LazyCard को ही lazypay credit card के नाम से ही जाना जाता है जो LayPay फाइनेंसियल कंपनी द्वारा लांच किया गया है। lazypay credit card भी Slice Credit Card और Money View Credit Card की तरह ही प्रीपेड कार्ड होता है जो डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड दोनों की तरह काम करता है।

यह कार्ड 5 लाख तक की लिमिट तक बनाया जाता है जिससे शॉपिंग के साथ साथ 40% कैश विड्थड्रॉल किया जा सकता है। एक बार यह कार्ड इशू करवाने के बाद बैंक में बैलेंस होने की चिंता नहीं होती। इस कार्ड का नेचर प्रीपेड कार्ड का होता है लेकिन यह क्रेडिट कार्ड की तरह से भी काम करता है। इस कार्ड से ऑनलाइन शॉपिंग करने से ढेरो सारे रिवॉर्ड पॉइंट्स जीते जा सकते है और कैशबैक कमाया जा सकता है।
Lazypay credit card से करें धमाकेदार शॉपिंग।
lazypay credit card को भारत की लीडिंग फाइनेंसियल कंपनी LazyPay द्वारा इशू किया जाता है जिसका टाई अप देश की जानी मानी 50 व्यावसायिक कंपनियों के साथ है।

देश की मुख्य व्यावसायिक ऑनलाइन कंपनियों जिसे ट्रेवल कंपनियों , OTT प्लेटफार्म , ऑनलाइन शॉपिंग , ऑनलाइन फ़ूड जैसे ऑनलाइन वेबसाइटों से शॉपिंग कर सकते है। कुछ ऐसी वेबसाइट हैं जिन पर भरपूर कैश बैक मिलता है जैसे जोमाटो , Dunzo , BookMyshow , Practo, Big Basket, Ixigo जैसे ब्रांडो पर ऑनलाइन शॉपिंग करने से रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलते हैं।
LazyCard को कैसे अप्लाई करें।
lazypay credit card को अप्लाई करना आसान है। यह क्रेडिट कार्ड कोई भी एम्प्लॉयड , सेल्फ एम्प्लॉयड , स्टूडेंट या बिजनेसमैन अप्लाई कर सकता है।
lazypay credit card को अप्लाई करने के लिए सबसे पहले lazypay app download करें। ऐप इनस्टॉल करने के बाद कुछ परमिशन देने के बाद इसे ओपन करें। अपने आधार कार्ड और मोबाइल नंबर से अपनी ऑनलाइन KYC कम्पलीट करें। मांगी गई सभी डिटेल्स भरने के बाद आपकी एप्लीकेशन कंपनी के पास रिव्यु के लिए भेजी जाएगी। आपके डाक्यूमेंट्स वेरीफाई होने के बाद आपका क्रेडिट कार्ड approve हो जायेगा।
Lazypay card का एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया।
lazypay credit card वर्चुअल और फिजिकल दोनों तरह का होता है। इस कार्ड को अप्लाई करने के लिए सबसे पहले कस्टमर की उम्र कम से 18 साल की होनी चाहिए।
कस्टमर भारत का नागरिक होना चाहिए।
कस्टमर को कोई न कोई कमाई का जरिये जरूर दिखाना चाहिए।
इस कार्ड को बनवाने के लिए पहले lazypay app पर lazypay account क्रिएट करना होगा।
कस्टमर के क्रेडिट स्कोर के आधार पर ही यह कार्ड इशू किया जाता है।
Lazypay credit card द्वारा दिए जाने वाले रिवॉर्ड एवं ऑफर्स।
lazypay card एक क्रेडिट कार्ड की बजाय प्रीपेड कार्ड है। लेकिन प्रीपेड कार्ड होने के साथ साथ कंपनी इस कार्ड पर अनेको कैशबैक और रिवॉर्ड पॉइंट्स देती है।
इस कार्ड के द्वारा की जानी वाली हर ट्रांजेक्शन पर कस्टमर को ढेर सारे रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलते है। इस कार्ड के साथ प्रीपेड कार्ड और क्रेडिट कार्ड दोनों के ऑफर्स मिलते है।
इस कार्ड पर मिलने वाले रिवार्ड्स पॉइंट्स को रीडीम किये जा सकते है।
इस कार्ड की हर ट्रांजेक्शन पर कैशबैक मिलता है।
इस कार्ड पर डिस्काउंट कूपन्स भी मिलते हैं।
इसके आलावा ट्रेवल्स और फ़ूड के लिए इस्तेमाल करने पर भी इस कार्ड पर फायदे मिलते हैं।
LazyCard पर मिलने वाले लाभ।
- LazyCard या lazypay credit card कोई भी अप्लाई कर सकता है। इसे अप्लाई करने के लिए अधिक बाधाएं नहीं होती।
- यह कार्ड VISA कार्ड होता है जिसे देश के किसी भी जगह पर ऑनलाइन या ऑफलाइन इस्तेमाल किया जा सकता है।
- lazypay credit card फिजिकल और डिजिटल दोनों तरह से इशू किया जाता है।
- इस कार्ड को अप्लाई करने के लिए ज्यादा डाक्यूमेंट्स देने की जरूरत नहीं पड़ती , केवल KYC के आधार पर ही यह कार्ड इशू किया जा सकता है।
- ऐप में sign up करने पर भी कैशबैक मिलता है और कार्ड द्वारा की जाने हर ट्रांजेक्शन पर भी कैशबैक मिलता है।
- Lazypay payment, lazypay credit card, lazypay to bank account, lazypay customer care ये सभी ऑप्शन ऐप द्वारा हैंडल किये जाते हैं।
- lazypay app को अपने मित्रो या जानकारों में रेफेर करने पर भी रिवॉर्ड पॉइंट मिलते हैं।
- lazypay card लाइफ टाइम फ्री होता है।
- कार्ड अप्लाई करने के लिए इनकम प्रूफ की जरूरत नहीं होती।
- यह कार्ड अप्लाई करने के बाद इंस्टेंट पर्सनल लोन मिल जाता है।
- इस ऐप से 10 हजार से लेकर 1 लाख तक इंस्टेंट पर्सनल लोन मिल जाता है।
- इस से 15% से 32% सालाना इंटरेस्ट रेट पर पर्सनल लोन मिलता है।
Lazypay card बिल कहाँ से मिलेगा।
Lazypay Card का बिल फिजिकल नहीं दिया जाता , इस कार्ड के बिल को प्राप्त करने के लिए आपको lazypay app में लॉगिन करना पड़ेगा। इस ऐप से ही आप lazypay account से सम्बंधित सभी फंक्शन और डिटेल्स प्राप्त कर सकते हैं। जिसमे क्रेडिट कार्ड का बिल , क्रेडिट कार्ड की लिमिट और कार्ड पर मिलने वाले रिवॉर्ड पॉइंट्स देखे जाते हैं।
lazypay app से ही बिल देय तारीख , पेमेंट , आने वाले ऑफर्स और रिवॉर्ड स्कीम को देखा जा सकता है।
Lazypay credit card पर कैश लिमिट क्या होती है।
Lazypay Credit Card की कैश लिमिट कार्ड की टोटल लिमिट पर निर्भर करती है। यह कार्ड 5 लाख रूपये तक बनाया जा सकता है। अगर कार्ड की लिमिट 5 लाख होती है तो कैश लिमिट 2 लाख रूपये तक हो सकती है। इस कार्ड पर कैश लिमिट 20% से 40% तक होती है।
Lazypay Credit Card अप्लाई करने की स्टेप by स्टेप गाइड
lazypay card अप्लाई करने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल में lazypay app इनस्टॉल कर लें।

