SBI e Mudra loan

Advertisements

SBI e mudra loan  : अगर आप एक छोटे व्यवसाई हैं , छोटे कारोबारी हैं या छोटे दूकानदार है तो आप अपने कारोबार को आगे बढ़ाने के लिए SBI बैंक से e mudra loan ले सकते हैं।  यह एक इलेक्ट्रॉनिक लोन होता है जिसके लिए आपको अलग से फाइल तैयार करवाने की जरूरत नहीं होगी और न ही बैंक की ब्रांच में विजिट करने की जरूरत होगी।

 लेकिन emudhra sbi loan लेने के लिए आपके पास स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में एक करंट या सेविंग अकाउंट होना चाहिए तभी आप sbi mudra loan online apply कर सकते हैं।  लेकिन क्या आपका बिज़नेस या व्यवसाय इस लोन की लिस्ट में आता है इसके लिए आपको e mudra loan business category में अपने बिज़नेस टाइप को चेक करना होगा।  और आगे आपका अकाउंट स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में है तो अन्य बैंक भी इस लोन को दे रहे हैं वो भी आप ऊपर दिए गए लिंक से चेक कर सकते हैं। 

SBI e Mudra loan

अगर आपको इस लोन के बारे में और अधिक जानकारी चाहिए तो आप इसे e mudra loan for micro business को पढ़कर अपनी जानकारी बड़ा सकते हैं।  आज के इस लेख में हम आपको SBI emudra loan के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं।  और बताने वाले हैं की आप इस लोन को कैसे ले सकते हैं , इस लोन के लिए कैसे अप्लाई करना है ताकि बैंक आपके लोन को तुरंत प्रोसेस कर दे और क्या क्या डाक्यूमेंट्स की जरूरत होने वाली है।  इस पोस्ट को  पढ़ना तो आपको पूरी जानकारी हो जाएगी।

SBI e mudra loan क्या है हिंदी में

दोस्तों मुद्रा लोन के बारे में तो शायद आप सभी ने सुना होगा।  लेकिन मुद्रा लोन लेने के लिए आपको कई तरह की फोर्मल्टी करनी पड़ती है या एक पूरी फाइल तैयार करानी पड़ती है और फिर बैंक में जमा करानी पड़ती।  इसके बाद बैंक के अधिकारी आपके वर्किंग प्लेस पर विजिट करते हैं और तब जा कर आपका लोन प्रोसेस करते हैं।

 लेकिन SBI e Mudra Laon एक इलेक्ट्रॉनिक लोन है जो आपको तुरंत मिल जाता है।  इस लोन को लेने के लिए आपको बैंक के चक्कर नहीं काटने पड़ते।  इस लोन को आप अपने मोबाइल या लैपटॉप या कंप्यूटर से ही घर बैठे अप्लाई भी कर सकते हैं और 50 हजार तक का लोन आपकी बिना किसी तरह की विरिफिकेशन के आपके अकाउंट में तुरंत ट्रांसफर भी जो जाता है।

SBI बैंक ने आपने ग्राहकों के लिए e mudra लोन को डिज़ाइन किया है जिसे ग्राहक अपना काम धंधा चलने के लिए तुरंत ऑनलाइन ले सकते हैं।  अब इस लोन की राशि क्या होती है और इसे लेने के लिए क्या  क्या डाक्यूमेंट्स चाहिए या इसकी एलिजिब्लिटी क्राइटेरिया क्या है ये जानना जरूरी है।

Emudhra SBI loan की राशि क्या है।

मुद्रा लोन की स्कीम भारत सरकार द्वारा शुरू की थी जिसका उद्देश्य  छोटे कारोबारियों की सहयता करना था।  वैसे तो मुद्रा लोन की राशि 50 हजार से लेकर 10 लाख रूपये तक की होती है लेकिन मुद्रा लोन लेने के लिए कई तरह के प्रोसेस होते है और बड़े अमाउंट के लिए छोटी मोटी सिक्योरिटी देनी पड़ती है और बैंक के चक्कर भी लगाने भी पड़ते है।

 e mudra loan एक इलेक्ट्रॉनिक लोन होता है जो ऑनलाइन ही डिस्बर्स किया जाता है।  इस लोन को लेने के लिए कस्टमर को बैंक में विजिट करने की जरूरत नहीं होती और न ही बैंक किसी कस्टमर का वर्किंग प्लेस या व्यवसाय देखने आता है।  इसलिए या एक बिना किसी सिक्योरिटी का लोन होता है।

