दोस्तों Money View एक नॉन बैंकिंग फाइनेंसियल कंपनी है जो मार्किट में पर्सनल लोन देती है और अब तो Money View Credit Card भी बनाने लग गई है। Money View पर्सोनल लोन और Money View app review के बारे में हम पिछली पोस्ट में विस्तार से लिख चुके हैं। अगर आप ने अभी तक इस पोस्ट को नहीं पढ़ा है तो लिंक पर क्लिक करके इस पोस्ट को पढ़ सकते हैं।
आज हम आपको money view credit card के बारे में विस्तार से बताने वाले हैं। यह क्रेडिट कैसे बनता है , इस क्रेडिट कार्ड के फायदे क्या है , फीचर्स क्या है ,चार्जेज क्या हैं , एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया क्या है और क्या यह कार्ड आपको बनवाना चाहिए या नहीं बनवाना चाहिए।
Money View Credit Card क्या है ?
दोस्तों जिसे हम money view credit card कहते हैं वह एक PPI यानी Prepaid Payment Instrument card है। यह कार्ड money view और SBM बैंक दोनों मिलकर बनाते हैं। Prepaid Payment Instrument कार्ड एक ऐसा कार्ड होता है जिसमे फाइनेंसियल कंपनी द्वारा या बैंक द्वारा अमाउंट लोड कर दी जाती है। यह अमाउंट उतनी ही लोड की जाती है जितनी कस्टमर की प्रोफाइल के अनुसार लिमिट निर्धारित की जाती है।
इस कार्ड को ऑनलाइन शॉपिंग करने या ऑफलाइन सामान खरीदने में इस्तेमाल किया जा सकता है। इस कार्ड पर Money View अपने कस्टमर्स को 40 दिन के लिए फ्री क्रेडिट देती है। इसलिए कोई भी कस्टमर जिसको यह कार्ड उपलब्ध है वह 40 दिन के लिए फ्री क्रेडिट का इस्तेमाल कर सकता है जिस पर उसे कोई इंटरेस्ट रेट नहीं देना पड़ता है।
Money View Credit Card के फायदे।
Money View Credit Card के अनेक फायदे होते है।
इसे ऑनलाइन शॉपिंग के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।
ऑनलाइन टिकट बुक करने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।
ऑनलाइन रिचार्ज करने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता यही।
ऑनलाइन बिल पेमेंट कर सकते हैं , ऑनलाइन बुक्स खरीद सकते हैं और बच्चो की स्कूल फीस ऑनलाइन भर सकते हैं।
इस कार्ड से इस्तेमाल राशि पर 40 दिन तक कोई इंटरेस्ट रेट नहीं लगता। यह फ्री क्रेडिट मिलता है।
Money View Credit Card के फीचर्स।
money view credit card डिजिटल और फिजिकल दोनों तरह से बनता है।
यह क्रेडिट कार्ड SBM बैंक द्वारा बनाया जाता है।
फिजिकल क्रेडिट कार्ड कस्टमर के एड्रेस पर डिलीवर किया जाता है।
फिजिकल क्रेडिट कार्ड के साथ कार्ड इस्तेमाल करने के लिए इंस्ट्रक्शन पेज दिया जाता है।
कार्ड चार्जेज डिटेल साथ में दी जाती हैं।
इस कार्ड से ऑनलाइन शॉपिंग के साथ साथ बैंक में कैश ट्रांसफर किया जाता है।
Money View Credit Card charges डिटेल्स हिंदी में।
दोस्तों यह कोई money view credit card नहीं है जिसे क्रेडिट कार्ड के नाम से बताया जा रहा है। इस कार्ड को PPI यानी प्रीपेड पेमेंट इंस्ट्रूमेंट कार्ड कहा जाता है जो SBM बैंक द्वारा इशू किया जाता है। प्रीपेड का मतलब होता है जो कस्टमर को लिमिट मिलती है वह कार्ड के अंदर लोड कर दी जाती है और Money View इस लिमिट को 40 दिन तक क्रेडिट फ्री दे रहा है लेकिन इसके बाद चार्जेज लगता है जो लगभग 2.30% मासिक से 4% मासिक हो सकते हैं। यह कंपनी नार्मल पर्सनल लोन पर 2.30% /महीना इंटरेस्ट चार्ज करती है जो लगभग 28% सालाना ब्याज दर होती है।

