SBI online branch Change करने के लिए अब आपको SBI की किसी भी शाखा में जाने की जरूरत नहीं होगी। क्योंकि अब स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया लेकर आया है या खुसखबरी आपके लिए। अब आप अपनी होम ब्रांच कहीं भी ऑनलाइन ट्रांसफर कर सकते हैं।
ऑनलाइन ब्रांच चेंज करने के लिए बस आपके पास एक इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए , एक SBI का बैंक अकाउंट होना चाहिए , SBI Net Banking एक्टिवेट होनी चाहिए और जिस ब्रांच में अपना खाता ऑनलाइन ट्रांसफर करना चाहते हैं उस ब्रांच का एड्रेस या IFSC कोड होना चाहिए।
Bank होम ब्रांच बदलने की क्यों जरूरत पड़ती है।
दोस्तों इससे पहले आपको sbi online branch transfer करना शिखाएं , आपके लिए ये जानना जरूरी है की होम ब्रांच बदलना क्यों जरूरी है। सबसे पहले तो अगर आप यह पोस्ट पढ़ रहे हैं तो आपको अपनी SBI होम ब्रांच बदलनी जरूर होगी और आप बैंक के कर्मचारियों से जरूर परेशान हो गए होंगे जो सही से कोई रास्ता नहीं बताते।
जी हाँ दोस्तों कई बार जब आप एक शहर से दुसरे शहर में सिफ़्त हो जाते हैं , कारण चाहे कुछ भी हो चाहे आप जॉब करते है और आपकी ट्रांसफर हो गई है , या आप अपना बिज़नेस एक शहर से दुसरे शहर में ट्रांसफर कर रहे हैं या किसी लड़की की शादी किसी अन्य शहर में हो जाती है जिसके कारण उसको अपना बैंक खाता ट्रांसफर कराने की जरूरत होती है या कोई अन्य कारण से।
वैसे तो SBI के रूल के अनुसार कोई भी कस्टमर चाहे देश के किसी भी कोने से आता है तो वह किसी भी ब्रांच से सर्विसेज ले सकता है , लेकिन किसी भी बैंक में सर्विस देने वाले स्टाफ को कौन बदल सकता है। ऐसा कुछ ही प्रतिशत स्टाफ होता है जो अनजान और अशिक्षित स्टाफ को सही से रास्ता दिखता हो।
जब आपका होम ब्रांच किस अन्य लोकेशन पर होता है और आप छोटी छोटी सर्विसेज के लिए लिए बैंक जाते हैं तो वहां का स्टाफ आपको अपनी होम ब्रांच में जाने की सलाह देता है चाहे वह एड्रेस बदलने की सर्विस हो या KYC करने की सर्विस हो या हस्ताक्षर बदलने की सर्विस हो , ऐसे कितनी सर्विसेज होती हैं जिन्हे करने के लिए आपको अपनी होम ब्रांच में विजिट करना पड़ता है। इसलिए भलाई इसी में है की आप जहाँ भी रहते हैं अपनी होम ब्रांच वहां ही शिफ्ट कर लें।
SBI Online Branch Transfer करने के लिए जरूरी डाक्यूमेंट्स।
दोस्तों आप सोच रहे होने की अब फिर दोबारा से उतने ही डाक्यूमेंट्स देने पड़ेंगे जितने अकाउंट खुलवाते वक्त दिए गए थे , लेकिन ऐसे बिलकुल नहीं है और अगर फिर से कोई इतने डाक्यूमेंट्स मांगता है तो बिलकुल नहीं देने हैं।
अपना sbi online branch code बदलने के लिए सबसे पहले तो आपके पास एक इस SBI Bank Account होना चाहिए। आपके अकाउंट में SBI Net Banking एक्टिवेट होनी चाहिए। या SBI Mobile Banking एक्टिवेट होनी चाहिए। या सबसे आसान तरीका ये है की आपके मोबाइल में SBI YONO APP इनस्टॉल होनी चाहिए जो आपके सभी कामो को आसान कर देगी।
उस ब्रांच का एड्रेस,या IFSC कोड होना चाहिए जिस ब्रांच में आपको अपना खाता ट्रांसफर करवाना है। अगर आपके पास उस ब्रांच का एड्रेस नहीं है तो इसे आप ब्रांच के IFSC कोड से भी सर्च कर सकते हैं। बस ये सामान आपके पास होना चाहिए , और आप घर बैठे ही अपने SBI Account की होम ब्रांच को ट्रांसफर कर पाएंगे।
SBI Online Branch Transfer करने का प्रोसेस हिंदी में
sbi online branch transfer करने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल में SBI YONO App इनस्टॉल कर लें। ऐप इनस्टॉल करने के बाद अपने मोबाइल नंबर और अकाउंट नंबर से इस ऐप में रजिस्ट्रेशन कर लें। YONO App को अपनी यूजर आई डी पासवर्ड से लॉगिन कर लें।