  क्योंकि इस loan को बिना किसी इंटरेक्शन के ही सीधा अकाउंट में  डाल दिया जाता है इसलिए बैंक ने इस लोन की अमाउंट को कम रखा है।  SBI बैंक अपने कस्टमर्स को 50000 से लेकर 1 लाख  रूपये का लोन e mudra sbi के रूप  में देता है और e mudra loan sbi 50000 तक की राशि के लिए किसी कस्टमर को बैंक में विजिट करने की जरूरत नहीं होती।

SBI e mudra loan eligibility क्या है हिंदी में

अगर आप अपने बिज़नेस के लिए sbi का लोन लेने चाहते हैं तो आपको इन बातो का ध्यान रखना होगा।

सबसे पहले आपको sbi mudra loan online apply करने के लिए आपका इस बैंक में एक करंट या सेविंग अकाउंट होना चाहिए।

आपक बिज़नेस micro-business की केटेगरी में होना चाहिए।

आपके पास एक आधार कार्ड होना चाहिए और आपका मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक्ड होना चाहिए।

एक पैन कार्ड होना चाहिए।

आपके बिज़नेस का एक नाम होना चाहिए और एक बिज़नेस आई डी प्रूफ और एड्रेस प्रूफ होना चाहिए।

आपके बिज़नेस का GSTN या उद्योग आधार कार्ड हुआ चाहिए।

आपके बिज़नेस की स्थापना की तारीख या रजिस्ट्रेशन डेट होनी चाहिए।

SBI e mudra loan apply online | लोन ऑनलाइन कैसे अप्लाई करें हिंदी में गाइड

SBI e mudra loan apply online करने के लिए आपको सबसे पहले SBI बैंक की e mudra वेबसाइट खिलनी होगी जिसका यूआरएल emudhra sbi e loan 8044

है या सीधा  SBI e Mudra Online Link पर क्लिक करके वेबसाइट पर पहुँच सकते हैं। 

SBI e Mudra loan

सबसे पहले निचे दिए गए लिक “Proceed for e-mudra ” पर क्लिक करें। 

अगले पेज पर लोन से सम्बंधित गाइड लाइन दी गई है जो हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषाओ में है।  अपनी सुविधानुसार भाषा चुने।

SBI e Mudra loan

भाषा को चुनने के बाद बैंक द्वारा जारी हिदायत जरूर पड़ें और निचे OK पर क्लिक करें।

SBI e Mudra Application Form

अगले पेज पर emudra application form खुल जायेगा।

सबसे पहले अपना रजिस्टर्ड  मोबाइल नंबर डालें जो आपके आधार कार्ड से लिंक्ड है। 

SBI e Mudra loan

निचे आधार कार्ड कॉलम में Yes पर क्लिक करें और अपना आधार  कार्ड नंबर एंटर करें।

आधार कार्ड नंबर एंटर करने के बाद वेरीफाई पर क्लिक करें।

आपके आधार कार्ड से लिंक्ड मोबाइल पर एक OTP रिसीव होगा।

OTP स्क्रीन पर डालकर इसे वेरीफाई करें।

वेरीफाई करने के बाद आपका ऑनलाइन e KYC कम्पलीट हो जायेगा।

अगली स्टेप में अपने sbi का बैंक अकाउंट नंबर डालें और “Proceed ” पर क्लिक करें।

निचे अपना पेन कार्ड डालें।

अगली फील्ड में अपनी qualification सेलेक्ट करें।

SBI e Mudra loan

“House Ownership” फील्ड में अगर आपका माकन आपके या आपकी पत्नी के नाम है तो self spouse  सेलेक्ट करे और अगर मकान माता पिता के नाम है तो “Parental ” सेलेक्ट करें और अगर आप किराये पर रहते हैं तो “Rental” सेलेक्ट करें।

अगले कॉलम में अपनी मासिक आय लिखें।

“Number of dependent” कॉलम में , परिवार में ऐसे कितने लोग हैं जो आप की आय पर निर्भर हैं , उनकी गिनती डालें।

