SBI के इस सेविंग अकाउंट में नहीं रखना पड़ेगा आपको कोई मिनिमम बैलेंस। जी हाँ दोस्तों यह सेविंग अकाउंट बिलकुल फ्री हैं। इसे खुलवाने के लिए भी आपको कोई कैश नहीं जमा करवाना पड़ेगा। इस आकउंट में आपको एटीएम भी मिलेगा और चेक बुक भी मिलेगी इसके आलावा आपको नेट बैंकिंग की सुविधा भी मिलेगी। इस SBI saving बैंक अकाउंट में आपको वो सभी सुविधाएँ मिलने वाली हैं जो एक ऐसे कस्टमर को मिलती हैं जिसको मिनिमम बैलेंस 5 हजार या 10 हजार अपने अकाउंट में रखना पड़ता है।
आज हम अपनी पोस्ट में बताएँगे की sbi zero balance account के फायदे क्या क्या हैं तो इसे कैसे खुलवाया जा सकता है। कुछ लोगो के मन में अभी तक ये ही सवाल है की sbi online account opening zero balance क्या है। इस पोस्ट को पड़ने के बाद आपको ये सभी सवालों के जवाब मिलने वाले हैं। सबसे पहले हम इसी टॉपिक से शुरू करते हैं की sbi zero balance account क्या है।
SBI Zero Balance Account क्या है।
SBI zero balance account इस ऐसा ही सेविंग अकाउंट होता है जैसा दुसरे सेविंग होते हैं जिनमे मिनिमम अमाउंट रखना पड़ता है। SBI zero balance account और दुसरे सेविंग अकाउंट में फर्क सिर्फ इतना होता है की इस अकाउंट में मिनिमम अमाउंट नहीं रखना पड़ता है लेकिन दुसरे सेविंग एकाउंट्स में मिनिमम Amount रखना पड़ता है। अगर आप दुसरे सेविंग अकाउंट में मिनिमम बैलेंस नहीं मैनटेन करते हैं तो बैंक आपसे चार्जेज लेता है लेकिन अगर sbi zero balance account अकाउंट में आपने बैलेंस मैनटेन नहीं किया है तो बैंक आपसे कोई चार्जेज नहीं लेने वाला है।
sbi zero balance account आप स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की किसी ब्रांच में विजिट करके या फिर ऑनलाइन भी खुलवा सकते हैं। इस अकाउंट को खुलवाने के लिए आपको बैंक की कुछ शर्तो का पालन करना पड़ेगा तभी आपको इस sbi zero balance account की सुविधा मिलने वाली है। अगर आप बैंक की इन शर्तो का पालन नहीं करते हैं तो या तो आपको यह अकाउंट खुलवाने की सुविधा नहीं मिलेगी या अगर आपने यह अकाउंट खुलवा लिया है तो आपका अकाउंट बंध हो सकता है। SBI बैंक की वो कौन कौन सी शर्ते हैं जिनके आधार पर आप यह सेविंग अकाउंट खुलवा सकते हैं , आगे चलकर इस पोस्ट मै हम बताने वाले हैं लेकिन इससे पहले इस जीरो बैलेंस अकाउंट के फीचर्स के बारे में जानना जरूरी है।
Know more about SBI zero balance account
SBI Zero Balance account ke Featrues
- SBI Zero Balance Account सभी लोगो के लिए उपलब्ध है।
- इस अकाउंट में कोई मिनिमम बैलेंस नहीं रखना पड़ता है।
- यह zero balance account मुख्य रूप से गरीब तबके के लोगो के लिए शुरू किया गया है ताकि उन पर कोई चार्जेज का बोझ न पड़े।
- यह खाता आप SBI की सभी ब्रांचो में खुलवा सकते हैं।
- इस खाता को खुलवाने के लिए आपको कोई राशि नहीं जमा करवानी पड़ती है।
- इस खाते में HDFC Zero Balance Account की तरह कोई अधिकतम राशि की सीमा नहीं है।
- इस जीरो बैलेंस अकाउंट में आपको चेकबुक की सुविधा भी मिलेगी।
- इस zero balance account अकाउंट में आपको ATM की सुविधा भी दी जाएगी।
- इस बैंक अकाउंट से आप SBI में जाकर या एटीएम के द्वारा भी पैसे निकला सकते हैं।
- इस अकाउंट के द्वारा आपको बेसिक रूपये एटीएम कार्ड दिया जायेगा।

उम्मीद करता हूँ आपको ऊपर दिए गए sbi zero balance accoun के सभी फीचर्स यानी सुविधाएँ समझ में आ गई होंगी। अब बात करते हैं की इस अकाउंट को खुलवाने के लिए आपको क्या क्या शर्तो का पालन करना पड़ेगा।
SBI Zero Balance account khulwane ki Conditions
SBI यह Zero Balance Account कुछ शर्तो के आधार पर ही खोलता है।
सबसे पहली शर्त है की आप गरीब समाज से सम्बन्ध रखते हों।
दूसरी शर्त है की आपके पास पहले से कोई बैंक अकाउंट नहीं होना चाहिए। साधारण भाषा में , अगर आपके पास पहले से किसी भी बैंक का कोई भी बैंक अकाउंट है तो आपको यह zero balance account की सुविधा नहीं मिलेगी। अगर आपके पास पहले से कोई भी बैंक अकॉउंट है तो यह अकाउंट खुलवाने से 30 दिन पहले ही वह अकाउंट बंध करवाना पड़ेगा तभी आपको यह सुविधा मिल सकती है।

