दोस्तों क्या आपको पता है की अब भारतीय पोस्ट ऑफिस भी अपना बैंक चला रहा है और अपने कस्टमर्स को post office zero balance account खोलने की सुविधा भी दे रहा है। अब पोस्ट ऑफिस भी किसी अन्य बैंक से पीछे नहीं है बल्कि वो सभी ऑनलाइन या ऑफलाइन सुविधाएँ दे रहा है जो कोई भी सरकारी और प्राइवेट बैंक दे रहा है। अब तो डिजिटल इंडिया मुहीम में post office zero balance account opening online सुविधा भी मिल रही है। आप अपना पोस्ट ऑफिस का अकाउंट ऑनलाइन खुलवा सकते हैं।

पोस्ट ऑफिस बैंक का पायलेट पोरजेक्ट जनवरी 2017 में शुरू हुआ था लेकिन वर्ष 2018 – 2019 में पूरे देश में पोस्ट ऑफिस बैंको को शुरू कर दिया गया था। यह एक पूरी तरह से सरकारी बैंक है जो भारत सरकार द्वारा शुरू किया गया है। देश में लगभग 1 लाख 55 हजार पोस्ट ऑफिस शाखाएं हैं और सभी शाखाओ पर यह बैंक की सुविधा उपलब्ध है।
जीरो बैलेंस अकाउंट जिसे प्रधान मंत्री जन धन योजना अकाउंट कहा जाता है , को अब सभी सरकारी या प्राइवेट बैंक खोल रहे हैं। जैसे SBI Zero Balance Account, PNB Zero Balance Account, Bank of Baroda Zero Balance Account , Canara Bank Zero Balance Account, Axis Bank Zero Balance Account या HDFC Bank Zero Balance Account इत्यादि। अगर आपको किसी भी बैंक के जीरो बैलेंस अकाउंट की जानकारी चाहिए तो उसके लिंक पर क्लिक करके जानकारी ले सकते हैं। सबसे पहले ippb zero balance account फीचर्स , लाभ, टर्म्स एवं कंडीशंस और इसे खुलवाने के तरीको के बारे में बात करते हैं।
Post Office Zero Balance Account के प्रकार
दोस्तों पोस्ट ऑफिस दो तरह से जीरो बैलेंस अकाउंट खोल रहा है। पहला अकाउंट ऑफलाइन खोला जा सकता है जिसे बेसिक सेविंग डिपॉजिट अकाउंट कहा जाता है और इसे प्रधान मंत्री जन धन अकाउंट भी कहा जाता है। दूसरा अकाउंट ऑनलाइन खोला जाता है जसे पोस्ट ऑफिस डिजिटल सेविंग अकाउंट कहा होता है।
यह अकाउंट ऑनलाइन दो तरीको से खोला जा सकता है जैसे पोस्ट ऑफिस के टोलफ्री नंबर पर कॉल करके अपने डाक्यूमेंट्स भेजे जाते हैं और दूसरा अपने मोबाइल में पोस्ट ऑफिस की ऐप इनस्टॉल करके भी post office zero balance account opening online प्रोसेस किया जा सकता हैं। आज अपने इस लेख में हम दोनों जीरो बैलेंस खातों के बारे में बताएँगे और ऑनलाइन अकाउंट कैसे खुलवाया जा सकता है उसके बारे में भी बताएँगे।
Post Office Zero Balance Account के फीचर्स हिंदी में ।
Post office zero balance account खोलें के एप्लिकेंट की उम्र 18 साल से ऊपर होनी चाहिए।
शुरू में KYC डाक्यूमेंट्स के बगैर अकाउंट खोला जा सकता है लेकिन अगले 1 साल के अंदर KYC कम्पलीट करवाना जरूरी है।
KYC किसी भी पोस्ट ऑफिस में विजिट करके या किसी पोस्टमैन की सहयता से कम्पलीट की जा सकती है।
KYC कम्पलीट होने के बाद ही या अकाउंट साधारण सेविंग अकाउंट में कन्वर्ट होता है और अगर KYC कम्पलीट नहीं होती है तो अकाउंट बंद हो सकता है।
इस अकाउंट में साल में मैक्सिमम 2 लाख रूपये तक जमा करवा सकते हैं।
अगर 12 महीनो में KYC कम्पलीट नहीं होती है तो यह अकाउंट बंद कर दिया जाता है।
KYC कम्पलीट होने के बाद ही यह डिजिटल अकाउंट पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट में कन्वर्ट होता है।
यह जीरो बैलेंस अकाउंट होता है।
इस अकाउंट में बैलेंस न होने पर कोई मिनिमम बैलेंस के चार्जेज नहीं लगते।
