Yono Business ऐप को स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा लांच किया गया है जिसका मूल उद्देश्य कॉर्पोरेट और SME यानी छोटे और मध्यम दर्जे के उद्द्मियों को एकमुश्त प्लेटफार्म देना है जहां से ये कस्टमर बैंकिंग सुविधाओं का आसानी से इस्तेमाल कर सकें। इस ऐप का इस्तेमाल करके कस्टमर्स अलग अलग बैंकिंग पोर्टल या APP इस्तेमाल करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

SBI yono business APP एक ऐसी लेटेस्ट ऐप है जिसमे नई टेक्नोलॉजी और डिजिटल सर्विसेज का इस्तेमाल करके कस्टमर अनुभव को और भी बेहतर बनाया गया है। इस एक सिंगल ऐप के जरिये कॉर्पोरेट कस्टमर्स को कई सुविधाओं का फायदा मिलता है जैसे कॉर्पोरेट Internet Banking , eTrade, सप्लाई चैन फाइनेंस , कैश मैनेजमेंट प्रोडक्ट और eForex इत्यादि।
अगर साधारण शब्दों में कहें तो Yono SBI Saving Account वाले कस्टमर्स के लिए है और YONO Business , करंट अकाउंट वाले और कॉर्पोरेट कस्टमर्स के लिए तैयार किया गया है। इस ऐप में ही SBI Internet Banking की सुविधा भी उपलब्ध है।इस ऐप को PM e Mudra और SBI e Mudra Loan वाले कस्टमर्स भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
YONO Business ऐप के फीचर्स एवं फायदे
इस ऐप का इस्तेमाल हर तरह के नए कस्टमर्स , पुराने कस्टमर्स कर सकेंगे।
इस एप में तीन तरह के मुख्य प्लेटफार्म होंगे।
इंटीग्रेटेड प्लेटफार्म – इस प्लेटफार्म की सुविधा के द्वारा कस्टमर SBI की सभी कॉर्पोरेट बैंकिंग ऍप्लिकेशन्स का एक्सेस होगा।
इस ऐप में डिजिटल सर्विसेज को इंटरनेट बैंकिंग , इ फोरेक्स , इ ट्रेडिंग को आसान बनाया गया है जिसे आप 4 आसान स्टेप्स में एक्सेस कर सकते हैं।
अपनी कॉर्पोरेट डिटेल डालें।
जरूरत अनुसार प्रोडक्ट और सर्विस को चुने।
अपनी यूजर डिटेल डालें।
अपनी डिटेल्स का प्रीव्यू देखे और सबमिट करें।
SME कस्टमर्स इस ऐप के जरिये प्री एप्रूव्ड लोन ले सकते हैं।
फोरेक्स से सम्बंधित सर्विसेज और ट्रांजेक्शन टाइम कम लगता है।
फोरेक्स सर्विसेज और ट्रांजेक्शन को पूरी तरह से डिजिटल बना दिया गया है।
कस्टमर को एक इ फोरेक्स डैशबोर्ड दिया जाता है जिसमे वो अपनी फोरेक्स सम्बंधित एक्टिव आर्डर और डील को देख सकते हैं।
इस ऐप से कॉर्पोरेट कस्टमर लेटेस्ट मार्किट ट्रेंड को देख सकते हैं।
इ फोरेक्स पोर्टल से कस्टमर बिना ब्रांच में विजिट किये ही अपने फॉरवर्ड कॉन्ट्रैक्ट को ऑनलाइन बुक भी कर सकता है और उसे कैंसिल भी कर सकता है।
एडवांस API टेक्नोलॉजी के कारन कस्टमर रियल टाइम की रेट बुकिंग कर सकते हैं।
पुराने कस्टमर इस ऐप के जरिये क्रेडिट लेने के लिए इम्पोर्ट लेटर इस्सुएन्स की रिक्वेस्ट 10 मिंट से भी कम समय में डाल सकते हैं।
इस ऐप में ज्यादा से ज्यादा फ़ील्ड्स अपने आप खुल जाती हैं।
इस ऐप में डिजिटल डॉक्यूमेंट अपलोड कर सकते हैं।
सिंगल क्लिक से lien लगाने की रिक्वेस्ट डाल सकते हैं।
अपनी एप्लीकेशन का स्टेटस ऑनलाइन देख सकते हैं।
कस्टमर अपने LC में ऑनलाइन ही इस ऐप के जरिये कुछ भी बदल सकते हैं। LC को बंध कर सकते हैं।
LC को देख सकते है , उसे पोर्टल से हटा सकते हैं , और ट्रांजेक्शन की जांच पड़ताल कर सकते यही।
ऑथोराइज़ ट्रांजेक्शन को देख सकते हैं , उन्हें अनलॉक कर सकते हैं और अथॉराइज़ कर सकते हैं।
YONO SBI Business Registration कैसे करें।
अगर स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया बैंक में आपका करंट अकाउंट है तो आप yono business इस्तेमाल कर सकते हैं।
Yono business registration कैसे करना है , इसके बारे में निचे दी गई स्टेप्स फॉलो करें।
सबसे पहले Yonobusiness.sbi पर विजिट करें।
Yonobusiness होम पेज पर register बटन पर क्लिक करें।

