इस लेख में आपको सभी जानकारियां मिलने वाली हैं जैसे sbi education loan, sbi education loan interest rate, sbi student loan, sbi scholar loan, sbi education loan interest, vidyalakshmi portal sbi, sbi education loan interest rate for abroad, sbi education loan for abroad interest rate, sbi abroad education loan interest rate और इसके आलावा हम आपको बताने वाले हैं की sbi education loan online apply कैसे करना हैं।
लेकिन sbi education loan online apply करने से पहले हम SBI Education Loan Schemes के बारे में जान लेते हैं।
sbi education loan scheme हिंदी में
दोस्तों स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ने लगभग 10 एजुकेशन लोन स्कीम्स लांच की हुई हैं। जिनके नाम इस प्रकार से हैं।
- SBI Student Loan Scheme
- Scholar Loans
- Studies Abroad Loans
- Skill Loans
- Takeover of Education Loans
- Dr. Ambedkar Insterest Susidy Scheme for Overseas Studies
- Padho Pardesh Interest Subsidy Scheme for Overseas Studies
- Repayment Loan Scheme
- CSIS Scheme Interest Subsidy Scheme
- Education Laon MITC
ऊपर लिखी हुए टोटल 10 लोन स्कीम्स में से आपको सेलेक्ट करना है की आपको कौन से स्कीम के तहत एजुकेशन लोन चाहिए।
चलिए पहले एक एक करके इन 10 लोन स्कीम्स के बारे में बात कर लेते हैं।
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया स्टूडेंट लोन स्कीम
इस स्कीम के तहत 15 साल की टर्म यानी लोन चुकाने का समय मिलता है।
लेकिन यह समय कोर्स / एजुकेशन होने के 1 साल बाद शुरू होता है।
20 लाख तक लोन लेने पर कोई चार्जेज नहीं लगता।
20 लाख से ऊपर लोन लेने पर 10000 रूपये चार्जेज लगेंगे।
7.5 लाख के लोन तक कोई सम्पति की गारंटी नहीं देनी पड़ती।
लेकिन 7.5 लाख से ऊपर कोई ने कोई प्रॉपर्टी या सम्पति गारंटी के रूप में देनी पड़ती है।
लेकिन इस लोन पर कंपाउंड इंटरेस्ट लगता हैं। यानी लोन की क़िस्त तो कोर्स पूरा होने के भी एक साल बाद शुरू होती है परन्तु लोन पर इंटरेस्ट शुरू से ही लगना शुरू हो जाता है। और हर साल लोन इंटरेस्ट लोन राशि में जुड़ना शुरू हो जाता हैं।
इस लोन पर ब्याज दर 8.65% लगती है।
लड़कियों को 0.5% की ब्याज दर पर छूट मिलती हैं।
IIT, IIMs और NITs इत्यादि के लिए एजुकेशन लोन।
इस लोन की समय सिमा भी 15 साल की होती है जो कोर्स खत्म होने के एक साल बाद होती है।
देश भर में 5000 से भी अधिक कैंपस ब्रांचेज के लिए हाथो हाथ लोन सेंक्शन होता है।
इस लोन पर कोई प्रोसेसिंग फीस नहीं होती।
इस लोन में लगभग सभी तरह के खर्चे जैसे एजुकेशन टूशन फीस , कैंपस फीस , बुक्स एक्सपेंसेस लाइब्रेरी इत्यादि की सभी फीस कवर होती है।
लिस्ट AA में 40 लाख तक कोई सिक्योरिटी नहीं देनी पड़ती।
लिस्ट A में 20 लाख तक कोई सिक्योरिटी नहीं देनी पड़ती।
लिस्ट B में 20 लाख तक कोई सिक्योरिटी नहीं देनी पड़ती।
और लिस्ट C में 7.5 लाख तक कोई सिक्योरिटी नहीं देनी पड़ती।
इस स्कीम में भी वही 8.5% का इंटरेस्ट रेट होता है और लड़कियों के लिए 0.50% की इंटरेस्ट रेट पर छूट होती है।
कुछ कोर्सेज में 7.15 और 7.65 का भी इंटरेस्ट रेट लिया जाता है।
Study Abroad एजुकेशन लोन