डिजिटल अकाउंट खोलने के लिए आपके पास आधार कार्ड होना जरूरी है।
Post Office Zero Balance Account Benefits हिंदी में।
- दोस्तों पोस्ट ऑफिस जीरो बैलेंस अकाउंट बेसिक सेविंग डिपॉजिट अकाउंट या डिजिटल अकाउंट दोनों होते हैं। Post office zero balance account benefits भी किसी अन्य सेविंग अकाउंट बेनिफिट्स से कम नहीं हैं। ये अकाउंट भी वो सभी सुविधाएँ देता है जो अन्य कोई भी सेविंग अकाउंट देता है।
- सबसे पहला फायदा यही है की यह एक जीरो बैलेंस अकाउंट है जिस पर कोई मिनिमम बैलेंस चार्जेज नहीं लगते।
- इस अकाउंट को खुलवाते वक्त आपको कोई कैश जमा करवाने की जरूरत नहीं पड़ती।
- इस अकाउंट के साथ एक फ्री डेबिट कार्ड मिलता है।
- इस अकाउंट के साथ नेट बैंकिंग , मोबाइल बैंकिंग और ऑनलाइन बैंकिंग जैसे सभी सुविधाएँ मिलती है।
- कोई भी इंस्टेंट फण्ड ट्रांसफर IMPS की सुविधा मिलती है।
- SMS के द्वारा मिनी स्टेटमेंट देख सकते हैं।
- फ्री मंथली इ स्टेटमेंट मिलती है।
- अकाउंट खुलवाते वक्त KYC भी जमा करवाने की जरूरत नहीं पड़ती।
- कोई भी ऑनलाइन बिल भर सकते हैं या रिचार्ज कर सकते हैं।
- कोई भी लाइफ इन्सुरेंस , जेनरल इन्सुरेंस या हेल्थ इन्सुरेंस की क़िस्त ऑनलाइन भर सकते हैं।
- इस अकाउंट में 2 लाख रुपयों तक का लेन देन कर सकते हैं।
- इस अकाउंट में जमा कैश पर अन्य सेविंग अकाउंट की तरह ब्याज मिलता है।
ऐसे खुलवाएं ippb zero balance account
दोस्तों भारतीय पोस्ट ऑफिस जीरो बैलेंस अकाउंट को ऑफलाइन या ऑनलाइन दोनों तरीको से खुलवाया जा सकता है। अगर आप ऑफलाइन खुलवाना चाहते हैं तो अपना आधार कार्ड , पैन कार्ड और फोटोग्राफ लेकर किसी भी पोस्ट ऑफिस में विजिट करें। पोस्ट ऑफिस के अधिकारी आपके डॉक्यूमेंट लेकर एक एप्लीकेशन फॉर्म फील करवाएंगे और आपका Post office zero balance account खोल देंगे।
अगर आप Post office zero balance account ऑनलाइन अपने लैपटॉप से खुलवाना चाहते हैं तो सबसे पहले अपने कंप्यूटर या मोबाइल के ब्राउज़र पर पोस्ट ऑफिस की वेबसाइट खोल ले।
होम पेज पर बाई तरह Products के लिंक पर क्लिक करें।
Products के लिंक के निचे Savings Account पर क्लिक करें।
Savings Account के निचे Digital Saving Account पर क्लिक करें।
Digital Saving Account पर क्लिक करने के बाद डिजिटल सेविंग अकाउंट की डिटेल खुल जाएगी।
सबसे पहले इस अकाउंट की डिटेल्स ध्यान से पड़ें उसके बाद बाई तरह की टोल फ्री नंबर दिया गया है 155299 , इस टोल फ्री नंबर पर कॉल करके बताएं की आपको डिजिटल जीरो बैलेंस अकाउंट खुलवाना है।
पोस्ट ऑफिस का अधिकारी आपके डाक्यूमेंट्स जैसे पैन कार्ड , आधार कार्ड और आपका मोबाइल नंबर और फोग्राफ फ़ोन पर ही मंगवा लेगा और आपके लिए के जीरो बैलेंस अकाउंट खोल देगा।
लेकिन अगर आप post office zero balance account opening online मोबाइल ऐप प्रोसेस अपनाना चाहते हैं तो वह बिलकुल डिजिटल है।
Post Office Zero Balance Account Opening Online with Mobile App
दोस्तों अगर आप post office zero balance account मोबाइल ऐप से खोला चाहते हैं तो सबसे पहले अपने एंड्राइड मोबाइल में पोस्ट ऑफिस ये ऐप इनस्टॉल कर लें।
गूगल प्ले स्टोर में IPPB Mobile Banking सर्च करें।

IPPB Application के लिंक पर क्लिक करें और इसे इनस्टॉल कर लें।
इनस्टॉल करने के बाद इसे ओपन कर लें।
ओपन करते वक्त आपके कुछ परमिशन मांगी जाएँगी , सभी पेर्मिशन्स को allow करना है।

