PNB Net Banking : अगर आप यह पोस्ट पढ़ रहे हैं तो हो सकता है आपके पास PNB का सेविंग , करंट या कॉर्पोरेट अकाउंट है या खुलवाने की सोच रहे हैं। अगर आपके पास PNB बैंक अकाउंट है तो आप PNB Net Banking का इस्तेमाल करके अपने बैंकिंग सम्बंधित कार्यो को आसान कर सकते हैं और अपने मोबाइल से ही आधे से अधिक कार्यो को निपटा सकते है जिसे करने के लिए आपको बैंक में जाने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी।

जी हाँ दोस्तों PNB ने भी अन्य बैंको जैसे SBI Net Banking, Axis Net Banking, ICICI Net Banking और HDFC Net Banking की तरह PNB Internet Banking शुरू की हुई है। आज हम अपने इस लेख में PNP Net Banking के बारे में जैसे रजिस्ट्रेशन कैसे करना है , लॉगिन कैसे करना है और कौन कौन इसका लाभ ले सकते हैं , ये सभी जानकारियां देने वाले हैं।ये सभी जानकारियां देने से पहले थोड़ा PNB के बारे में जान लेते हैं।
Punjab National Bank के बारे में
दोस्तों पंजाब नेशनल बैंक जिसे PNB भी कहा जाता है , यह भारत का एक जाना माना राष्ट्रीय बैंक है। यह बैंक आजादी से पहले से बैंकिंग सेक्टर में है और वर्तमान समय में बिज़नेस के मामले में भारत में दुसरे नंबर पर रैंक करता है।
PNB भी अन्य बैंको की तरह अपने कस्टमर्स के लिए कई तरह के प्रोडक्ट तैयार करता रहता है जैसे सेविंग बैंक अकाउंट , करंट बैंक अकाउंट , कॉर्पोरेट लोन , पर्सनल लोन , PNB सहयोग लोन , डिपाजिट अकाउंट और क्रेडिट कार्ड इत्यादि। PNB प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में और भी कई तरह के प्रोडक्ट हैं जिन्हे आप PNB की ऑफिसियल वेबसाइट या बैंक की ब्रांच में विजिट करके भी पता कर सकते हैं।
आज हम PNB के प्रोडक्ट पोर्टफोलियो के बारे में कम बात करेंगे लेकिन हमारा पूरा फोकस punjab national bank net banking पर रहेगा और इसके बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं।
PNB Net Banking के लिए कैसे रजिस्टर करें हिंदी में जानकारी
दोस्तों pnb net banking के लिए रजिस्टर करने के लिए आपके पास PNB का सेविंग या कॉर्पोरेट अकाउंट होना जरूरी है।
सबसे पहले netpnb की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें या गूगल पर pnb net banking लिखकर सर्च करें।
दाई तरफ कोने में दो ऑप्शन दिखाई देंगे “Retail Internet Banking” और Corporate Internet Banking” दोनों में से एक को चुने और क्लिक करें।

ध्यान रहे अगर आपके पास सेविंग अकाउंट , पर्सनल अकाउंट , जॉइंट अकाउंट है तो “Retail Internet Banking” पर ही क्लिक करें।
अगले पेज पर नए यूजर रजिस्ट्रेशन के लिए “Login ” के निचे “New User ” के लिंक पर क्लिक करें।

