दोस्तों PNB Bank देश का एक राष्ट्रीय और भरोसेमन्द बैंक है जो आजादी के समय से पहले से ही देश में अपनी सेवाएं दे रहा है। आपको जानकर ख़ुशी होगी की यह बैंक अपने कस्टमर्स के लिए Punjab national bank zero balance account भी खोलता है जिसमे कोई मिनिमम राशि रखने की जरूरत नहीं पड़ती और न ही अकाउंट खोलते वक्त कोई राशि जमा करानी पड़ती हैं ।
वैसे तो Zero Balance Account लगभग सभी बैंक खोलते हैं जिसे प्रधानमंत्री जन धन अकाउंट भी कहा जाता है लेकिन प्रत्येक बैंक की पैसा जमा करने या पैसा निकालने की अपनी अलग अलग लिमिट होती है जैसे SBI Zero Balance account, Axis Zero Balance Account, Canara Zero Balance Account, HDFC Zero Balance Account और ICICI Zero Balance Account के अपने फीचर्स एवं कैश लिमिट होती है। PNB bank zero balance account की कैश डिपॉजिट और कैश विड्थड्रॉल लिमिट इन सभी बैंको से बेहतर है। PNB zero balance account की ये सभी जानकारियां आज हम अपने इस लेख में देने वाले हैं।
Punjab National Bank Zero Balance Account के फीचर्स इन हिंदी
दोस्तों वैसे तो PNB बैंक एक से एक अच्छी स्कीम लांच करता रहता है जैसे कोरोना काल में इस बैंक ने PNB Sahyog Personal Loan लांच किया था जिससे अनेक लोगो को लाभ मिला था। punjab national zero balance account के फीचर्स भी बड़े अच्छे हैं जो इस प्रकार से हैं।
सबसे पहला फीचर तो इस अकाउंट के नाम के साथ ही जुड़ा हुआ है की इस अकाउंट में कोई मिनिमम बैलेंस रखने की जरूरत नहीं पड़ती। इस अकाउंट से आप पूरा पैसा निकलकर आप इस्तेमाल भी कर सकते हैं।
यह अकाउंट खुलवाते वक्त भी कोई राशि नहीं जमा करवानी पड़ती , केवल अपने डाक्यूमेंट्स देकर भी आप यह अकाउंट खुलवा सकते हैं।
यह अकाउंट ग्रामीण और बैकबर्ड एरिया में भी खुलवाया जा सकता है।
ग्रामीण क्षेत्रो में तो इस अकाउंट के तहत बैंक के छोटे सेंटरों पर भी पैसा निकाल सकते हैं या जमा कर सकते हैं।
शुरूआती समय में यह अकाउंट खुलवाते वक्त कोई KYC डॉक्यूमेंट देने की जरूरत नहीं पड़ती ये डाक्यूमेंट्स बाद में भी जमा करवाए जा सकते हैं।
इस अकाउंट के साथ 10 पन्नो की चेक बुक मिलती है जिसका इस्तेमाल आप किसी को पैसा देने के लिए कर सकते हैं।
pnb bank zero balance account के साथ एक डेबिट कार्ड भी मिलता है जिससे PNB के एटीएम से या किसी अन्य बैंक के एटीएम से पैसा निकाला जा सकता है।
इस अकाउंट के साथ PNB Internet Banking की सुविधा मिलती है जिसका इस्तेमाल करके ऑनलाइन लेन देन किया जा सकता है।
Internet Banking का इस्तेमाल करके कोई भी ऑनलाइन शॉपिंग , टिकट बुकिंग, ऑनलाइन रिचार्ज या ऑनलाइन बिल भर सकते हैं।