IPPB Application खुलने के बाद Open Your Account Now पर क्लिक करें।
इसके बाद इस ऐप पर post office zero balance account opening online फॉर्म खुल जायेगा।
सबसे पहले अपना मोबाइल नंबर एंटर करें और अगले कॉलम में अपना पैन कार्ड नंबर एंटर करें।
दोनों डिटेल भरने के बाद Continue पर क्लिक करें।
यह ऐप आपके मोबाइल पर एक OTP भेजेगा , OTP स्क्रीन पर डालें और Submit पर क्लिक करें।

अगले पेज पर अपना आधार कार्ड नंबर एंटर करें।
निचे दो टर्म्स एंड कंडीशंस के बॉक्स दिए गए हैं दोनों को पढ़कर दोनों बॉक्स को टिक करना है और सबमिट पर क्लिक करें।
सबमिट करते ही आपके आधार कार्ड से लिंक्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जायेगा।
OTP स्क्रीन पर डालें और फिर से सबमिट पर क्लिक करें।
अगले पेज पर आपको अपनी पर्सनल इनफार्मेशन , पैन एवं एड्रेस , नॉमिनी , अडिशनल इनफार्मेशन और अकाउंट इनफार्मेशन एंटर करनी है।

पहले ऑप्शन पर क्लिक करें और सबसे पहले अपनी माता का मेडेन नेम एंटर करें। मेडेन नेम शादी के बाद हस्बैंड का सर नेम होता है।
अगले कॉलम में अगर आप विवाहित हैं तो पति या पत्नी का नाम भरें।

अगले कॉलम में अपनी माता और पिता का नाम भरें।
अगले कॉलम में अपनी ईमेल आई डी भरें।
निचे आपके पैन कार्ड के अनुसार आपका नाम पहले से ही भरा रहेगा।
सभी डिटेल्स भरने के बाद Submit पर क्लिक करें।

अगले पेज पर अगर आपके पास पैन कार्ड नहीं है तो Form60 पर क्लिक करें।
अगर आपका वर्तमान और स्थाई पता एक जैसे है तो Same as Permanent Address पर क्लिक करें और निचे Submit पर क्लिक करें।
अगले ऑप्शन Nominee डिटेल्स पर क्लिक करें। ये फील्ड ऑप्शनल होती है अगर आप अभी नॉमिनी देना चाहते है तो नॉमिनी की डिटेल्स दे सकते हैं और अगर बाद में देना चाहते हैं तो दुसरे ऑप्शन पर क्लिक करें।
अगले पेज पर राष्ट्रीयता, मैरिटल स्टेटस , ऑक्यूपेशनल डिटेल और सालाना इनकम और एजुकेशन भरें।
पोलटिकल एक्सपोज्ड पर्सन में No पर क्लिक करें और निचे submit पर क्लिक करें।
अगली स्टेप में Account Information पर क्लिक करें।
अगले पेज पर अगर आपको अकाउंट स्टेटमेंट चाहिए तो Yes पर क्लिक करें और ड्राप डाउन से स्टेटमेंट टाइप सेलेक्ट करें।
DBT के ऑप्शन पर टिक करें अगर आप सरकारी योजनाओ का लाभ किसी अन्य अकाउंट में नहीं ले रहे हैं।

और अगर पहले से किसी अन्य अकाउंट में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर ले रहे हैं तो उसको बदलकर पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट को सेलेक्ट करना चाहते है तो दुसरे ऑप्शन पर टिक करें।
निचे टर्म एंड कंडीशन के ऑप्शन को सेलेक्ट करें और निचे Continue पर क्लिक करें।
अगले पेज पर बैंकिंग ऑप्शन जैसे मोबाइल बैंकिंग , sms बैंकिंग और मिस्ड कॉल बैंकिंग ऑप्शन को सेलेक्ट करें और निचे Confirm पर क्लिक करें।

Confirm पर क्लिक करते ही आपके मोबाइल पर एक OTP भेजा जायेगा।
OTP स्क्रीन पर डालें और Submit पर क्लिक करें।
अगले पेज पर आपका अकाउंट नंबर और कस्टमर आई डी स्क्रीन पर आ जाएगी। इस प्रकार से आपका अकाउंट सक्सेस्स्फुली ओपन हो जायेगा।
Post Office Zero Balance Account लॉगिन प्रोसेस हिंदी में।
मोबाइल ऐप से ippb zero balance account खोलने के बाद इस अकाउंट को नोट डाउन कर लें।
GO To Home पर क्लिक करें या फिर से मोबाइल ऐप खोले।
इस पेज पर अपना अकाउंट नंबर , कस्टमर आई डी, डेट ऑफ़ बर्थ और मोबाइल नंबर एंटर करें और Register पर क्लिक करें।
अगले पेज पर अपना mPIn सेट करें।
mPin एंटर करके Save PIN पर क्लिक करें।
इस प्रकार से आपका mPin सेट हो जायेगा और आप कभी भी पोस्ट ऑफिस जीरो बैलेंस अकाउंट को पोस्ट ऑफिस की ऐप में mPin से खोल सकोगे और ऑनलाइन बैंकिंग कर सकते हैं।
Post office online account