Yonobusiness रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको टोटल चार स्टेप्स फॉलो करने होंगे।
सबसे पहले अपनी कॉर्पोरेट डिटेल्स डालें।
“Single User” या “Multi User” सेलेक्ट करें। अगर आपकी कंपनी छोटी है और आप अकेले ही अकाउंट को ऑपरेट करते हैं तो Single User सेलेक्ट करें और अगर आपकी कंपनी बड़ी है तो Multi User सेलेक्ट करें।

अगले पेज पर अपना अकाउंट नंबर डालकर उसे वैलिडेट करें।
अगली स्टेप में आपका क्या प्रोडक्ट और सर्विस चाहिए उसे सेलेक्ट करें।
अपनी डिटेल्स एंटर करें।
अपनी डिटेल्स को preview और सबमिट करें।
step 2 – रजिस्ट्रेशन फॉर्म सबमिट करने के बाद सभी पीडीऍफ़ फॉर्म्स डाउनलोड करें और उनका प्रिंट आउट लें।
Step3 सभी प्रिंट आउट्स पर अपना हस्ताक्षर करें।
सभी सिग्नेचर किये हुए डाक्यूमेंट्स को अपनी होम ब्रांच में सबमिट करें।
registration & application पर क्लिक करके अपनी एप्लीकेशन का स्टेटस कभी भी चेक कर सकते हैं।
Step4 – बैंक आपकी सभी डिटेल्स चेक करेगा और उन्हें वैलिडेट करेगा। वैलिडेट करने के बाद आपको यूजर आई डी और पासवर्ड दे देगा।
इस प्रकार से आप sbi yono business login कर सकते हैं।
SBI Yono Business login कैसे करें।
SBI yono business login करने के लिए सबसे पहले आपका रजिस्ट्रेशन कम्पलीट होना चाहिए क्योंकि रजिस्ट्रेशन होने के बाद ही आप इस पोर्टल पर लॉगिन कर सकते हैं।
लॉगिन करने के लिए सबसे पहले yonobusiness.sbi ओपन करें।
लॉगिन बटन पर क्लिक करें।

अगले पेज पर अपना यूजर आई डी डालने जो रजिस्ट्रेशन करने के बाद बैंक से मिलता है।
यूजर आई डी और पासवर्ड दोनों बैंक द्वारा दिए जाते हैं।
इसलिए यूजर आई डी डालने के बाद अपना पासवर्ड डालें।
पहली बार पासवर्ड इस्तेमाल कर रहे हैं तो इसे बदल जरूर ले।
यूजर आई डी और पासवर्ड डालने के बाद “Login” पर क्लिक करें।
इस प्रकार आप yonobusiness में लॉगिन कर सकते हैं।
Yonobusiness ऐप पर इम्पोर्ट लेटर ऑफ़ क्रेडिट कैसे इशू करवाएं।
Import letter of Credit (LC) की अर्जी देने के लिए सबसे पहले अपने आई डी और पासवर्ड से Yono business login करें।
अगली स्टेप में ट्रेड फाइनेंस आइकॉन पर क्लिक करें।

ट्रेड फाइनेंस पेज पर आप अपनी सभी ट्रेड फाइनेंस की ट्रांजेक्शन देख सकते हैं।
किसी भी प्रोडक्ट और उसके नंबर पर क्लिक करके उस प्रोडक्ट की डिटेल देख सकते हैं।
अगर आपके पास मेकर और चेकर दोनों तरह के अधिकार हैं तो दाई तरफ ऊपर कोने से Maker Checker बटन को ऑन करें।

सिस्टम KYC कंप्लायंस को आटोमेटिक चेक करता है और जरूरत पड़ने पर कस्टमर को सूचित भी करता यही।
नए इम्पोर्ट LC की request देने के लिए ऐप के दाई तरफ पहले “Import” पर क्लिक करें और उसके बाद “Import LC” पर क्लिक करें।

अगले पेज पर Issue LC tab पर क्लिक करें और “Create New LC” पर क्लिक करके नए LC की request डालें।
आपकी टोटल LC लिमिट , इस्तेमाल की गई लिमिट, उपलब्ध लिमिट और मार्जिन स्क्रीन पर खुल जायेंगे।

यहाँ पर अगर जरूरत होती है तो यूजर डिपाजिट अकाउंट के प्रति lien भी लगा सकता है।
अगर अकाउंट में sufficient मार्जिन उपलब्ध है है तो lien की request डाल सकते हैं।
इसके लिए अपना डिपाजिट अकाउंट सेलेक्ट करें और lien की समय सिमा लिखे और “Mark lien request” पर क्लिक करें।