केंद्र योजनाओ और राज्य योजनाओ का लाभ सीधे इस बैंक अकाउंट में मिलता है।
Zero Balance Savings Account of PNB एलिजिब्लिटी क्राइटेरिया इन हिंदी
PNB bank zero balance account का एलिजिब्लिटी क्राइटेरिया भी वैसा ही है जैसा अन्य सेविंग बैंक अकाउंट का होता है।
इस अकाउंट को खुलवाने के लिए व्यक्ति भारत का नागरिक होना चाहिए।
यह अकाउंट सिंगल , जॉइंट और माइनर के तौर पर खोला जा सकता है।
माइनर अकाउंट खुलवाने के लिए बच्चे की उम्र कम से कम 10 साल होनी चाहिए।
माइनर जीरो बैलेंस अकाउंट खुलवाने के लिए एक गार्डियन की जरूरत होती है जो माता -पिता या अन्य हो सकता है।
pnb 0 balance account खुलवाते वक्त कस्टमर के पास अन्य PNB अकाउंट नहीं होना चाहिए अगर पहले से कोई अन्य अकाउंट इस बैंक में है तो उसे 30 दिनों तक बंध करवाना पड़ेगा।
खाता खुलवाने के कुछ दिन बाद तक KYC कम्पलीट करवाना पड़ता है।
किसी अन्य बैंक में भी जन धन का खाता नहीं होना चाहिए।
PNB Zero Balance Account Limit हिंदी में
पंजाब नेशनल जीरो बैलेंस की लिमिट इस प्रकार से हैं।
बैंक द्वारा कोई अलग से लिमिट नहीं निर्धारित की गई है जिससे किसी अन्य सेविंग अकाउंट और जीरो बैलेंस अकाउंट में फर्क किया जा सके।
PNB सेविंग अकाउंट से महीने में 5 कैश डेबिट ट्रांजेक्शन्स फ्री होती हैं।
किसी अन्य बैंक के एटीएम पर डेबिट कार्ड इस्तेमाल करने पर 3 ट्रांजेक्शन मेट्रो सिटी और 5 ट्रांजेक्शन नॉन मेट्रो सिटी में स्वीकार्य हैं इसके बाद चार्जेज लगते हैं।
PNB के किसी भी अपनी एटीएम मशीन पर डेबिट कार्ड इस्तेमाल करने पर 5 ट्रांजेक्शन्स स्वीकार्य है।
इस अकाउंट में कोई मिनिमम या मैक्सिमम कैश डिपॉजिट करने की शर्ते नहीं रखी गई हैं।
Punjab National Bank Zero Account टर्म्स एवं कंडीशंस हिंदी में
pnb bank zero balance account खुलवाने के लिए कस्टमर के पास पहले से कोई अन्य PNB अकाउंट नहीं होना चाहिए।
अगर कस्टमर के पास पहले से कोई PNB अकाउंट है तो उसे 30 दिन के अंदर बंध करवाना पड़ेगा।
अगर कस्टमर अन्य बैंक अकाउंट 30 दिन में बंध नहीं करवाता तो उसका जीरो बैलेंस अकाउंट फ्रीज़ कर दिया जायेगा।
पंजाब नेशन जीरो बैलेंस अकाउंट में ब्रांच में या एटीएम मशीन पर कैश जमा करा सकते हैं और कैश निकाल भी सकते हैं।
इस अकाउंट पर चार्जेज कम से कम लगते हैं।
PNB Zero Balance Account Opening Online प्रोसेस इन हिंदी
Online bank account opening with zero balance in pnb – अकाउंट ऑनलाइन खुलवाने के लिए सबसे पहले PNB ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें।
वेबसाइट के होम पेज पर दाई तरफ मेनू में “Online Servies” पर क्लिक करें।

