Paytm Hdfc Credit Card Features | Benefits | How to Apply in Hindi

Advertisements

दोस्तों जिस मोस्ट अवेटेड paytm hdfc credit card का इन्तजार था वो अब लांच हो गया है।  hdfc paytm credit card के तीन वर्जन लांच हुए हैं।  ये सभी क्रेडिट कार्ड अच्छे कैशबैक के साथ लांच हुए हैं लेकिन टर्म एंड कंडीशन जरूर साथ में है। 

ये क्रेडिट कार्ड क्या आपके लिए फिट बैठते हैं या नहीं इस बात का तो तभी लग पायेगा जब आप इस पोस्ट को अंत तक पड़ेंगे , क्योंकि आज हम इस पोस्ट में इन तीनो क्रेडिट कार्डो के फीचर्स , बेनिफिट्स , चार्जेज और टर्म्स एंड कंडीशन के बारे में लिखने वाले हैं।  इसलिए इन तीनो क्रेडिट कार्डो को अप्लाई करने से पहले एक बार इनका रिव्यु जरूर पढ़ लें चाहिए।

HDFC Paytm credit card क्या हैं।

दोस्तों HDFC और Paytm दोनों ने मिलकर अपने बिज़नेस को आगे बढ़ाने के लिए ये प्रोडक्ट लांच किये हैं।  इसका मुख्य उद्देश्य दोनों कंपनियों के कस्टमर्स को टेप करना है। 

paytm hdfc credit card

कम्पटीशन के इस दौर में अब अकेले अकेले मार्किट में उतरने के समय नहीं रहा है , और भी कई बैंक और कम्पनिया ऐसे प्रोडक्ट मार्किट में उतार रहे हैं जैसे Flipcart Axis Bank Credit Card और Amazon ICICI Credit Card इसके दो बड़े उदहारण हैं।  इसी प्रकार HDFC Bank और paytm कंपनी ने मिलकर कोलोब्रेशन में ये क्रेडिट कार्ड लांच किये हैं जो इन दोनों कंपनियों के कस्टमरों की भिन्न भिन्न जरूरतों को पूरा करते हैं।  

HDFC Bank Paytm credit card के फायदे।

जैसे ऊपर दी गई जानकारी में स्पष्ट बताया गया है की ये तीनो क्रेडिट कार्ड्स hdfc bank और paytm के कस्टमर्स को लाभ पहुँचाने के लिए लांच किये गए हैं।

इस कार्ड्स में कैशबैक ऑफर्स मिलते हैं।

Paytm mall से प्रोडक्ट खरीदने पर अच्छी खासी छूट मिलती है।

इन कार्डो के इस्तेमाल से Paytm पर रिचार्ज करने या यूटिलिटी बिल भरने पर भारी  छूट मिलती है।

मासिक और वार्षिक फीस ना के बराबर है।

जोइनिंग फीस भी कम है और कार्ड का कुछ इस्तेमाल करने पर फीस नहीं देनी पड़ती।

इन कार्डो से फ्यूल खरीदने पर 1% तक की छूट मिलती है।

एयरपोर्ट लाउन्ज में फ्री एंट्री कर सकते हैं और फ्री में रिफ्रेशमेंट कर सकते हैं।

इन कार्डो के जरिये मूवी टिकट खरीने पर भारी छूट मिलती है।

और भी कई लाभ इन कार्डो से मिल सकते हैं चलिए एक एक करके इन सभी कार्डो की फीचर्स के बारे में जानकारी देते हैं।

HDFC Paytm credit card कितने प्रकार के हैं।

दोस्तों hdfc paytm credit card अभी तक तीन प्रकार के हैं।  जिनके फीचर्स और बेनिफिट्स अलग अलग हैं।  इन तीनो कार्डो का नाम Paytm HDFC Bank Credit Card, Paytm HDFC Bank Select Credit Card और Paytm HDFC Bank Mobile Credit Card है।

Paytm HDFC Bank Credit Card – पहला क्रेडिट कार्ड

यह क्रेडिट कार्ड आम कस्टमर्स के लिए बनाया गया है।  इस क्रेडिट कार्ड में वो सभी फीचर्स हैं जो अन्य किसी भी क्रेडिट कार्ड में होते हैं।