अगर आपके पास यूजर आई डी नहीं है तो “Know Your User ID” के लिंक पर क्लिक करें।
दुसरे लिंक पर क्लिक करने के बाद आप अगले पेज पर रीडायरेक्ट हो जायेंगे।
यहाँ पर अपना अकाउंट नंबर , अपनी जन्म तारीख या पैन कार्ड डालकर “verify” बटन पर क्लिक करें।
आपके मोबाइल पर एक OTP आएगा यह OTP स्क्रीन पर डाले और वेरीफाई करें।
इस प्रकार आप अपनी यूजर आई डी जान सकते हैं।
आपकी यूजर आई डी आपकी पासबुक पर भी लिखी होती है।
अब नए यूजर रजिस्ट्रेशन के बारे में बात करते हैं।
दोबारा से उसी पेज पर जाए और “New User ” पर क्लिक करें।
अपना अकाउंट नंबर डालें और रजिस्ट्रेशन टाइप में “Register For Internet Banking” को सेलेक्ट करें।
“Verify” के बटन पर क्लिक करें।
एक OTP आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर आएगा। इस OTP को स्क्रीन पर डाले और “Continue ” के बटन पर क्लिक करें।
अब अपना PNB के डेबिट कार्ड की डिटेल डालें और ATM की पिन डालें।
अगली स्टेप में आपको पासवर्ड सेट करना का ऑप्शन मिल जायेगा। आप यहाँ पर दो तरह के पासवर्ड सेट कर सकते हैं एक लॉगिन पासवर्ड और दूसरा ट्रांजेक्शन पासवर्ड। ध्यान रहे लॉगिन और ट्रांजेक्शन पासवर्ड दोनों अलग अलग रखने हैं।
अंत में टर्म्स एवं कंडीशन को स्वीकार करें और “Complete Registration” पर क्लिक करें।
Net Banking रजिस्ट्रेशन के सक्सेस मैसेज आपकी स्क्रीन पर डिस्प्ले हो जायेगा।
PNB Internet Banking लॉगिन करने का प्रोसेस
PNB Internet Banking लॉगिन करने के लिए सबसे पहले आपके पास नेट बैंकिंग आई डी और पासवर्ड का होना जरूरी है अगर अभी तक आपने अपना नेट बैंकिंग का आई डी और पासवर्ड नहीं बनाया है तो ऊपर दिए गए प्रोसेस को पढ़कर सबसे पहले आपने आई डी और पासवर्ड जरूर बना लें।
सबसे पहले पंजाब नेशनल बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें।
अपना यूजर आई डी डालें और continue पर क्लिक करें।
आपने नेट बैंकिंग रजिस्टर करते वक्त जो लॉगिन पासवर्ड सेट किया था वो पासवर्ड डालने और निचे “Login ” के बटन पर क्लिक करें।
एक OTP आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आएगा , OTP डालकर सबमिट करें।
इस प्रकार से आप PNB Internet Banking में लॉगिन हो जायेंगे।
पहली बार लॉगिन करते वक्त आपसे सिक्योरिटी करने से 7 प्रश्नो के उत्तर पूछे जायेंगे जिन्हे आप 50 प्रश्नो के सेट से चुन सकते हैं। भविष्य में कभी भी आपकी डिटेल वेरीफाई करने के लिए इन 7 प्रश्नो में से किसी भी एक प्रश्न का उत्तर पूछा जा सकता है। इसलिए उत्तर हमेशा याद रहने वाला ही रखा जाना चाहिए ताकि जब जरूरत पड़े तो आप आराम से उत्तर डाल सकें।
इस प्रकार से आप PNB Net Banking के लिए लॉगिन कर पाएंगे।
PNB Internet Banking पोर्टल के अंतर्गत मिलने वाली सुविधाएँ हिंदी में।
इस ऑनलाइन पोर्टल पर आप कोई भी FD अकाउंट , रेकरिंग अकाउंट या पब्लिक प्रोविडेंट फण्ड अकाउंट ऑनलाइन खोल सकते हैं।
किसी भी तरह का बिल जैसे बिजली का बिल , टेलीफोन का बिल , क्रेडिट कार्ड का बिल या DTH का बिल ऑनलाइन भर सकते हैं।
म्यूच्यूअल फण्ड में ऑनलाइन इन्वेस्ट कर सकते हैं।
ऑनलाइन घर बैठे ही अपने अकाउंट का बैलेंस चेक कर सकते हैं।
अपने मोबाइल से कहीं भी किसी को भी ऑनलाइन पेमेंट ट्रांसफर कर सकते हैं।
कोई भी RTGS या NEFT ऑनलाइन कर सकते हैं।
अपने चेक बुक के लिए ऑनलाइन रिक्वेस्ट डाल सकते हैं। किसी भी issued चेक का स्टेटस देख सकते हैं या ऑनलाइन ही किसी चेक की पेमेंट रोक सकते हैं।
नए क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
किसी भी तरह के पर्सनल लोन या होम लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
अपने क्रेडिट कार्ड की लिमिट को कम या ज्यादा कर सकते हैं।
रिवार्ड पॉइंट्स को रीडीम कर सकते हैं।
PNB Internet Banking फण्ड ट्रांसफर कैसे करें हिंदी में।
सबसे पहले अपनी नेट बैंकिंग आई डी और पासवर्ड से PNB पोर्टल पर लॉगिन करें।
PNB की इस ऑनलाइन ट्रांसफर सुविधा से आप अपने PNB अकाउंट में , किसी दुसरे के PNB अकाउंट में या अन्य बैंक के अकाउंट में पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं।
अगले स्टेप में पैसा ट्रांसफर करने के लिए बेनेफिसरी ऐड करें।
बेनेफिसरी ऐड करने के लिए जिस अकाउंट में पैसा ट्रांसफर करना है उसका अकाउंट नंबर , बैंक का नाम और बैंक का IFSC कोड और अकाउंट ओनर का नाम ऐड करना है।
बेनेफिसरी ऐड होने के बाद जिस अकाउंट में पैसा ट्रांसफर करना है उस अकाउंट को सेलेक्ट करें और ट्रांसफर अमाउंट को लिखें।
पैसे ट्रांसफर करने की तारीख स्वत् उसी दिन की होगी लेकिन अगर आप इस पेमेंट को भविष्य में करना चाहते हैं तो भविष्य की तारीख को सेलेक्ट करें।
आप बार बार करने वाली पेमेंट को भी सेट कर सकते हैं जैसे महीने में की जाने वाली , हफ्ते में की जाने वाली या साल में की जाने वाली पेमेंट को भी सेट कर सकते हैं।
“Continue ” पर क्लिक करते ही आपके द्वारा की जाने वाली ट्रांजेक्शन की डिटेल स्क्रीन पर खुल जाएगी , यहाँ से आप इस डिटेल्स को वेरीफाई कर सकते हैं।
पूरी डिटेल्स चेक करने के बाद अंत में पेमेंट करने के लिए “Submit” बटन पर क्लिक करने। इस प्रकार से आपकी ट्रांजेक्शन कम्पलीट हो जाएगी।
PNB Net Banking Charges
NEFT Transfer Charges
Amount | Charges |
10000 से निचे | 2 रूपये + GST |
10000 और 1 लाख के बीच में | 4 रूपये + GST |
1 लाख और 2 लाख के बीच में | 12 रूपये + GST |
2 लाख से ऊपर | 20 रूपये + GST |
IMPS Charges
Amount | Charges |
50000 रूपये तक प्रतिदिन | 5 रूपये + GST |
RTGS Charges
Amount | Charges |
2 लाख से 5 लाख तक | 20 रूपये + GST |
5 लाख से ऊपर | 40 रूपये + GST |
NEFT problem: The slot where beneficiary details are to be mentioned is not displayed.