इसके बाद बाई तरफ एक प्लेट ओपन होगी , प्लेट से “Saving Account with Video KYC” पर क्लिक करें।
pnb zero balance account online प्रोसेस करने से पहले आपके पास , इंटरनेट एक्सेस होना चाहिए।
एक मोबाइल नंबर होना चाहिए जिस पर OTP रिसीव होगा।
एक ईमेल आई डी होनी चाहिए।
आपके मोबाइल से लिंक्ड आधार कार्ड होना चाहिए।
एक पैन कार्ड होना चाहिए।
हस्ताक्षर करने के लिए एक सफेद कागच और एक नीला या काला पेन होना चाहिए।
अगले पेज पर अपना अकाउंट चुने और निचे “Get Started” पर क्लिक करें।
अगली स्टेप में एक कंसेंट पेज खुलेगा जिस पर कुछ हिदायते लिखी हुई हैं , इसे पड़ें और निचे I Agree पर टिक करें और Proceed पर क्लिक करें।
अगले पेज पर अपना मोबाइल नंबर और ईमेल एड्रेस डालने और नीच टर्म एंड कंडीशन को एक्सेप्ट करें और Proceed पर क्लिक करें।

Proceed के ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके मोबाइल पर एक OTP रिसीव होगा OTP स्क्रीन पर डालें और वेरीफाई करें।
अगले पेज पर पेन नंबर और आधार नंबर डालें और दो चेक बॉक्स पर टिक करें और Proceed पर क्लिक करें।

Proceed पर क्लिक करते ही एक बार फिर से आपके आधार लिंक्ड मोबाइल पर OTP रिसीव होगा।
OTP स्क्रीन पर डालने और इसे वेरीफाई करें।
अगले पेज पर आपके आधार कार्ड से आपकी डिटेल्स बैंक की एप्लीकेशन फॉर्म में फील हो जाएँगी।
सभी डिटेल्स ध्यान से चेक करें और खाली फ़ील्ड्स को भरने के बाद निचे Proceed पर क्लिक करें।
अगले पेज पर आपको अपनी पर्सनल डिटेल्स भरनी हैं जैसे मैरिटल स्टेटस , माता का नाम , पिता का नाम , धर्म , कास्ट केटेगरी , डेट और बर्थ , शैक्षणिक योग्यता इत्यादि।
कस्टमर स्टेटस में “Other” सेलेक्ट करें , कस्टमर टाइप में “Other Individual” सेलेक्ट करें।
अगले भाग में ऑक्यूपेशनल डिटेल भरें।
अगले पार्ट में नॉमिनी डिटेल्स भरें।

अगले पेज पर अपनी नजदीकी PNB की ब्रांच को सेलेक्ट करें।
निचे अकाउंट से सम्बंधित सर्विसेज जैसे ATM Card, Internet Banking, Mobile Banking, SMS Alert, E statment, चैकबुक और पासबुक जैसे सुविधाओं को ऑन करें।
इसके बाद निचे Proceed पर क्लिक करें।

अब आप अंतिम पेज पर पहुँच गए हैं जहाँ पर कंसेंट एंड डिक्लेरेशन पेज दिया गया है।
निचे I Agree को सेलेक्ट करें और निचे डिक्लेरेशन में दोनों ऑप्शन में से एक को सेलेक्ट करें।
पहले के अनुसार आप अपने अकाउंट को OTP के माध्यम से खोल पाएंगे जिसमे वीडियो KYC भी करने की जरूरत नहीं होगी।
अगले ऑप्शन को सेलेक्ट करने पर आपको अपनी KYC वीडियो के माध्यम से करानी होगी।
दुसरे ऑप्शन के सेलेक्ट करने के बाद निचे “Submit ” पर क्लिक करें।
आपके पास एक वेलकम मैसेज आ जायेगा और आपके punjab national bank zero balance account online का एप्लीकेशन फॉर्म पीडीऍफ़ में आ जायेगा। इस पीडीऍफ़ फाइल को डाउनलोड करके प्रिंट करना है।

पेज को थोड़ा निचे स्क्रॉल करने के बाद “Proceed for Video KYC” के बटन पर क्लिक करें।
अगले पेज पर “Call Now” के ऑप्शन पर क्लिक करें और अपनी वीडियो KYC कम्पलीट करवा लें।

वीडियो KYC होने के बाद आपका अकाउंट नंबर sms के जरिये आपके मोबाइल पर आ जायेगा।
इस प्रकार आप PNB के इस अकाउंट नंबर को पैसा जमा करवाने और निकलवाने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।
Zero Balance Account PNB BC लोकेशन में कैसे काम करता है
अगर आप रिमोट एरिया , छोटे गाँव में रहते हैं जहाँ पर PNB की कोई ब्रांच नहीं है तो अपना बायोमेट्रिक रजिस्टर करवा के छोटे PNB सेंटर से भी पैसा जमा करवा सकते हैं या निकलवा सकते हैं। इसके लिए आपको बैंक अकाउंट खुलवाते वक्त अपना बायोमेट्रिक बैंक में रजिस्टर करवाना पड़ेगा।
बायोमेट्रिक का मतलब होता है की आप अपने अंगूठे या उँगलियों के निसान बैंक में रजिस्टर जरूर करवा लें या आप अपने आधार कार्ड में रजिस्टर फिंगर प्रिंट्स को बायोमेट्रिक के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं।
4 thoughts on “Punjab National Bank Zero Balance Account Opening Online in Hindi”