PNB Corporate Net Banking Registration | Transaction Process

Advertisements

PNB एक राष्ट्रीय बैंक है जो हर तरह की सुविधा देता है जैसे PNB corporate net banking, PNB Retail Net Banking , Home Loan , Personal Loan, e Mudra loan  और अनेक तरह के अकाउंट खोलने की सुविधा देता हैं जिनमे से PNB  zero balance account भी एक है। अगर आपके पास भी PNB कॉर्पोरेट अकाउंट है तो आप अपना PNB corporate नेट बैंकिंग जरूर एक्टिवेट कर लीजिये।  इससे आप अनेक काम अपने ऑफिस में बैठे ही निपटा सकते हैं।

PNB Corporate Net Banking एप्लीकेशन  मिलने वाले फीचर्स

  1. कॉर्पोरेट अकाउंट समरी देख सकते हैं।
  2. अकाउंट स्टेटमेंट देख सकते हैं और डाउनलोड कर सकते हैं।
  3. टोटल लिंक्ड एवं ऑपरेटिव अकाउंट देख सकते हैं।
  4. एकाउंट्स में डिपॉजिट कर सकते हैं।
  5. लोन अकाउंट की डिटेल कॉर्पोरेट नेट बैंकिंग के साथ लिंक हो जाती है।
  6. अपनी डिपॉजिट और withdrawal लिमिट सेट कर सकते हैं।
  7. किसी भी बेनेफिशरी को ऐड कर सकते हैं , अप्प्रूव कर सकते हैं या डिलीट कर सकते हैं।
  8. कोई भी सर्विस रिक्वेस्ट दे सकते हैं या स्टेटस देख सकते हैं।
  9. नई चैकबुक रिक्वेस्ट दे सकते हैं। 
  10. GSTIN रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
  11. चेक पेमेंट को स्टॉप कर सकते हैं।
  12. इनकम टैक्स ई फाइलिंग कर सकते हैं।
  13. कोई भी कंप्लेंट डाल सकते हैं।
  14. कंप्लेंट का स्टेटस चेक कर सकते हैं।
  15. कंप्लेंट या रिक्वेस्ट की हिस्ट्री देख सकते हैं।
  16. पर्सनल सेटिंग में लॉगिन पासवर्ड बदल सकते हैं।
  17. अपनी पर्सनल डिटेल्स देख सकते हैं।
  18. अपना बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर देख सकते हैं।
  19. ट्रेड फाइनेंस ऑप्शन में लेटर और क्रेडिट जनरेट कर सकते हैं।
  20. बिल भर सकते हैं , कलेक्शन देख सकते हैं और फाइनेंसियल सर्विसेज को एक्सेस कर सकते हैं।
  21. कॉर्पोरेट एडमिन में अपनी कांटेक्ट डिटेल्स अपडेट कर सकते हैं।
  22. अपने बेनेफिशरी सेट कर सकते हैं।
  23. RTGS/NEFT की लिमिट सेट कर सकते हैं।
  24. ट्रांजेक्शन लिमिट को अप्प्रूव कर सकते हैं।

PNB Corporate Net Banking नया रजिस्ट्रेशन कैसे करें।

PNB Corporate Net Banking login करने के लिए या रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले PNB की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें।

या गूगल सर्च बॉक्स में PNB लिखकर सर्च करें।

PNB Corporate Net Banking

PNB की ऑफिसियल वेबसाइट पर पहुँचने के बाद दाई तरफ Corporate Internet Banking पर क्लिक करें।

अगले पेज पर आपका pnbnetbanking corporate का लॉगिन पेज खुल जायेगा।

pnbnetbanking corporate

इस पेज पर आपको अपनी कॉर्पोरेट लॉगिन आई डी और यूजर आई डी और टेम्परेरी पासवर्ड एंटर करना है।

जब भी आप पंजाब नेशनल बैंक में अपना कॉर्पोरेट अकाउंट खुलवाते हैं तो वेलकम किट पर आपका कॉर्पोरेट नेट बैंकिंग यूजर आई डी , लॉगिन आई डी और पासवर्ड लिखा होता है।

अपनी वेलकम किट से यूजर आई डी और लॉगिन आई डी  पेज पर डालकर Continue पर क्लिक करें।

अगली स्टेप में अपना किट पर लिखा पासवर्ड भी डालें , अपनी भाषा का चुनाव करें और  Login पर क्लिक करें।

अगले पर पर टर्म एंड कंडीशंस को एक्सेप्ट करें , इसे एक्सेप्ट करते ही आपके मोबाइल पर एक OTP भेजा जायेगा , OTP स्क्रीन पर डालकर continue पर क्लिक करें।

pnb net banking corporate banking

अगले पेज पर आपको अपने सिक्योरिटी क्वेस्चन सेलेक्ट करने हैं।  यहाँ पर टोटल 50 प्रश्न दिए जाते हैं जिनमे से 7 प्रश्नो को चुनना है और उनका जवाब लिखना है। 

जब कभी भी आप आई डी और पासवर्ड को रिसेट करेंगे तो पोर्टल ये प्रश्नो के उत्तर पूछ सकता है।