कार्ड रिप्लेसमेंट पर 250 रूपये लगते हैं।
कार्ड नॉन ट्रांजेक्शन पर कोई चार्जेज नहीं है।
कार्ड एक्टिवेशन पर कोई चार्जेज नहीं है।
रजिस्ट्रेशन कोड रइस्सुएन्स पर कोई चार्जेज नहीं है।
चार्ज स्लिप रिट्रीवल अर्जी पर कोई चार्जेज नहीं है।
Money View SBM Credit Card क्या होता है ?
दोस्तों money view personal loan करते वक्त पर्सनल लोन और प्लैटिनम कार्ड दोनों ऑप्शन स्क्रीन पर होते हैं। इन दोनों ऑप्शन में से कस्टमर को एक ऑप्शन चुनना पड़ता है। अगर कस्टमर प्लैटिनम कार्ड को चुनता है यह कार्ड Money View ऐप द्वारा ऑफर किया जाता है लेकिन असल में यह कार्ड SBM बैंक द्वारा बनाया जाता है जो एक PPI कार्ड होता है जिसमे फण्ड लोड किया जाता है तभी यह कार्ड काम करता है।
SBM एक इंटरनेशनल बैंक है जो कई देशो में काम करता है जिसकी शाखाएं मेडागास्कर , केनिया और भारत में हैं। यह कार्ड केवल भारत में ही काम करता है। अगर कोई कस्टमर इस कार्ड को भारत के बहार इस्तेमाल करने की कोशिश करता है तो यह काम नहीं करता।
PPI कार्ड केवल इंडियन लोकेशन के लिए ही लॉन्च किये गए हैं जो RBI द्वारा लांच किये गए हैं। इस प्रकार से Money View और SBM बैंक द्वारा बनाया जाने वाला यह कार्ड एक PPI कार्ड है।
Money View Credit Card एलिजिबिलिटी क्या है ?
money view credit card क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए पात्रता इस प्रकार से हैं।
आवेदनकर्ता भारत का नागरिक होना चाहिए।
आवेदनकर्ता के पास मोबाइल लिंक्ड आधार कार्ड होना चाहिए।
इस कार्ड को अप्लाई करने के लिए ऑनलाइन KYC कम्पलीट करवाना जरूर होता है।
यह कार्ड अप्लाई करने के लिए कस्टमर सैलरीड या सेल्फ एम्प्लॉयड होना चाहिए।
कस्टमर की मासिक आय 20 हजार होनी चाहिए।
कस्टमर का सिबिल स्कोर 650 या इससे ऊपर होना चाहिए।
Money View Credit Card पार्टनर
Money View फाइनेंसियल कंपनी के लगभग 11 लेंडिंग पार्टनर हैं जो इस कंपनी के कस्टमर्स को कर्जा देते हैं। लेंडिंग पार्टनर का मतलब होता है आर्थिक मदद देने वाले पार्टनर जो इस राशि पर ब्याज लेते है ये पार्टनर हैं DMI Finance, IDFC Bank, Fulltron India , आदित्य बिरला कैपिटल , CLIX, Whizdm Finance, Growth Source, Northern ARC, Westren CAP, Credit Saison India और Incred . इस सभी पार्टनरों के आलावा यह कंपनी SBM बैंक एक साथ मिलकर PPI कार्ड उपलब्ध कराती है।
Money View Credit Card कैसे अप्लाई करें।
money view credit card अप्लाई करने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल में Money View App इनस्टॉल करें जो गूगल प्ले स्टोर से इनस्टॉल की जा सकती है।