Cash Back फीचर

इस कार्ड के द्वारा Paytm mall से प्रोडक्ट खरीदने पर या मूवी टिकट खरीदने पर या मिनी ऐप से प्रोडक्ट खरीदने पर 3 % तक का कैशबैक मिलता है।

ऊपर दी गई  केटेगरी को छोड़कर paytm की  अन्य केटेगरी से शॉपिंग करने पर भी 2 % का कैशबैक मिलता है।

इसके आलावा कहीं अन्य जगह से शॉपिंग करने पर भी 1% का कैशबैक मिलता है।

अन्य लाभ

50 दिन का फ्री क्रेडिट पीरियड मिलता है जो अन्य कार्डो पर भी मिलता है।

HDFC SmartPay के साथ रजिस्टर करके  यूटिलिटी बिल भरने की फ्री सुविधा मिलती है।

फ्यूल सरचार्ज पर 1% तक का डिस्काउंट मिलता है लेकिन फ्यूल 400 रूपये से ऊपर का होना चाहिए।

वेलकम बेनिफिट्स में 100 रूपये का कार्ड से खर्च करते ही paytm की प्रीमियम मेम्बरशिप मिल जाती है।

माइलस्टोन बेनिफिट में साल में 1200 रूपये तक का लाभ ले सकते हैं इसके लिए महीने में कम से कम 10 हजार रूपये का खर्च इस कार्ड से करना होगा।

अगर महीने में 5000 रूपये का खर्च इस कार्ड से करते हैं तो मासिक फीस से छुटकारा मिल सकता है जो की लगभग 50 रूपये महीना होती है।

इसके आलावा और भी छोटे मोठे कई बेनिफिट इस कार्ड पर मिलते है जैसे No Cost EMI और Low Cost EMI का फायदा भी इस कार्ड से मिलता है।

 Paytm HDFC Bank Credit Card चार्जेज

इस कार्ड पर कोई ख़ास चार्जेज नहीं लगाए गए हैं अभी तक बैंक की वेबसाइट पर केवल मासिक चार्जेज के बारे में लिखा गया है जो की मात्र लगभग 50 रूपये महीना होते है और वो भी अगर कस्टमर 5 हजार रूपये इस कार्ड से महीने में खर्च कर देता है तो , माफ़ हो जाते हैं।

Paytm HDFC Bank Select Credit Card – दूसरा क्रेडिट कार्ड

इस कार्ड में भी वो सभी बेनिफिट्स हैं जो पहले वाले क्रेडिट कार्ड में हैं बल्कि पहले वाले से कुछ अधिक बेनिफिट्स इस कार्ड में दिए गए हैं जो इस प्रकार से हैं।

कैशबैक बेनिफिट्स

जैसे पिछले कार्ड में paytm मॉल से शॉपिंग करने पर , मूवी टिकट खरीदने पर , मिनी ऐप से शॉपिंग करने 3% का कैशबैक मिलता था , लेकिन इस कार्ड पर 5% तक का कैशबैक मिलता है।

अन्य दोनों कैशबैक जैसे अन्य paytm शॉपिंग पर 2% और paytm से बहार शॉपिंग पर 1% तक का कैशबैक मिलता है।

अन्य लाभ

50 दिन का फ्री क्रेडिट पीरियड

4 अतिरित्क क्रेडिट कार्ड्स

यूटिलिटी बिल पेमेंट करने के फायदे जो की hdfc smarpay से कार्ड को लिंक करके किये जा सकते हैं।

जीरो कोस्ट  लायब्लिटी – यानी अगर आपका कार्ड गुम हो जाता है और 24 घंटे तक आप बैंक को सुचना दे देते हैं तो इसके बाद भी अगर कार्ड से को शॉपिंग होती है तो उसके लिए बैंक जिम्मेदार  होगा।

1 % तक की फ्यूल सरचार्ज पर छोट मिलती है।

वेलकम बेनिफिट में paytm अपनी प्रीमियम मेम्बरशिप देता है जिसके अनेक लाभ होते है।

माइलस्टोन बेनिफिट में तीन महीनो में 50000 रूपये खर्च करने पर 500 रूपये तक का गिफ्ट वाउचर मिलता है।

पहले तीन महीनो में 50000 रूपये खर्च करने पर सालाना या मासिक चार्जेज नहीं लिए जायेंगे।

