दोस्तों भारतीय स्टेट बैंक भारत का एक जाना माना सरकारी बैंक है। अगर आपका खाता अभी तक इस बैंक में नहीं है तो जरूर खुलवाएं क्योंकि SBI बैंक अब लगभग अपनी सभी सेवाएं ऑनलाइन भी दे रहा है। जब से SBI Net banking की सेवाएं शुरू हुई हैं तो लोगो को अब छोटे छोटे कामो के लिए बैंक जाने की जरूरत नहीं पड़ती है।
अगर आप अभी तक SBI Net banking के बारे में नहीं जाते हैं तो आज आप इसके बारे में पूरी तरह से जान भी जाएंगे और इसे इस्तेमाल भी करने लग जायेंगे। आज इस लेख में आपको स्टेट बैंक और इंडिया की नेट बैंकिंग के बारे में पूरी जानकारी हिंदी में मिलने वाली है। आप निचे दी गई जानकारी को पहले पूरी तरह से पढ़ना और फिर उसे कदम दर कदम फॉलो करना।
SBI Net banking के लिए रजिस्टर कैसे करें
दोस्तों जैसे की आप सभी जानते हैं की अब लगभग सभी बैंक अपने कस्टमर्स को ऑनलाइन सुविधाएँ उपलब्ध करवा रहे हैं जिससे की कस्टमर्स की न केवल समय की बचत होती है बल्कि बैंक की भाग दौड़ से भी बच जाता है।
SBI Online Net Banking के लिए रजिस्टर करने के लिए सबसे पहले आपके पास SBI का कोई भी सेविंग , जॉइंट या करंट अकाउंट होना जरूरी है। अगर आपके पास SBI कोई अकाउंट नहीं है तो उसे भी आप ऑनलाइन YONO ऐप से खुलवा सकते हैं जिसके लिए भी आपको बैंक जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
अगर आपके पास SBI का सेविंग अकाउंट है तो उसमे आपका मोबाइल नंबर लिंक्ड जरूर होना चाहिए।
SBI नेट बैंकिंग लेने के लिए आपके पास SBI अकाउंट के एटीएम कार्ड भी होना चाहिए।
अगर आपके पास ये सभी चीजे हैं तो बधाई हो आप स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की नेट बैंकिंग सुविधा के लिए अप्लाई कर सकते हैं वो भी घर बैठे – बैठे।
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया का पर्सनल लोन
SBI नेट बैंकिंग सुविधा अप्लाई करने के लिए निचे दिए गए प्रोसेस को फॉलो करें।
- सबसे पहले आपको SBI बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करने पड़ेगा।

- इसके लिए आप गूगल सर्च में SBI Online भी लिख सकते हैं या फिर डायरेक्ट onlinesbi.com इस लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं।
- SBI की यह आधिकारिक वेबसाइट खुलने के बाद आप लॉगिन टेब से निचे “New User Registration के लिंक पर क्लिक करें।

- यहाँ क्लिक करने के बाद आपको एक SBI की तरफ से मैसेज दिखाई देगा जिसमे लिखा है अगर आपको बैंक की तरफ से पहले से किट मिली हुई है तो आपको नया रजिस्ट्रेशन करने की जरूरत नहीं है, किट में ही आपका यूजर आई डी दिया गया है जिसे आप इस्तेमाल कर सकते हैं नहीं तो निचे दिए गए next बटन पर क्लिक करें।
- अगले पेज पर फिर से ड्राप डाउन से “New User Registration सेलेक्ट करें और निचे Next पर क्लिक करें।
- अगले पेज पर SBI Net banking Registration Form खुल जायेगा।

