Karur Vysya Bank की नेट बैंकिंग , नेट बैंकिंग लॉगिन , रजिस्ट्रेशन , और फण्ड ट्रांसफर की पूरी जानकारी इस लेख में दी गई है। Karur Vysya Bank Mobile App के बारे में और Karur Vysya Bank Mobile App login के बारे में पूरी जानकारी दी गई है। KVB Net Banking Registration और KVB Net Banking Login सिखने के लिए जानकारी पूरी पढ़िए।
Karur Vysya Bank एक राष्ट्रीय बैंक है जिसका हेड ऑफिस तमिलनाडु के Krur शहर में है। दक्षिण भारत के लोग क्रूर वैस्या बैंक के बारे में उत्तर भारत के लोगो की बजाय ज्यादा जानते हैं क्योंकि इस बैंक की शुरुआत दक्षिण भारत से ही हुई थी। दक्षिण भारत में इस बैंक के साथ लोग ज्यादा लेन देन करते हैं और इस बैंक के ज्यादा कस्टमर भी दक्षिण भारत से ही हैं।
KVB Net Banking रजिस्ट्रेशन प्रोसेस हिंदी में।
अगर आप KVB Net Banking का इस्तेमाल करके ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करना चाहते हैं तो इससे पहले आपको नेट बैंकिंग के लिए रजिस्ट्रेशन करना जरूरी है। नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपके पास क्रुरु वैस्या बैंक में एक अकाउंट होना जरूरी है। KVB Internet Banking रजिस्ट्रेशन के लिए निचे दी गई जानकारी फॉलो करें।
KVB Net Banking रजिस्ट्रेशन करने से पहले आपके पास आपके सेविंग अकाउंट की कस्टमर आई डी होनी चाहिए।
आपका रजिस्टर्ड मोबाइल आपके पास होना चाहिए , आपका , डेबिट कार्ड की पिन आपके पास होनी चाहिए।
सबसे पहले Krur Vysya बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।
वेबसाइट के होम पेज पर मेनू बार पर माउस से क्लिक करें।

निचे ड्राप डाउन से “Net Banking” के लिंक पर क्लिक करें।
अगले पेज पर फिर से “Continue to Login” टेब पर क्लिक करें।
अगले पेज पर लॉगिन फॉर्म खुल जायेगा। यहाँ पर “New User” के लिंक पर क्लिक करें।

क्लिक करते ही बैंक की टर्म्स एंड कंडीशंस खुल जाएँगी निचे से “I Agree” पर क्लिक करें।
अगले पेज पर ड्राप डाउन से “Type of Registration” सेलेक्ट करें जिस्मसे आप अकाउंट नंबर या कस्टमर आई डी सेलेक्ट कर सकते हैं।

निचे अपना अकाउंट नंबर या कस्टमर आई डी डालें।
रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से कंट्री कोड सेलेक्ट करें।
अपना मोबाइल नंबर डालने।
निचे अपना डेबिट कार्ड नंबर डालने और डेबिट कार्ड की पिन डालें।
“Submit” बटन पर क्लिक करें।
सिस्टम आपकी डिटेल्स चेक करेगा और आपकी इनफार्मेशन वेलिडेट करेगा।
अकाउंट वेलिडेट होने के बाद एक नया पेज खुल जायेगा।
नए पेज पर एक यूजर आई डी बनाएं।
दो तरह का पासवर्ड , लॉगिन पासवर्ड और ट्रांजेक्शन पासवर्ड बनाएं।
दोनों पासवर्ड को दोबारा से डालकर कन्फर्म पासवर्ड करें।
निचे तीन तरह के सिक्योरिटी क्वेस्चन दिए गए हैं जिन्हे ड्राप डाउन से सेलेक्ट करके उनका उत्तर डालें।
अपने सिक्योरिटी क्वेस्चन का उत्तर याद जरूर रखें क्योंकि भविष्य में जब भी पासवर्ड या आई डी रिसेट करोगे तो ये उत्तर देने पड़ सकते हैं।
निचे से एक रोल सेलेक्ट करें। रोल में रिटेल रोल पर टिक करें।
सभी डिटेल डालने के बाद और सबमिट करने के बाद आपके पास एक OTP आएगा , OTP पोर्टल पर डालें और सबमिट पर क्लिक करें।
इस प्रकार से आपकी KVB नेट बैंकिंग की आई डी और पासवर्ड सेट हो जायेगा जिसे आप लॉगिन ऑप्शन पर क्लिक करके लॉगिन कर सकते हैं।
KVB Net Banking Login कैसे करें हिंदी में
नेट बैंकिंग लॉगिन करने के लिए आपके पास नेट बैंकिंग आई डी और पासवर्ड होना जरूरी है।
सबसे पहले क्रूर वैस्या बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।
होम पेज पर “Login” पर क्लिक करें।
पासवर्ड और कैप्चा कोड डालें।
निचे “Login” बटन पर क्लिक करें।
इस प्रकार KVB पोर्टल पर लॉगिन हो जायेगा और डेशबोर्ड खुल जायेगा।
Kotak Net Banking Registration
KVB Internet banking फीचर्स
नेट बैंकिंग से आप अपने बैंक की अकाउंट समरि ऑनलाइन देख सकते हैं।
ऑनलाइन अकाउंट बैलेंस चेक कर सकते हैं और अकाउंट एक्टिविटी देख सकते हैं।
नई चेक बुक रिकवेस्ट दे सकते हैं।
अपने चेक का स्टेटस देख कर सकते हैं।
चेक की पेमेंट को स्टॉप करवा सकते हैं।
बेनेफिसिएरी ऐड कर सकते हैं।
किसी को भी ऑनलाइन पेमेंट ट्रांसफर कर सकते हैं।
लोन के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।
क्रेडिट कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।
डीमैट अकाउंट खोल सकते हैं और ऑनलाइन शेयर बाजार में इन्वेस्ट कर सकते हैं।
कोई भी बिल ऑनलाइन भर सकते हैं और ऑनलाइन मोबाइल या DTH रिचार्ज कर सकते हैं।
ऑनलाइन RTGS , NEFT या MPS कर सकते हैं।
Krur Vysya Bank Net Banking Money ट्रांसफर कैसे करें।
KVB फण्ड ट्रांसफर के लिए सबसे पहले ऑनलाइन पोर्टल पर लॉगिन करें।
अपनी नेट बैंकिंग की आई डी और पासवर्ड से लॉगिन करें।
डैशबोर्ड में “Payments” के ऑप्शन पर क्लिक करें।

अगली स्टेप में ट्रांसफर टाइप को सेलेक्ट करें जिसमे आप अपने अकाउंट , क्रूर वैस्या बैंक अकाउंट या दुसरे बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं।
अगले ऑप्शन में RTG, SNEFT या MPS , तीनो ऑप्शन में से एक को सेलेक्ट करें।
“Source Account” से अपना अकाउंट सेलेक्ट करें।
बेनेफिशरी नेम सेलेक्ट करें , बेनेफिशरी नेम सर्च बार पर क्लिक करें ऑफ़ नेम सेलेक्ट करके सबमिट करें।
निचे फण्ड ट्रांसफर अमाउंट लिखे।
“Narrative ” में कोई भी फण्ड ट्रांसफर पर्पज डालें।
“Template Access Type” में “Private” सेलेक्ट करें।
निचे “Confirm” पर क्लिक करें।
एक OTP आपके मोबाइल पर रिसीव होगा OTP पोर्टल पर डालें और “Submit” पर क्लिक करें।
इस प्रकार से KVB नेट बैंकिंग फण्ड ट्रांसफर हो जायेगा।