरत नहीं होगी , इसे आप अपने घर या ऑफिस में बैठे बैठे ही ओपन कर सकते हैं।
Kotak Mahindra Zero Balance Account Charges
Kotak 811 Limited Full KYC, Kotak 811 Lite और Kotak 811 Full KYC account, ये तीनो अकाउंट जीरो बैलेंस अकाउंट होते हैं। इन तीनो अकाउंट में मिनिमम बैलेंस रखने की जरूरत नहीं होती है और न ही इन एकाउंट्स में मिनिमम बैलेंस के चार्जेज लगते हैं।
इन तीनो एकाउंट्स में ब्रांच या मशीन में 10 हजार रूपये तक का या एक कैश ट्रांजेक्शन एक महीने में डिपाजिट करने पर कोई चार्जेज नहीं लगता है। उसके बाद हर 1 हजार की ट्रांजेक्शन पर 4 रूपये 50 पैसे के चार्जेज लगते हैं।
kotak zero balance account के द्वारा इशू किये गए वर्चुअल डेबिट कार्ड या ATM कार्ड पर चार्जेज निल होता है और अधिक चार्जेज की टेबल देखने के लिए आप दिए गए लिंक kotak zero balance account charges पर क्लिक करके देख सकते हैं।
Kotak Zero Balance Account Features
Kotak811 Limited Full KYC Account में साल में 2 लाख से ज्यादा अमाउंट की ट्रांजेक्शन नहीं कर सकता है और एक बार में इस अकाउंट में कभी भी 1 लाख से ज्यादा राशि नहीं होनी चाहिए। कस्टमर कभी भी ऑनलाइन 1 लाख से ज्यादा ट्रांसफर नहीं कर सकता है।
इस अकाउंट के डेबिट कार्ड से किसी दुसरे ATM से एक बार 10 हजार रूपये की ही ट्रांजेक्शन कर सकते हैं।
इस जीरो बैलेंस अकाउंट में बैंक द्वारा भेजे जाने वाले SMS पर कोई चार्जेज नहीं लगते हैं।
Kotak Zero Balance Account Interest Rate
Kotak बैंक अपने kotak 811 account में दुसरे बैंको के अपेक्षा ज्यादा interest rate दे रहा है। Kotak Zero Balance Account Interest Rate 4% का है जो की ICICI Zero balance account से ज्यादा है।
Kotak Zero Balance Account Review
जब एक्सपर्ट्स द्वारा Kotak Zero Balance Account Review किया गया तो पाया गया की Kotak Zero Balance Account दुसरे प्राइवेट बैंको द्वारा ऑफर किये गए जीरो बैलेंस अकाउंट से बेहतर पाया गया क्योंकि Kotak bank अपने इस सेविंग अकाउंट पर ज्यादा इंटरेस्ट रेट दे रहा है। इस अकॉउंट में साल में 2 लाख रूपये तक की ट्रांजेक्शन कर सकते हैं जबकि अन्य बैंक अकाउंट में यह लिमिट कम है। इस अकाउंट में एक बार 1 लाख रूपये तक की ट्रांजेक्शन कर सकते हैं जबकि कई बैंक अकाउंट में यह लिमिट 50 हजार रूपये तक की है। और भी कई तरह की लिमिट फ्लेक्सिबल हैं।
Kotak Zero Balance Account Benefits
- Kotak Zero Balance Account पर 4% इंटरेस्ट रेट मिलता है जो अन्य बैंको से अधिक है।
- बैंक अकाउंट में बैलेंस न मेन्टेन करने पर कोई चार्जेज लगता है।
- Kotak Zero Balance Account और Kotak 811 अकाउंट पर वर्चुअल डेबिट कार्ड मिलता है जिससे ऑनलाइन शॉपिंग की जा सकती है।
- इस अकाउंट से कोई भी राशि ऑनलाइन ट्रांसफर करने पर कोई चार्जेज लगता है और यह आसान भी है।
- इस अकाउंट को 811 edge सेविंग अकाउंट में भी अपग्रेड किया जा सकता है।
- Kotak Zero Balance Accoun खुलवाते वक्त कोई राशि जमा करवाने की जरूरत नहीं पड़ती। यह अकाउंट 0 बैलेंस से भी खुल सकता है।
Kotak Zero Balance Account for Minor
Kotak Bank बच्चो के लिए भी जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट की सुविधा देता है। इस अकाउंट का नाम कोटक जूनियर अकाउंट है।
इस अकाउंट को खुलवाने के लिए बच्चे की उम्र 18 साल से कम होनी चाहिए।
बच्चा भारतीय नागरिक होना चाहिए।
इस अकाउंट में भी वैसी ही सुविधाएँ मिलती हैं जैसे अन्य Zero Balance Account में मिलती हैं जैसे की
इस अकाउंट पर 4% का इंटरेस्ट रेट मिलता है।
इस अकाउंट पर भी वर्चुअल डेबिट कार्ड मिलता है जिससे ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते है।
Kotak Zero Balance Account for Minor में अनेक तरह के ऑफर्स और डिस्काउंट स्कीम्स आती रहती हैं। जैसे की बच्चो की ब्रांडेड ड्रेस पर डिस्काउंट इत्यादि।
Note : Know More About Kotak Zero Balance Account
Conclusion
दोस्तों कोई भी Zero Balance Account खुलवाने के लिए आपको आधार कार्ड और पैन कार्ड का होना जरूरी होता है। जीरो बैलेंस अकाउंट के कई ऑप्शन उपलब्ध हैं जैसे की SBI जीरो बैलेंस अकाउंट , HDFC जीरो बैलेंस अकाउंट और ICICI जीरो बैलेंस अकाउंट भी अच्छे ऑप्शन मार्किट में उपलब्ध हैं। इसके आलावा पर्सनल लोन के भी अच्छे ऑप्शन हैं जैसे की SBI पर्सनल लोन , HDFC पर्सनल लोन , ICICI पर्सनल लोन और AXIS बैंक पर्सनल लोन भी अच्छे लोन ऑप्शन हैं। इसके आलावा आजकल ऑनलाइन ऐप भी लोन देने के ऑप्शन दे रहे हैं। अगर आप ऐप से लोन लेना चाहते हैं तो ये 10 loan App comparison जरूर पढ़ें।
2 thoughts on “Kotak Zero Balance Account kya hai | Kotak Zero Balance Account Benefits | Kotak 811 Account kya hai | How to Open Kotak Zero Balance Account Online”