अगली फील्ड मे अपनी कास्ट या धर्म सेलेक्ट करें।

अगर आप अल्पसंख्यक हैं तो “Yes ” सेलेक्ट करें नहीं तो “No” सेलेक्ट करें।

अपने व्यवसाय या बिज़नेस का वही नाम डाले जिसके नाम से सर्टिफिकेट है।

अपने बिज़नेस की स्टार्ट डेट एंटर करें।

अपने काम धंधे का अनुभव डालें।

SBI e Mudra loan

आपका बिज़नेस किस केटेगरी में आता है वह केटेगरी सेलेक्ट करें।

अपने बिज़नेस और अपने प्रोडक्ट्स की डिटेल्स एंटर करें।

आप जिस जगह / बिल्डिंग / मकान में बिज़नेस चला रहे है वह आपका खुद का है या रेंटल है , इसकी डिटेल एंटर करें।

साल भर में कितनी सेल होती है इसकी जानकारी भरें।

अपनी सेल से बैंक में कितना लेन देन करते हैं इसकी डिटेल भरें।

अपने बैंक का नाम , ब्रांच  का नाम और IFSC कोड की डिटेल्स भरें।

अंत में “submit “बटन पर क्लिक करके अपनी एप्लीकेशन को सबमिट करें।

E-Mudra Application Status

जैसे ही आप एप्लीकेशन सबमिट करते है तो आपकी एप्लीकेशन की डिटेल्स स्क्रीन पर खुल जाएगी , यहाँ से  आप द्वारा भरी  गई सभी जानकारियां देख सकते हैं।

बैंक का पोर्टल आपकी डिटेल चेक करके उसका डिसीजन स्क्रीन पर दे देता है की आपकी एप्लीकेशन एक्सेप्ट हुई है या नहीं।

आप “Preview Download” पर क्लिक करके अपनी एप्लीकेशन को download भी कर सकते हैं और इसे देख भी सकते हैं।

SBI e Mudra loan

अब निचे टर्म एंड कंडीशन का ऑप्शन एक्सेप्ट करें और “Proceed e sign” के बटन पर क्लिक करें।

आपके आधार से लिंक्ड मोबाइल पर एक OTP रिसीव होगा , इस OTP को स्क्रीन  पर डालकर इसे वेरीफाई करें।

OTP वेरीफाई होते ही आपके लोन की अमाउंट आपके खाते में ट्रांसफर हो जाएगी।

SBI e mudra pm svanidhi loan

SBI is also offering SBI e mudra pm svanidhi loan to it’s customers. The loan amount is between 10000 to 20000. The borrower should be a small shopkeeper and he/she should have (LOR) letter of recommendation from his/her local body administrator. If you are interested in pm svanidhi loan then you can check the full details from here- PM Svanidhi Yojana

कुछ सवाल और उनके जवाब

Q.- sbi mudra loan interest rate क्या है।

Ans.- SBI mudra loan interest rate 9.5% सालाना है लेकिन यह थोड़ा कम ज्यादा होता रहता है और आपकी प्रोफाइल पर भी इंटरेस्ट रेट निर्भर करता है।

Q. – e mudra loan sbi 50000 कितने समय में मिल जाता है।

Ans.- अगर आपका बैंक व्यवहार सही है और आपका सिबिल स्कोर सही है तो sbi e mudra loan application प्रोसेस कम्पलीट होते है आपके अकाउंट में ट्रांसफर हो जाता है।

Q.- emudhra sbi e loan 8044 क्या है।

Ans.- यह sbi के ऑनलाइन इ मुद्रा लोन अप्लाई करने का online एड्रेस है।  स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की इस वेबसाइट  का नाम ही sbi e mudra loan 8044

 है।

Q. – sbi e mudra loan helpline number क्या है।

Ans.- SBI e mudra loan टोल फ्री नंबर 1800 1234 (toll-free), 1800 11 2211 (toll-free), 1800 425 3800 (toll-free) or 080-26599990.

Q. What is e mudra loan sbi 50 000 interest rate

A. In maximum cases it is 9.5% Annually, but interest rate depends on customer’s profile, such as customer’s dealing with the bank, previous history and cibil score etc.

Spread the love

2 thoughts on “SBI e Mudra loan”

Leave a Comment

Advertisements