- सबसे पहली फील्ड में अपना अकाउंट नंबर डाले
- अगले स्टेप में अपना CIF नंबर डाले जो की आपकी पासबुक या आपकी बैंक स्टेटमेंट पर लिखा हुआ है।
- अगले स्टेप में SBI की ब्रांच कोड डालें अगर ब्रांच कोड का पता नहीं है तो दाई तरफ ब्रांच नेम के लिक पर क्लिक करें और यहाँ से अपनी SBI Branch सेलेक्ट करें।।
- अगली फील्ड में ड्राप डाउन से अपना कंट्री सेल्क्ट करें।
- अगले स्टेप में अपना बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालें।
- यहाँ से ड्राप डाउन से जो जो सुविधा चाहिए सेलेक्ट करें।
- दाई तरफ कुछ text लिखा हुआ है उसे खाली स्थान में डालें।
- अंत में सबमिट बटन पर क्लिक करें।
- सबमिट करने के बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर एक OTP रिसीव होगा , इसे डालकर confirm का बटन दबाएं।
- अगले स्टेप में दिया गया ऑप्शन ” I have my ATM card ” ऑप्शन को सेलेक्ट करें।
- अब मांगी जगह पर अपना ATM नंबर भरें और सबमिट करें।
- आपके सामने स्क्रीन पर एक टेम्परेरी यूजर आई डी लिखी होगी इसे नोट कर लें।
- अब इस यूजर आई को लॉगिन की जगह डालकर अपना पासवर्ड सेट कर लें।
- इस प्रकार से आपका SBI नेटबैंकिंग का यूजर आई डी और पासवर्ड बनकर तैयार हो जायेगा जिसे आप कभी भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की नेट बैंकिंग से लॉगिन कैसे करें आल इन हिंदी।
दोस्तों उम्मीद करता हूँ की अभी तक आपने अपना SBI नेट बैंकिंग यूजर आई डी और पासवर्ड बना लिया होगा। अगर अभी तक नहीं बनाया है तो ऊपर दिए गए प्रोसेस को देखकर अपना यूजर आई डी और पासवर्ड जरूर बना ले क्योंकि SBI नेट बैंकिंग को लॉगिन करने के लिए आपके पास एक यूजर आई डी और पासवर्ड जरूर होना चाहिए।
चलिए अब शुरू करते हैं SBI नेट बैंकिंग के लिए लॉगिन करना।
सबसे पहले SBI की आधिकारिक वेबसाइट खोल ले जिसे आप इस onlinesbi.com लिंक से भी खोल सकते हैं या फिर गूगल सर्च पर SBI Online Banking लिखकर भी सर्च कर सकते हैं।

यह वेबसाइट खुलने के बाद सबसे पहले पर्सनल बैंकिंग एरिया में Login के बटन पर क्लिक करें।
इसके बाद आप एक नए पेज पर रीडायरेक्ट हो जायेंगे।
यहाँ पर दाई तरफ “Continue Login ” के बटन पर क्लिक करें।

अब एक नया लॉगिन पेज खुल जायेगा यहाँ पर अपना यूजर आई डी और पासवर्ड डालें।
निचे दिया गया text खाली जगह पर डाले और Login पर क्लिक करें।
इस प्रकार आप नेट बैंकिंग पोर्टल पर लॉगिन हो जायेंगे।
ऐसे खुलवाएं एक्सिस बैंक में अपना जीरो बैलेंस अकाउंट
SBI net banking के लिए अपना पासवर्ड कैसे रिसेट करें हिंदी में जानकारी।
दोस्तों अगर आपके पास SBI नेट बैंकिंग की सुविधा है और आप अपना नेट बैंकिंग का पासवर्ड भूल चुके हैं तो घबराइयेगा नहीं आप अपने इस पासवर्ड को रिसेट भी कर सकते हैं जिसका प्रोसेस निचे दिया गया है।
पासवर्ड रिसेट करने का प्रोसेस
सबसे पहले SBI की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।
उसके बाद Login के बटन पर क्लिक करें।
अगले पेज पर ” Continue to Login” बटन पर क्लिक करें।
इस पेज पर दिए गए लीन “Forgot Login Password ” के लिंक पर क्लिक करें।
अब आपके सामने एक पॉप अप विंडो खुलेगी जिसमे ड्राप डाउन से आपको “Forgot My Login Password” सेलेक्ट करना है।
अगले पेज पर आपको अपनी कुछ डिटेल्स भरनी हैं।
अपना यूजर नेम डालें।
अपना अकाउंट नंबर डालें।
अपनी जन्म तारीख डालें।
अपना कंट्री सेलेक्ट करें।
निचे कैप्चा दिया गया है उसे खाली जगह में डालें।
अब सबमिट बटन पर क्लिक करें।
अब आपके पास एक OTP मिलेगा जिसे नोट करके आपको खाली जगह में डालना है।
अब सबमिट करने पर आपको एक नए पेज पर रीडायरेक्ट किया जायेगा जहाँ पर आप अपना पासवर्ड रिसेट कर सकते हैं।
7 thoughts on “SBI Net banking- रजिस्ट्रेशन | लॉगिन | बैलेंस चेक और अन्य जानकारी हिंदी में।”