एप्लीकेशन को ओपन करने के बाद Get Started पर क्लिक करें।
अगले पेज पर यह ऐप आपके मोबाइल से कुछ परमिशन मांगेगी , Allow Access पर क्लिक करके इसे परमिशन दें।
अगले पेज पर अपनी ईमेल आई डी और मोबाइल नंबर डालकर Continue पर क्लिक करें।

अगली स्टेप में सैलरीड और सेल्फ एम्प्लॉयड दोनों में से एक ऑक्यूपेशन का ऑप्शन सेलेक्ट करें।

ऑक्यूपेशन सेलेक्ट करने के बाद मासिक आय डालें।
अगर आप सेल्फ एम्प्लॉयड हैं तो सालाना टर्नओवर डालें।

अपना बैंक सेलेक्ट करें।
अगर बैंक स्टेटमेंट उपलब्ध करा सकते हैं तो Bank Statement ऑप्शन पर Yes को टिक करें।
और निचे लोन लेने का उद्देश्य चुने।

अगली स्टेप में अपना जेंडर सेलेक्ट करें , अपना फर्स्ट नेम , लास्ट नेम जो पैन कार्ड में लिखा है , वह डालें।
अपनी जन्म तिथि डालें ,
अपना वर्तमान एड्रेस पिन कोड डालें ,

अपनी एजुकेशन सेलेक्ट करें ,
अपना पैन कार्ड नंबर डालें ,
टर्म एंड कंडीशन को सेलेक्ट करें और Continue पर क्लिक करें।
अगले पेज पर अपनी भाषा चुने और Save & Continue पर क्लिक करें।

अगले पेज पर आपके इनकम प्रूफ , आपके डाक्यूमेंट्स और एड्रेस एवं सिबिल स्कोर के आधार पर आपकी लोन लिमिट और कार्ड लिंट स्क्रीन पर आ जाएगी इस पेज पर निचे Choose Now बटन पर क्लिक करें।
अगले पेज पर Verify KYC Instantly पर क्लिक करके अपनी KYC कम्पलीट करें।

अगले पेज पर एक 4 डिजिट का शेयर कोड जेनरेट करें।
अगली स्टेप में अपना शेयर कोड स्क्रीन पर डालकर Continue पर क्लिक करें।

अगले स्टेप में आपकी वेरिफिकेशन सक्सेसफुल होने का मैसेज स्क्रीन पर आ जायेगा।
अगले पेज पर अपना पैन कार्ड और एक फोटो ग्राफ अपलोड करें।

अगले पेज पर अपने बैंक की डिटेल्स डालने जिसे आप इस ऐप के साथ कनेक्ट करना चाहते है। इस अकाउंट में ही आपका फण्ड ट्रांसफर किया जायेगा और इन्सटॉलमेंट भी इसी बैंक से कटेगी।
इस पेज पर बैंक सेलेक्ट करें , IFSC कोड भरें , अकाउंट नंबर भरें और निचे Verify Bank पर क्लिक करके बैंक वेरीफाई करें।

अगले पेज पर आपकी लाइन ऑफ़ क्रेडिट की लिमिट स्क्रीन पर आ जाएगी और उस पर इंटरेस्ट रेट क्या लगने वाला है वो भी दिखाई देगा। अपनी डिटेल्स चेक करने के बाद अपनी एप्लीकेशन submit करें।
इस प्रकार से आपकी एप्लीकेशन सबमिट हो जाएगी और यह सबमिट होने का मैसेज भी स्क्रीन पर आ जायेगा।
ये भी पढ़ें :-
HDFC Personal Loan Kaise Le
Navi Loan App Fake or Real
Vidyalakshmi Education Loan
Dhani App हिंदी में जानकारी
10 Best Personal Loan Apps
Moneytap Credit Line क्या है
Money View Credit Card कस्टमर केयर नंबर।
Money View का कस्टमर केयर नंबर 080 4569 2002 है।
SBM बैंक कस्टमर केयर नंबर।
SBM बैंक का कस्टमर केयर नंबर 1800 1033 817 है
1 thought on “Money View Credit Card | How to Apply for Money View Credit Card”