ऐप में लॉगिन करने के बाद थोड़ा निचे स्क्रॉल करें। निचे Service Request पर क्लिक करें।
Service Request पर क्लिक करने के बाद आप अगले पेज पर पहुँच जायेंगे। अगले पेज पर Account नामक आइकॉन पर क्लिक करें।

Account पर क्लिक करने के बाद फिर से नया पेज खुल जायेगा। इस पेज पर Change Home Branch पर क्लिक करें।

अगले पेज पर आपके सामने वो अकाउंट सेलेक्ट करने का ऑप्शन आ जाएगा जिसका होम ब्रांच चेंज करना है। अगर आपके पास एक से अधिक SBI अकाउंट हैं तो इनमेसे एक अकाउंट को सेलेक्ट करें नहीं तो अगर एक ही अकाउंट है तो उसे ही सेलेक्ट करें।

अकाउंट सेलेक्ट करने के बाद निचे Next पर क्लिक करें।
अगले पेज पर आपके सामने दो तरह से ब्रांच सेलेक्ट करने के ऑप्शन आ जायेंगे। पहला ऑप्शन अगर आप ब्रांच के आस पास हैं तो अपना GPS ऑन करके भी GPS के द्वारा अपनी नजदीकी ब्रांच सेलेक्ट कर सकते हैं , दूसरा आप लोकेशन के आधार पर भी ब्रांच सेलेक्ट कर सकते हैं।

अगर आपको पता है की किस ब्रांच में अकाउंट ट्रांसफर करना है तो अपनी ब्रांच लोकेशन वाले ऑप्शन से सेलेक्ट करें।
अगर आपको आपके नजदीकी ब्रांचो का पता नहीं है तो GPS के आधार पर नजदीकी ब्रांच सेलेक्ट करें।

इसके बाद ब्रांच लोकेशन पर क्लिक करें। अगले पेज पर सबसे पहले स्टेट सेलेक्ट करें , उसके बाद सिटी सेलेक्ट करें और एरिया सेलेक्ट करने के बाद निचे Next पर क्लिक करें , इसके बाद आपकी नजदीकी ब्रांच का नाम आ जायेगा।

इसके आलावा अगर ब्रांच कोड यानी IFSC कोड से भी सेलेक्ट कर सकते हैं , यहाँ पर IFSC कोड डालें और सर्च करें , इसके बाद आपकी नजदीकी ब्रांच आ जाएगी।
ब्रांच को सेलेक्ट करने के बाद Next करते हैं तो अगले पेज पर आपका CIF , अकाउंट नंबर , करंट ब्रांच , transfer to Branch और ब्रांच एड्रेस आ जायेगा।
निचे से Next करने के बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आ जायेगा। OTP स्क्रीन पर डालकर इसे वेरीफाई करें। OTP वेरीफाई करने के बाद निचे Submit पर क्लिक करें।
इस प्रकार से आपका SBI online branch change successful हो जायेगा और एक मैसेज भी आ जायेगा।
1 thought on “SBI Online Branch Transfer Process हिंदी में”