यह लोन विदेश में डिग्री और डिप्लोमा की एजुकेशन के लिए दिया जाता है। इस लोन के तहत अलग अलग देश जैसे अमेरिका , यूनाइटेड किंगडम , कनाडा , ऑस्ट्रेलिया , सिंगापुर , जापान , होन्ग कोंग , नूज़ीलैण्ड और यूरोप के कुछ देश जैसे ऑस्ट्रिया , बेल्जियम , चेक रिपब्लिक , डेनमार्क , एस्तोनिया , फ़िनलैंड , फ्रांस , जर्मनी , ग्रीस , आयरलैंड , इटली , नेदरलॅंड्स , नॉर्वे , पोलैंड , पुर्तगाल , रूस , स्पेन , स्वीडन , स्विट्ज़रलैंड , यूनाइटेड किंगडम इत्यादि।
इस लोन के तहत मैक्सिमम 1.5 करोड़ तक का लोन दिया जा सकता है जिसमे ट्रेवल एक्सपेंसेस , हॉस्टल और एजुकेशन एक्सपेंसेस कवर होते हैं।
इस लोन की प्रोसेसिंग फीस 10000 रूपये होती है।
इस एजुकेशन लोन पर भी इंटरेस्ट रेट भी 8.65% का होता है।
SBI Skill Loan डिटेल्स
इस लोन की राशि कम से कम 5000 और ज्यादा से ज्यादा 150000 रूपये होती है।
इस लोन के तहत टूशन फीस , कोर्स फीस , बुक्स एक्सपेंस और अन्य पढ़ाई हेतु खरीदे गए टूल्स के कवर होते हैं।
इस लोन में को सम्पति गारंटी के तौर पर नहीं राखी जाती।
इस लोन की रीपेमेंट कुछ इस प्रकार से होती है।
पहले 3 साल में 50000 रूपये तक की राशि लौटानी होती है।
अगले 5 साल में 50000 से 100000 रूपये की राशि लोटनी होती है।
और अंतिम 7 साल में 1 लाख से ऊपर की राशि लौटानी होती है।
इस लोन में 8.15% का इंटरेस्ट रेट लगता है।
SBI Takeover एजुकेशन लोन
अगर आपने पहले से कहीं किसी दुसरे भारतीय बैंक से लोन ले रखा है तो SBI इस लोन को टेक ओवर कर सकता है। यानी अन्य बैंक के पैसे चूका कर आप यह लोन SBI के साथ चला सकते हैं।
यह लोन 1.5 करोड़ तक का हो सकता है।
इस लोन की टर्म भी 15 साल तक हो सकती है।
इस लोन की प्रोसेसिंग फीस निल होती है।
जितनी लोन की कीमत है उतनी सम्पति बैंक के पास सिक्योरिटी के तौर पर रखनी होगी।
SBI टेकओवर लोन का इंटरेस्ट रेट भी 8.65% है।
Dr. Ambedkar Central Sector Scheme of Interest Subsidy
यह एक सब्सिडी स्कीम है। इस स्कीम के तहत स्टूडेंट की एजुकेशन के खत्म होने के एक साल बाद तक का ब्याज केंद्रीय सरकार द्वारा भरा जाता है। लेकिन मोरेटोरियम पीरियड ख़त्म होने के बाद स्टूडेंट को प्रिंसिपल और ब्याज दोनों खुद भरने पड़ते हैं।
PADHO PARDESH – SCHEME OF INTEREST SUBSIDY
इस स्कीम के तहत भी स्टूडेंट को ब्याज दर पर सब्सिडी मिलती है।
इस सब्सिडी स्कीम के तहत लोन के मोरेटोरियम पीरियड खत्म होने तक लोन का इंटरेस्ट रेट केंद्र सरकार द्वारा वहन किया जाता है। यह सुसीडी हायर एजुकेशन लोन्स के लिए दी जाती है जैसे M. phil या पीएचडी।
SBI Education Loan Online Apply कैसे करें।
SBI Education loan को आप ऑनलाइन तो अप्लाई कर सकते हैं लेकिन इसे आप SBI की ऑफिसियल वेबसाइट पर अप्लाई नहीं कर सकते। क्योंकि अभी तक SBI ने Online Saving Account, Online e Mudra Loan, Personal Loan और Home Loan जैसी योजनाओ को ही लांच किया है।
SBI education loan online apply करने के लिए आपको www.vidyalakshmi.co.in की वेबसाइट पर विजिट करना होगा। या फिर SBI की वेबसाइट पर ही लोन स्कीम के सामने “Apply” क्लिक करने पर भी vidyalakshm की ऑफिसियल वेबसाइट पर रेडिरेक्ट हो जायेंगे। अगर आप vidyalakshm की वेबसाइट पर ऑनलाइन स्टूडेंट लोन अप्लाई करना सीखना चाहते हैं तो इस पोस्ट को जरूर पढ़ें -> Vidyalakshmi Education Loan
1 thought on “SBI Education Loan Online Apply कैसे करें 2022।”