कॉन्टैक्टलेस कार्ड की सुविधा मिलती है।

No Cost EMI और Low Cost EMI की सुविधा मिलती है।

लाउन्ज एक्सेस

इस कार्ड पर यह अतिरिक्त बेनिफिट्स है की कस्टमर को साल में 8 बार एयरपोर्ट लाउन्ज में एंट्री मुफ्त है जिससे वो लाउन्ज में रिफ्रेशमेंट ले सकता है।

चार्जेज और फीस

इस कार्ड पर भी कोई अतिरिक्त फीस और चार्जेज नहीं बताये गए हैं केवल मेमबरशिप फीस और सालाना या मासिक फीस ही दिखाई गई है।

मेमबरशिप फीस 1000  रूपये होती है।

सालाना फीस भी तभी ली जाएगी आगे कस्टमर पहले तीन महीनो में कार्ड को एक्टिवेट नहीं करता और कम से कम 60000 रुपए का खर्च नहीं करता।

Paytm HDFC Bank Mobile Credit Card – तीसरा क्रेडिट कार्ड

पहले दो क्रेडिट कार्ड में जो फीचर्स दिए गए हैं उनमे से लगभग 70% फीचर्स वही हैं।  लेकिन कुछ कैशबैक , फीस , चार्जेज और इस्तेमाल करने की लिमिट कम दी गई है जो इस प्रकार से हैं।

कैशबैक बेनिफिट्स

paytm mall  से से शॉपिंग करने पर , मूवी टिकट खरीदने पर , मिनी ऐप से शॉपिंग करने पर 2% तक का कैशबैक मिलता है।

paytm से अन्य शॉपिंग करने पर 1% तक का कैशबैक मिलता है।

और paytm से बहार शॉपिंग करने पर 0.5% तक का कैशबैक मिलता है।

अन्य लाभ

50 दिन का फ्री क्रेडिट पीरियड का लाभ मिलता है जो सभी क्रेडिट कार्डो पर मिलता है।

HDFC Smart Pay से कार्ड को रजिस्टर किया जा सकता है और hdfc बैंक की यूटिलिटी बिल पेमेंट की सर्विस का लाभ मिलता है।

जीरो कॉस्ट लायबिलिटी – अगर कस्टमर का क्रेडिट कार्ड गुम हो जाता है तो उसे 24 घंटे तक बैंक को इन्फॉर्म करना होता है इसके बाद अगर कार्ड इस इस्तेमाल होता है तो वह बैंक की जिम्मेवारी होती है।

मिलस्टोन बेनिफिट्स में कुछ ख़ास नहीं बताया गया है केवल लगातार 3 महीनो तक 10000 रूपये खर्च करने पर ये बेनिफिट्स अनलॉक किये जायेंगे।

हर महीने 2500 खर्च करने पर मासिक चार्जेज में छूट मिलती है जो लगभग 30 रूपये महीना होते हैं।

EMI ऑफर्स में No Cost EMI और Low Cost EMI का फायदा इस कार्ड से मिलता है।

फीस और चार्जेज

इस कार्ड पर कोई जोइनिंग फीस नहीं लगती है।

मासिक मेम्बरशिप फीस भी केवल लगभग 30 रूपये महीना होती है वो भी अगर कस्टमर 2500 रूपये महीना खर्च करता है तो ये मासिक फीस पर छूट मिल सकती है।

