Punjab and Sind bank net banking की पूरी जानकारी, पंजाब एंड सिंध बैंक के लिए इंटरनेट बैंकिंग के लिए कैसे इस्तेमाल करें। PSB net banking के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें और रजिस्ट्रेशन के बाद लॉगिन कैसे करें।
दोस्तों PSB बैंक एक भारत का जाना माना पब्लिक सेक्टर का बैंक हैं जिसकी पैठ ग्रामीण इलाको में ज्यादा है। इस बैंक की ब्रांचे ज्यादातर उत्तर भारत में पाई जाती हैं और यह उत्तर भारत का बैंक भी माना जाता है। इस बैंक की स्थापना 1908 में हुई थी और यह बैंक गरीब लोगो और ग्रामीण लोगो के नाम से ज्यादा जाना जाता है।

इस बैंक से ज्यादातर कस्टमर ग्रामीण इलाको से जुड़े हुए हैं जो ज्यादा पढ़े लिखे नहीं हैं इसलिए यह बैंक कोई भी ऑनलाइन फैसिलिटी देने से पहले उसके सुरक्षा कारणों पर जरूर जोर देता है। यही कारण है की Punjab and Sindh बैंक अपनी मैन्युअल वर्किंग पर ज्यादा जोर देता रहा है। वैसे तो psib netbanking भी कई सालो से लांच की गई है लेकिन इस बैंक के बहुत ही कम प्रतिशत खाता धारक इस सुविधा का फायदा लेते हैं।
Punjab and Sind bank net banking registration कैसे करें
दोस्तों जैसे की ऊपर इस बैंक के बारे में काफी कुछ बताया गया है , यह बैंक किसी भी ऑनलाइन सुविधा को लांच करने से पहले उसकी सिक्योरिटी के बारे में ज्यादा सोचता है और इसलिए इतनी आसानी से कोई भी ऑनलाइन प्रोडक्ट लांच नहीं करता। net banking registration करने के लिए भी इस बैंक ने काफी कुछ सुरक्षात्मक मापदंडो को इस्तेमाल किया है।
इस बैंक का इंटरनेट बैंकिंग लेने के लिए आपके पास इस बैंक का एक सेविंग या कॉर्पोरेट अकाउंट होना चाहिए।
सबसे पहले psbindia.com वेबसाइट ओपन करें।
सबसे ऊपर मेनू में “Digital Banking” पर क्लिक करें।

उसके बाद पेज को थोड़ा ऊपर स्क्रॉल करें और “Proceed to Login” पर क्लिक करें।
PSIB netbanking registration प्रोसेस हिंदी में
नया रजिस्ट्रेशन करने के लिए “New User Registration” लिंक पर क्लिक करें।
अगले पेज पर कुछ नेट बैंकिंग के बारे में हिदायते दी उन्हें पड़े और निचे “New User Registration” पर क्लिक करें।

अगले स्टेप में अपनी यूजर आई डी जो आपकी पासबुक पर लिखी हुई होती है जिसे कस्टमर आई डी भी कहा जाता है उसे यहाँ पर डालें और “Submit” पर क्लिक करें।
अगले पेज पर अपना पैन नंबर या डेट ऑफ़ बर्थ डालें और निचे Validate बटन पर क्लिक करें।

निचे एक नई फील्ड खुल जाएगी इस फिल्ड में अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालें और Validate बटन पर क्लिक करें।
आपके मोबाइल पर एक OTP रिसीव होगा , OTP को खाली फील्ड में डालें और “Proceed ” बटन पर क्लिक करें।
आपकी psb net banking की अर्जी बैंक के पास पहुँच जाएगी और आपके मोबाइल पर एक मैसेज आ जायेगा की आपकी नेट बैंकिंग 72 घंटो तक एक्टिवेट हो जाएगी।
PSB net banking password जनेरेशन प्रोसेस हिंदी में
PSB net banking registration के बाद 72 घंटो के अंदर आपके मोबाइल पर नेट बैंकिंग एक्टिवेशन का मैसेज आ जायेगा।
मैसेज रिसीव होने के बाद आप अपने नेट बैंकिंग के लिए पासवर्ड सेट कर सकते हैं। पासवर्ड सेट करने के लिए फिर से दोबारा PSB की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें।

फिर से “Digital Banking” पर क्लिक करें और “Retail Banking” पर क्लिक करें।
अब आपको ” Proceed to Login” पर क्लिक करना है।

अब दुसरे ऑप्शन “Password Generation” पर क्लिक करें।
अगली स्टेप में ” Online Registered User” पर क्लिक करें।

अगले पेज पर आपको अपनी यूजर आई डी डालनी है और निचे अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालें।
तीसरे ऑप्शन में Request ID डालनी है यह आई डी आपके मोबाइल पर मैसेज के जरिये आई थी जब आपने रजिस्ट्रेशन रिकवेस्ट डाली डाली थी।
सभी डिटेल डालने के बाद “Validate” पर क्लिक करें।

आपके मोबाइल पर एक OTP रिसीव होगा इस OTP को खाली फील्ड में डालें और “Proceed” पर क्लिक करें।
अगली स्टेप में अपना लॉगिन पासवर्ड निर्धारित करें और इसे फिर से डालकर कन्फर्म करें।