मोबाइल में ऐप इनस्टॉल करने के बाद थोड़ा निचे स्क्रॉल करें और Claim Your Card पर क्लिक करें।

अगले पेज पर अपनी KYC कम्पलीट करें। अपना पैन कार्ड ऐड करे , अपनी सेल्फी अपलोड करें और अपनी लोकेशन डिटेल्स डालकर निचे Continue पर क्लिक करें।

अगले पेज पर आपका कार्ड क्रिएट हो जायेगा जिसे आप एक्टिवेट कर सकते हैं।

Enable Now पर क्लिक करते ही वर्चुअल कार्ड एक्टिवेट हो जायेगा। इसके बाद अपना फिजिकल कार्ड भी आर्डर कर सकते हैं।
Lazypay credit card charges क्या हैं।
अगर कोई कस्टमर आंशिक पुनर्भुगतान भी नहीं कर पाता है तो उससे तो लेट फीस चार्जेज लिया जाता है । अगर बिल डेट पर बिल नहीं भरा जाता तो बिल तारीख के बाद प्रति दिन 17.7 (inc. 18% GST) लिए जायेंगे । इसलिए यदि आपका बिल महीने की 3 तारीख को देय है, तो आपसे 4 तारीख से विलंब शुल्क लिया जाएगा और यदि आपकी बिल डेट 18 तारीख को है, तो आपसे महीने की 19 तारीख से शुल्क लिया जाएगा।
Lazypay credit card customer care number
Lazypay Customer Care 08069081111 है जिस पर आप 9 AM बजे से 9 PM. तक कॉल कर सकते हैं।