PNB Corporate Net Banking

सातो प्रश्नो के उत्तर देने के बाद निचे Register पर क्लिक करें।

अगले पेज पर Phrase में चार पांच शब्दों की एक लाइन लिखे जो याद रहे और ड्राप डाउन से एक इमेज सेलेक्ट करें जो याद रहे।

दोनों को सेलेक्ट करने के बाद continue पर क्लिक करें।

PNB Corporate Net Banking

अगले पेज पर नया पासवर्ड सेट करने का ऑप्शन आ जायेगा , यहाँ पहले अपना पुराना पासवर्ड डालने और फिर नया पासवर्ड दो बार डालें और OK पर क्लिक करें।

Ok पर क्लिक करते है आप pnb corporate net banking डैशबोर्ड में पहुँच जायेंगे।

इस प्रकार से pnb net banking registration corporate की प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी। 

Punjab National Bank Corporate Net Banking के लिए ट्रांजेक्शन यूजर कैसे सेट करें।

दोस्तों जब भी आप कॉर्पोरेट नेट बैंकिंग में ट्रांजेक्शन करेंगे तो आपको ट्रांजेक्शन यूजर आई डी और पासवर्ड की जरूरत पड़ेगी।

ट्रांजेक्शन यूजर आई डी – पासवर्ड और लॉगिन यूजर आई डी पासवर्ड दोनों अलग अलग होते हैं।

ट्रांजेक्शन यूजर आई डी पासवर्ड से करने के लिए सबसे पहले अपनी लॉगिन आई डी और पासवर्ड से pnb online banking corporate login करें।

उसके बाद डैशबोर्ड में Corp Admin पर क्लिक करें।

pnb corporate net banking login

 Corp Admin  के बाद निचे User Maintenance पर क्लिक करें।

अगले पेज पर Create New User पर क्लिक करें।

PNB Corporate Net Banking

अगले पेज पर Corporate यूजर क्रिएट करने का ऑप्शन  खुल जायेगा।

सबसे पहले यूजर का फर्स्ट नेम , मिडिल नेम , लास्ट नेम डालें।

PNB Corporate Net Banking

User Profile में CUser  को सेलेक्ट करें। CUSER प्रोफाइल को ही ट्रांजेक्शन करने के राइट्स होते हैं।

अगर केवल ट्रांजेक्शन के देखने के राइट्स देने हैं तो केवल CVIEW को ही सेलेक्ट करें।

pnb corporate net banking login

इसके बाद निचे कस्टमर आई डी एक्सेस में फुल एक्सेस या लिमिटेड एक्सेस भी दे सकते हैं।

ऐसे ही डिवीज़न एक्सेस में भी फुल या लिमिटेड एक्सेस दे सकते हैं।

निचे एड्रेस डिटेल्स भरें , फ़ोन नंबर भरें , सभी डिटेल्स भरने के बाद Continue पर क्लिक करें।

Continue पर क्लिक करते ही आपके मोबाइल पर एक OTP भेजा जायेगा

OTP स्क्रीन पर डालें और Submit करें।

इस प्रकार से आपका ट्रांजेक्शन यूजर आई डी सक्सेसफुल रजिस्टर हो गया है। 

Pnbnetbanking Corporate में ट्रांजेक्शन यूजर पासवर्ड कैसे सेट करें।

ट्रांजेक्शन पासवर्ड से करने के लिए पहले ट्रांजेक्शन यूजर क्रिएट करना होता है , उसके बाद ही आप उस यूजर के लिए पासवर्ड सेट कर सकते हैं।

ट्रांजेक्शन यूजर पासवर्ड सेट करने के लिए भी आपको सबसे पहले अपने PNB नेट बैंकिंग में लॉगिन करें।

Crop Admin के निचे User Maintenance पर क्लिक करें।

आपके द्वारा बनाया गया यूजर निचे लिस्ट में आ जायेगा , इस यूजर को आप कभी भी कोई राइट्स दे सकते हैं , डिलीट कर सकते हैं या पासवर्ड सेट कर सकते हैं।

pnbnetbanking corporate

यूजर आई डी का पासवर्ड सेट करने के लिए सबसे पहले यूजर आई डी को सेलेक्ट करें और उसके बाद निचे Set Password के बटन पर क्लिक करें।

 अगले पेज पर आपको नई यूजर आई डी के लिए लॉगिन पासवर्ड और ट्रांजेक्शन पासवर्ड दोनों बनाने हैं।

सबसे पहले एक लॉगिन पासवर्ड क्रिएट करे और इसे दोबारा से डालकर कन्फर्म करें।

pnbnetbanking corporate

अगली स्टेप में ऐसे ही ट्रांजेक्शन पासवर्ड क्रिएट करें और इसे दोबारा से डालकर कन्फर्म करें।

आपके मोबाइल पर एक OTP भेजा जायेगा OTP डालकर इसे सबमिट करें।

इस प्रकार से आपका ट्रांजेक्शन पासवर्ड सेट हो जायेगा।

Spread the love

2 thoughts on “PNB Corporate Net Banking Registration | Transaction Process”

Leave a Comment

Advertisements