दोनों पासवर्ड डालने के बाद “Generate ” बटन पर क्लिक करें।
इस प्रकार से आपका “Login Password” सेट हो जायेगा।
Punjab and Sind bank net banking पर पहली बार लॉगिन कैसे करें।
दोस्तों अभी तक ऊपर दी गई जानकारी से आपने सीख लिया होगा की psb net banking रजिस्ट्रेशन कैसे करें और नया पासवर्ड कैसे सेट करें।
अब आपको अपनी नेट बैंकिंग में पहली बार लॉगिन करना है।
Net banking punjab and sind bank लॉगिन का ऑप्शन आपके पास नेट बैंकिंग पासवर्ड सेट करते भी आ गया होगा या फिर से बैंक के वेबसाइट खोलें और “Digital Banking” पर क्लिक करके “Retail Banking ” पर क्लिक करें।
निचे “Proceed to Login” पर क्लिक करें और अगले पेज पर अपना यूजर आई डी और पासवर्ड डालें।
निचे कैप्चा कोड डालें और “Login” बटन पर क्लिक करें।
अगले पेज पर बैंक की टर्म एंड कंडीशन दी गई है अगर आपके पास समय है तो इसे पढ़ लेना नहीं तो पेज को निचे स्क्रॉल करें और “I Agree” बटन पर क्लिक करें।
अगले पेज पर “Click Here” लिंक पर क्लिक करने के बाद आप इंटरनेट बैंकिंग डैशबोर्ड में लॉगिन हो जायेंगे।
Punjab and Sind bank mobile banking कैसे रजिस्टर करें।
दोस्तों punjab and sind bank mobile banking रजिस्टर करने के लिए पहले गूगल प्ले से PSB की एप्लीकेशन डाउनलोड करें।
पहले Google Play Store से “PSBmPay एप्लीकेशन डाउनलोड करके इनस्टॉल कर लें।

PSBI Mobile App को ओपन करें और इसमें अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालें।
अगली स्क्रीन पर अपना पासवर्ड डालें।
यह एप्लीकेशन आपके मोबाइल पर एक OTP भेजेगा , OTP मोबाइल ऐप में डालें और सबमिट करें।
इस प्रकार आपकी मोबाइल बैंकिंग शुरू हो जाएगी और आप पंजाब एंड सिंध बैंक की मोबाइल बैंकिंग के डैशबोर्ड में लॉगिन कर जायेंगे।

इस प्रकार से आप अपनी मोबाइल बैंकिंग ऐप से बैलेंस चेक कर सकते हैं।
मिनी स्टेटमेंट निकाल सकते हैं।
किसी को भी IMPS तुरंत भुगतान कर सकते हैं।
फण्ड ट्रांसफर।
चेक स्टॉप कर सकते हैं।
Punjab and Sind bank net banking के फायदे हिंदी में।
दोस्तों नेट बैंकिंग के बारे में तो आपने जरूर सुन रखा होगा और इसके फायदों के बारे में अगर आपको नहीं पता है तो आज इसके फायदों के बारे में भी जरूर जान लीजिये। नेट बैंकिंग का मतलब होता है ऑनलाइन बैंकिंग या इंटरनेट बैंकिंग जो आप अपने मोबाइल से , लैपटॉप से या कंप्यूटर से अपने घर , ऑफिस या किसी भी जगह से एक्सेस कर सकते हैं। आज हर बैंक ने अपनी नेट बैंकिंग शुरू की है चाहे वह SBI Net banking, PNP Net Banking, Bank of Baroda Net Banking, Indian Bank Net Banking या कोई भी प्राइवेट बैंक जैसे Axis Bank Net Banking या HDFC Net Banking .
ऐसे ही पंजाब एंड सिंध बैंक ने भी अपनी psib netbanking शुरू की है जिसके अनेको लाभ हैं।
नेट बैंकिंग का सबसे पहला लाभ यह है की आपको बैंक ब्रांच में जाने की जरूरत नहीं पड़ती।
अपने मोबाइल से या लैपटॉप से ही आप अपने बैंक खाते को ऑपरेट कर सकते हैं।
फण्ड ट्रांसफर कर सकते हैं।
ऑनलाइन पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं।
ऑनलाइन चेक का स्टेटस चेक कर सकते हैं या चेक पेमेंट स्टॉप कर सकते हैं।
ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते हैं।
ऑनलाइन बैंक स्टेटमेंट प्रिंट निकाल सकते हैं या देख सकते हैं।
नेट बैंकिंग के और भी अनेको लाभ है इसलिए सबसे पहले अपना नेट बैंकिंग जरूर एक्टिवेट करवाएं।
Punjab and Sind bank customer care number
पंजाब एंड सिंध बैंक के कस्टमर केयर नंबर इस प्रकार से हैं।
डेबिट कार्ड फ्रीज़ / बंद करवाने के लिए
8828837411
एटीएम या डेबिट कार्ड ब्लॉक करवाने के लिए
9223815844
टोल फ्री नंबर
1800 – 419 – 8300
बैलेंस चेक करने के लिए
7039035156
महिला हेल्प के लिए
7827170170
2 thoughts on “Punjab and Sind Bank Net Banking | Registration | Login | Mobile Banking in Hindi”