अकाउंट नंबर के प्रति अमाउंट और समय सिमा डालकर सबमिट पर क्लिक करें।
Preview पर क्लिक करके डिटेल्स वेरीफाई करें।
मार्क लियन request ब्रांच को भेज दी जाएगी और स्क्रीन पर मैसेज भी आ जायेगा।
यह request फॉर्म छः भागो में बटा होगा और यूजर किसी भी सेक्शन पर क्लिक करके डिटेल फील करने के लिए एक्सेस कर सकता है।
6 सेक्शन इस प्रकार से हैं
Yono Business 6 Sections
1 – “LC Details” सभी आवश्यक डिटेल्स के सामने स्टार का निशान है जिन्हे भरना जरूरी है। स्विफ्ट कोड भी लिखा होता है।
सबसे पहले आवश्यक फील्ड भरें।

2 – “Bank & Other Details” – Search BIC लिंक पर क्लिक करें और Advising Bank ID की डिटेल्स को सेलेक्ट करें।
बैंक नाम और बैंक आई डी को सर्च करें।
फ़िल्टर पर क्लिक करने के बाद सर्च किये हुए बैंक के नाम के सामने बैंक की डिटेल दिखाई देगी।
अपने बैंक का नाम सेलेक्ट करने के लिए बैंक आई डी पर क्लिक करें।
3 – “Shipment Details” – सर्च लिंक पर क्लिक करके “Port of Delivery” एंटर करें।
जरूरत वाले पोर्ट को सर्च करने के लिए पोर्ट कोड , पोर्ट नेम , और कीवर्ड डालकर सर्च करें।
मैचिंग पोर्ट का नाम स्क्रीन पर डिस्प्ले हो जायेगा।
जरूरत वाले पोर्ट कोड पर क्लिक करें।
सर्च लिंक पर क्लिक करके डिजायर्ड गुड्स कोड सर्च करें।
अधिक से अधिक 5 गुड्स कोड को एक साथ ऐड किया जा सकता है।
4 – “Add Goods Code” पर क्लिक करके और अधिक गुड्स कोड भी ऐड किये जा सकते हैं।

प्रेजेंटेशन दिन डालें जो की मैक्सिमम 21 दिन तक हो सकते हैं।
Documents Required and Additional Conditions – 46 A और 47 A में डाक्यूमेंट्स की डिटेल्स भरें।
सेक्शन को कम्पलीट करने के लिए कॉन्ट्रैक्ट डिटेल और PO नंबर डालें।
5 – “Undertakings” – एग्जिट पालिसी की स्टार्ट और अंतिम डेट डालें।
टर्म्स एंड कंडीशंस को एक्सेप्ट करें।

6 – “Document Upload” – सभी जरूरी कागजात JPEG या PDF फॉर्मेट में अपलोड करें।
request को भेजने के लिए “Submit” बटन पर क्लिक करें।
फाइनल कन्फर्मेशन करने के लिए फॉर्म सबमिट करने के बाद अपनी रिक्वेस्ट का Preview देख सकते हैं।
सबमिट की गई डिटेल्स को कन्फर्म करें और “Submit” करें।
एप्लीकेशन सबमिट करने के बाद LC रिफरेन्स नंबर जेनेरेट हो जायेगा।
LC रिफरेन्स नंबर पर क्लिक करके सबमिट किये गए फॉर्म को पीडीऍफ़ फॉर्म में डाउनलोड कर सकते हैं।
YONO Business ऐप पासवर्ड को कैसे रिसेट करें।
सबसे पहले yono business sbi को ओपन करें।
“Trouble Logging” लिंक पर क्लिक करें।
ड्राप डाउन से लॉगिन सम्बंधित समस्य को चुने।
अगली स्टेप में अपना यूजर नेम डाले और ऑथैंटिकेशन का मोड सेलेक्ट करें, जैसे अकाउंट नंबर , CIF और Corp .
Ok बटन पर क्लिक करें।
आपके मोबाइल पर एक OTP रिसीव होगा।
OTP स्क्रीन पर डालें।
अपने लॉगिन पासवर्ड को रिसेट करने का ऑप्शन चुने।
अगर आपने प्रोफाइल पासवर्ड चुना है तो वैलिडेट करने के लिए पासवर्ड डालें।
अगली फील्ड में अपना नया पासवर्ड दो बार डालें और सबमिट करें।
इस प्रकार आपका लॉगिन पासवर्ड अपडेट हो जायेगा।
ट्रांजैक्शन पासवर्ड कैसे बनाएं यूएनओ बिजनेस में फंड ट्रांसफर करने के लिए सारी प्रक्रिया पूरी हो जाती है उसके बाद ट्रांजैक्शन पासवर्ड मांगा जा रहा है ट्रांजैक्शन पासवर्ड कैसे बनाएं और कहां से प्राप्त करें
Reset your profile password.
Here is a video link
https://www.youtube.com/watch?v=BzNzVRkUCA4