अगर आपके पास RBL बैंक अकाउंट है तो आप RBL Bank Net Banking जरूर रजिस्टर कर लें क्योंकि यह बैंक लगभग अपने सभी काम ऑनलाइन करता है और आने वाले समय में अपने ऑनलाइन सर्विसेज को और भी ज्यादा बढ़ाता जा रहा है। इस बैंक की भारत में ब्रांचेज कम हैं इसलिए सभी कस्टमर्स को कवर करने और अपने प्रोडक्ट कस्टमर तक पहुँचाने के लिए यह बैंक ऑनलाइन सर्विसेज को ज्यादा जोर देता है। ऑनलाइन सर्विसेज का इस्तेमाल तभी किया जा सकता है जब rbl bank net banking एक्टिव होगी।
आज के इस लेख में हम आपको rbl netbanking के बारे में सभी जानकारियां देने वाले हैं। ये भी बताने वाले हैं की इस बैंक की नेट बैंकिंग क्यों जरूरी है अगर नेट बैंकिंग रजिस्टर नहीं करते हैं तो आपको क्या नुकशान होने वाले हैं। rbl bank net banking registration के बारे में बताने वाले हैं। rbl net banking login के बारे में बताने वाले हैं और वो भी आपकी अपनी भाषा हिंदी में।
RBL Net Banking क्यों लेनी चाहिए।
नेट बैंकिंग का इस्तेमाल आज के जमाने में बेहद जरूरी हो गया है। नेट बैंकिंग के जरिये ही आप ऑनलाइन बैंक अकाउंट को ऑपरेट कर सकते हैं। Net Banking की सुविधा देना बैंक के लिए भी बहुत जरूरी हो गया है और कस्टमर्स को इसे लेना भी जरूरी है।
तभी लगभग सभी बैंक्स जैसे SBI Net Banking, Canara Bank Net Banking , PNB Net Banking, HDFC Net Banking, Axis Bank Net Banking और ICICI Bank Net Banking अपने कस्टमर्स को यह सुविधा दे रहे है। ऑनलाइन पैसा ट्रांसफर करने से लेकर, ऑनलाइन शॉपिंग , ऑनलाइन लोन , e Mudra Loan या फिर ऑनलाइन ट्रेडिंग तक नेट बैंकिंग के जरिये ही किया जाता है।
RBL बैंक तो नेट बैंकिंग के इस्तेमाल करने पर और भी ज्यादा जोर देता है और कई तरह के कैश ट्रांजेक्शन पर चार्जेज लगता है जो बैंक की ब्रांच में विजिट करके करते हैं। इस लिए rbl bank online net banking लेना बेहद जरूरी है।
RBL Bank Net Banking के फायदे।
नेट बैंकिंग के थोड़े बहुत नुकशान के आलावा फायदे अधिक होते है। फायदे केवल rbl netbanking के ही नहीं होते बल्कि सभी बैंको की नेट बैंकिंग के होते हैं।
यह सुविधा आपको ऑनलाइन अपना सेविंग या करंट या लोन अकाउंट ऑपरेट करने की सुविधा देती है।
नेट बैंकिंग लेने के बाद कम से कम बैंक के चक्कर काटने पड़ते हैं।
नेट बैंकिंग की वजह से बैंक को भी फयदा होता है , बैंक को कम से कम मैनपावर इस्तेमाल करने की जरूरत पड़ती है।
RBL नेट बैंकिंग से ऑनलाइन शॉपिंग की जा सकती है।
ऑनलाइन टिकट जैसे रेलवे की टिकट , जहाज की टिकट और बस की टिकट ऑनलाइन बुक की जा सकती है।
किसी भी दूर बैठे व्यक्ति को ऑनलाइन पैसा भेजा जा सकता है चाहे व्यक्ति विदेश में भी क्यों न हो।
ऑनलाइन फ्री में RTGS, NEFT और IMPS किया जा सकता है।
नेट बैंकिंग लेने के बाद अधिकतर बैंकिंग कामो को आप अपने मोबाइल फ़ोन से भी निपटा सकते है।
ऑनलाइन बिल जैसे बिजली का बिल , टेलीफोन का बिल , स्कूल फीस भरी जा सकती है।
ऑनलाइन रिचार्ज जैसे मोबाइल रिचार्ज , DTH रिचार्ज या कूपन रिचार्ज किया जा सकता है।
Net Banking से ऑनलाइन ट्रेडिंग की जा सकती है।
ऑनलाइन शेयर मार्किट में इन्वेस्ट किया जा सकता है कोई भी प्रीमियम जैसे गाडी का इन्शुरन्स , लाइफ इन्सुरेंस या हेल्थ इन्सुरेंस की क़िस्त भरी जा सकती है।
RBL Bank net banking रजिस्ट्रेशन कैसे करें हिंदी में गाइड
rbl bank net banking का इस्तेमाल करने के लिए पहले इसके लिए रजिस्ट्रेशन करना होगा।
रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें।
या गूगल सर्च पर RBL सर्च करें।