      HDFC bank paytm के तीनो कार्ड्स की तुलनात्मक टेबल

FeaturesPaytm HDFC Bank Credit CardSelect Credit CardMobile Credit Card
CashBack Benefits3% Paytm Mall, Movie and Mini App
2% Other Paytm Spend
1% Other Retail Shopping
5% Paytm Mall, Movie and Mini App
2% Other Paytm Spend
1% Other Retail Shopping
2% Paytm Mall, Movie and Mini App
2% Other Paytm Spend
1% Other Retail Shopping
Free credit period50 days 50 days 50 days
add-on cards Benefits4 complimentary add ons 4 complimentary add ons No
Utility Bill PaymentsYes, Credit Card with SmartPay Yes, Credit Card with SmartPay Yes, Credit Card with SmartPay
Zero cost liabilityNo Cost & Low cost EMI optionsNo Cost & Low cost EMI optionsNo Cost & Low cost EMI options
Lounge AccessNo8 Lounge Access in 1 YearNo
Fuel Surcharge WaiverYes, 1% Yes, 1% Yes, 1%
Welcome BenefitYes, Paytm First Membership  Yes, Paytm First Membership  Yes, Paytm First Membership 
Milestone BenefitYes, 1% Cash Back on every 10,000 spends every monthWorth 500 Gift Voucher on quarterly 50000 spendsSpend 10000 continue 3 month, milestone unlock
Renewal OfferNARenewal fees Waived, spend 1.5 lakh in 1 yearNA
Contactless PaymentYesYesYes
EMI OffersYesYesYes
Annual/ Monthly fees49+GST/Monthly-Waiver on 5000 spend monthlyYes/Annually29+GST/Monthly-Waiver on 2500 spend monthly
Membership FeesNo1000 / Waiver on 1.5 lakh spend annually No

Paytm HDFC credit card apply कैसे करें।

दोस्तों ये तीनो क्रेडिट कार्ड Paytm एप्लीकेशन पर ही अप्लाई किये जाते हैं।  अगर आपके पास पुराना paytm एप्लीकेशन है तो गूगल प्ले स्टोर से इसे एक बार अपडेट जरूर कर लें क्योंकि hdfc paytm क्रेडिट कार्ड के ऑफर्स अब paytm पर दिखाई देने लग गए हैं। 

जैसे आप यह एप्लीकेशन अपडेट करेंगे तो एप्लीकेशन के मेनू में “HDFC Credit Card Offer” जरूर नजर आएगा।  अगर आप Paytm में प्रीमियम मेंबर हैं तो आप इसे अवश्य अप्लाई कर सकते हैं।  इस ऑप्शन को खोलकर अपनी डिटेल डालें इसके बाद Paytm एप्लीकेशन आपके क्रेडिट स्कोर और आपकी इनकम के आधार पर ही ये कार्ड को अप्लाई करने का ऑप्शन देगा।

HDFC Paytm credit card के लिए मेरा मत

दोस्तों HDFC Bank और Paytm कंपनी दोनों देश की अग्रणी फाइनेंसियल बैंक और कंपनी हैं।  दोनों अपने कस्टमर्स के लिए नई नई योजनाए लेकर आते रहते हैं जैसे HDFC Personal Loan, HDFC Zero Balance Account, HDFC SmartBuy और HDFC Home Loan . ऊपर दिए गए hdfc paytm credit card review में कुछ बाते स्पष्ट नहीं हैं जो HDFC की वेबसाइट पर भी नहीं हैं जो की हर क्रेडिट कार्ड पर लगती हैं जैसे क्रेडिट कार्ड फाइनेंस चार्जेज क्या हैं , कार्ड की पेमेंट लेट होने पर क्या चार्जेज लगेंगे , फॉरेन करेंसी एक्सचेंज मान्य है या नहीं अगर मान्य है तो उसके चार्जेज क्या रहेंगे।  क्या इस कार्ड से कोई कैश विड्थड्रॉल भी मान्य है नहीं।  उम्मीद है ये सभी बाते भी बैंक और paytm इन कार्डो की डिटेल में जरूर  शामिल करेंगे।

दोस्तों जब से नेट बैंकिंग या ऑनलाइन बैंकिंग शुरू हुई है तब से क्रेडिट कार्ड आज हर व्यक्ति की जरूरत बन गई है।  लेकिन कौन सा क्रेडिट कार्ड किसके लिए सही है यह खुद कस्टमर को ही चुनना पड़ेगा क्योंकि एक क्रेडिट कार्ड सभी लोगो के लिए सही नहीं हो सकता।  इसलिए अगर आप जहाज से यात्रा करते हैं तो Paytm HDFC Bank Select Credit Card  को चुन सकते हैं क्योंकि इसमें और भी कई ने सुविधाएँ दी गई हैं। जैसे इस कार्ड पर 30 लाख रूपये तक का एक्सीडेंटल इन्शुरन्स भी मिलता है।

Spread the love

4 thoughts on “Paytm Hdfc Credit Card Features | Benefits | How to Apply in Hindi”

Leave a Comment

Advertisements