अगर यह zero balance account खुलवाने के बाद भी आपके पास किसी और बैंक में अकाउंट पाया गया तो यह अकाउंट बंध कर दिया जायेगा।
SBI Zero Balance account द्वारा दी जाने वाली सर्विसेज
- इस अकाउंट द्वारा जारी किया जाने वाला एटीएम कार्ड बिलकुल फ्री होगा उसकी कोई एनुअल फीस नहीं होगी।
- किसी भी तरह का फण्ड ट्रांसफर चाहे आरटीजीएस या एनईएफटी के द्वारा या ऑनलाइन किया गया हो तो वह विल्कुल फ्री होगा उसकी कोई फीस नहीं ली जाएगी।
- इनएक्टिव हुए अकाउंट को फिर से चलवाने के लिए कोई चार्ज नहीं लिया जायेगा।
- अगर अकाउंट बंध करवाना है तो कोई चार्ज नहीं लिया जायेगा।
- इस अकाउंट द्वारा जारी किये गए एटीएम से महीने में चार बार कैश विड्थड्रॉल फ्री होगा।

उम्मीद करता हूँ की अभी तक sbi zero balance account की दी गई जानकारी समझ में आ गई होगी। अब बात करते हैं की यह सेविंग अकाउंट कैसे खुलवाया जा सकता है।
SBI Zero Balance Account कैसे खुलवाया जा सकता है ?
SBI 0 Balance Account दो तरह से खुलवाया जा सकता है।
SBI Zero Balance Account Online और SBI Zero Balance Account Offlince
Online Bank Account Opening With Zero Balance in SBI
इस अकाउंट को ऑनलाइन खुलवाने के लिए आपको SBI की YONO ऐप अपने मोबाइल में इनस्टॉल करनी पड़ेगी या अपने कंप्यूटर और लैपटॉप में इस लिंक Yono SBI के लिंक पर क्लिक करना पड़ेगा और क्लिक करने के बाद आप एक नए पेज पर पहुँच जायेंगे जहाँ पर आप sbi online zero balance account खोल सकते हैं। इसके लिए आपको अपने KYC डॉक्यूमेंट तैयार रखने पड़ेंगे। आपका आधार कार्ड और पैन कार्ड इस अकाउंट को खोलने के लिए चहियेगा।

इस वेबसाइट पर जाने के बाद “Apply Now ” के बटन पर क्लिक करें। बटन पर क्लिक करने के बाद एक नया फॉर्म खुल जायेगा जहाँ पर आपको अपनी डिटेल्स भरनी है। ध्यान रहे आपका मोबाइल आपके आधार कार्ड के साथ लिंक्ड होना चाहिए।

SBI Zero Balance Account Offline खुलवाने के लिए आपको स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की किसी भी नजदीकी ब्रांच पर विजिट करना पड़ेगा। ब्रांच में जाते वक्त आपके KYC डाक्यूमेंट्स यानी आपका आधार कार्ड और आपका पैन कार्ड आपके साथ होना जरूरी है और इसके साथ अपने को फोटोग्राफ अपने साथ ले कर जाएँ और बैंक मैनेजर से मिले तथा अपना अकाउंट खुलवाने के लिए अर्जी दे।
Conclusion
ऊपर दी गई स्टेप बाई स्टेप जानकरी को फॉलो करके आप sbi zero balance saving account खुलवा सकते हैं। यह अकाउंट खुलवाने के बाद आप SBI Personal Loan के लिए भी अप्लाई कर सकते हैं। अगर आप इस बैंक के पर्सनल लोन की शर्तो को पूरा नहीं कर सकते तो आप प्राइवेट बैंक लोन जैसे की AXIS Bank Personal Loan , HDFC Bank Personal Loan या ICICI Bank Personal Loan के लिए भी ट्राई कर सकते हैं और इन प्राइवेट बैंको के पर्सनल लोन लेने से पहले इनके पर्सनल लोन के कम्पैरिजन को जरूर पढ़ लें जैसा की हमने Axis Bank Personal Loan vs HDFC Bank Personal loan और HDFC Bank Personal Loan vs ICICI Bank Personal Loan का कम्पैरिजन बड़ी अच्छी तरह किया है जिसे पढ़कर आप जान पाएंगे की कौन सा लोन आपके लिए अच्छा रहेगा। और अगर आप घर बनाने या मोल लेने के इच्छुक है तो प्रधान मंत्री आवास योजना अर्बन के बारे में जरूर पड़ना जिसमे आपको 2% के इंटरेस्ट रेट पर लोन मिलेगा।
इसके आलावा अगर आप बेहद गरीबी रेखा से निचे हैं और आपके पास अभी तक कोई भी पक्का माकन नहीं है तो इन्तजार मत कीजिये और प्रधान मंत्री आवास योजना ग्रामीण का फायदा उठाइये और जल्दी से जल्दी अपने पक्के माकन के लिए अप्लाई कीजिये। अगर और अधिक इस योजना के बारे में जानना है की यह योजना क्या है और कितनी राशि दे रही है तो इसके लिए कैसे अप्लाई करें तो हमारी पोस्ट “Pradhan Mantri Awas Yojana Gramin ” को जरूर पढ़ना यहाँ से आपको पूरी जानकारी मिलेगी।
अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई है तो आप इस पोस्ट को अपने प्रियजनों और मित्रो जरूर फॉरवर्ड करना ताकि और भी किसी का भला हो सके।
Nice.
[email protected]
mujhe acaunt kholna ha
Apni nearest SBI branch me visit karo or BSBAD account khulwao …yah account 0 balance ka hota hai .
SANJAy Kumar Bairwa account open
Saving account openig
Zero balance account