RBL की वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर “Login” के बटन पर क्लिक करें।
अगले पेज पर “Register ” के लिंक पर क्लिक करें।

rbl net banking registration आप 5 तरह से कर सकते हैं।
पैन कार्ड या CIF का इस्तेमाल करके।
Credit Card का नंबर और पिन का इस्तेमाल करके।
डेबिट कार्ड का नंबर या पिन का इस्तेमाल करके।
Loan अकाउंट नंबर के द्वारा
NRI कस्टमर पासपोर्ट के द्वारा नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
हम आपको क्रेडिट कार्ड से नेट बैंकिंग रजिस्टर करना सिखाएंगे।
क्रेडिट कार्ड के ऑप्शन पर क्लिक करें।
अपना क्रेडिट कार्ड नंबर डालें।
क्रेडिट कार्ड की एक्सपायरी डेट और cvv नंबर डालें।
कैप्चा कोड डालने और सबमिट पर क्लिक करें।
आपकी रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP रिसीव होगा।
OTP स्क्रीन पर डालने और सबमिट पर क्लिक करें।
सिक्योरिटी के लिए अगले पेज पर कुछ लिखें या दी गई इमेजेज से एक इमेज सेलेक्ट करें।
Update बटन पर क्लिक करें।
अगले पेज पर पोर्टल आपको पासवर्ड बदलने के लिए ऑप्शन देगा। अपना नया पासवर्ड डालने और दोबारा से डालकर इसे कन्फर्म करें।
आगे बढ़ने के लिए “Submit” पर क्लिक करें।
पासवर्ड सक्सेसफुल चैंज होने का मैसेज स्क्रीन पर आ जायेगा।
इस प्रकार से आपका नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन कम्पलीट हो गया है।
अब डैशबोर्ड खोलने के लिए आपको नेट बैंकिंग लॉगिन करना पड़ेगा।
RBL Net Banking Login प्रोसेस हिंदी में।
उम्मीद करना हूँ की आपने ऊपर दी गई जानकारी को पढ़कर अपना नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन कम्पलीट कर लिया होगा। अब आपको पहली बार rbl net banking login करना पड़ेगा।
क्योंकि ऊपर दी गई जानकारी में credit card net banking रजिस्ट्रेशन किया गया है इसलिए इसे हम rbl credit card login netbanking भी कह सकते हैं।
rbl net banking login करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।

होम पेज पर “Login” बटन पर क्लिक करें।
लॉगिन पेज पर अपना यूजर आई डी डालें।
आगे बढ़ने के लिए “Next” पर क्लिक करें।
अगले पेज पर सिक्योरिटी क्वेश्चन का उत्तर और इमेज दी गई है इसे सेलेक्ट करके सिक्योरिटी ऑथेंटिकेट करें।
अपना पासवर्ड डालने और “Login” पर क्लिक करें।
अगले पेज पर बैंक की टर्म एंड कंडीशन खुल जाएँगी इस पेज को “Agree ” करें।

अगले पेज पर तीन सिक्योरिटी क्वेस्चन स्क्रीन पर दिए गए हैं जिनको सेलेक्ट करके और तीनो के उत्तर देने हैं और इन्हे कहीं पर नोट डाउन करना है या याद रखना है क्योंकि कभी भी पोर्टल भविष्य में इन क्वेस्चनो के उत्तर मांग सकता है।
उत्तर सेलेक्ट करने के बाद “Continue” पर क्लिक करें।
इस प्रकार से आपका RBL बैंक डैशबोर्ड ऑनलाइन खुल जायेगा।

यहां से आप कोई भी ऑनलाइन ट्रांजेक्शन कर सकते हैं।
RBL क्रेडिट कार्ड नेट बैंकिंग लॉगिन
RBL credit card payment through-other bank-net-banking
RBL क्रेडिट कार्ड की पेमेंट आप किसी अन्य बैंक की नेटबैंकिंग के द्वारा भी कर सकते हैं। इसके लिए आपको नेट बैंकिंग बेनेफिसरी में RBL क्रेडिट कार्ड का नंबर अकाउंट नंबर की जगह फीड करना है। और IFSC के स्थान पर RBL क्रेडिट कार्ड IFSC कोड RATN0CRCARD फीड करना है। बेनेफिशरी के नाम की जगह क्रेडिट कार्ड होल्डर का नाम फीड करना है। इस प्रकार से आप इस अकाउंट में ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करके क्रेडिट कार्ड का बिल भर सकते हैं।
RBL क्रेडिट कार्ड का बिल आप Paytm के द्वारा भी भर सकते हैं। Paytm में क्रेडिट कार्ड नंबर डालकर फेच करने से आपकी सभी डिटेल्स भी आ आजएंगी और क्रेडिट कार्ड का बिल भी किसी अन्य बैंक अकाउंट से भरा जा सकता है। बल्कि अगर आपके पास कोई अन्य क्रेडिट कार्ड है उसके द्वारा भी इस कार्ड का बिल भरा जा सकता है। और हर बार Paytm आपको क्रेडिट कार्ड के बिल का रिमाइंडर भी देता रहेगा।
कुछ सवाल और उनके जवाब
Q- RBL बैंक का टाई अप किसके साथ है।
Ans- RBL बैंक का टाई अप बजाज फिनसर्व कंपनी के साथ है।
Q- क्या RBL एक भरोसेमन्द बैंक है।
Ans- RBL बैंक भी अन्य बैंको की तरह RBI के साथ रजिस्टर्ड है। इसलिए हर बैंक की स्कीम थोड़ा ऊपर निचे हो सकती है लेकिन RBI गाइडलाइन के बहार काम नहीं कर सकते।
Q- क्या RBL बैंक लोन देता है।
Ans -हाँ RBL बैंक भी अन्य बैंको की तरह लोना देता है लेकिन यह सीधे भी लोन देता है और अन्य कंपनियों के साथ टाई अप करके भी लोन देता है।
Don’t use RBL service because of unprofessional employee. They are not giving genuine service they cheat me worth Rs. 599/- on behalf of credit card insurance, when i asked them about my issue and told them if you are not giving me grievance of my issue i am going to inform your higher authority,threaten they told me do what ever you want to do.