Spice Money एक फाइनेंसियल टेक्नोलॉजी कंपनी है जिसका मूल उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रो में नवीनतम फाइनेंसियल एंड अन्य सुविधाएं प्रदान करना है। यह कंपनी 8 -9 साल पुरानी है जो 6 से 7 सर्विसेज अपने डिजिटल पोर्टल के माध्यम से दे रही है। spice money ltd ने अनेक ग्रामीण युवाओ को भी अपने साथ जोड़ा है और उन्हें रोजगार के अवसर मुहैया कराये हैं। इस कंपनी से जुड़ने वाले युवाओ को अधिकारी के नाम से जाना जाता है तो कंपनी की सर्विसेज को ग्रामीण जनता तक पहुँचाने का काम करते हैं जिसके बदले उनको एअर्निंग होती है।
spice money ने 2014 में अपना काम शुरू किया और IRCTC जो की एक रेलवे सर्विस है , के साथ जुड़कर रेलवे टिकट बुकिंग की सर्विस शुरू की। इसके बाद 2015 में RBI से लाइसेंस लेकर डोमेस्टिक मनी ट्रांसफर करने का काम शुरू किया।
2016 में इस कंपनी ने बिल भुगतान की स्वीकृति प्राप्त की। 2017 में माइक्रो एटीएम लांच किया। 2018 में बिल का भुगतान प्राप्त करने की स्वीकृति प्राप्त की।
Spice Money ने 2020 में सोनू सूद के साथ पार्टनरशिप की और लोन , इन्सुरेंस और टूर एंड ट्रेवल जैसी नई सर्विसेज शुरू की। 2021 में जीरो इन्वेस्टमेंट प्रोग्राम लांच किया और लगभग 8 लाख अधिकारीयों का नेटवर्क तैयार कर दिया।
Spice Digital सर्विसेज क्या हैं ?
Spice Money अनेक तरह की डिजिटल सर्विसेज सेवाएं देती हैं जो इस प्रकार से हैं।
बैंकिंग सर्विसेज
यह कंपनी ग्रामीण क्षेत्रो में जहां पर बैंक या एटीएम की सुविधाएँ नहीं है ऐसे क्षेत्रो में लोगो को AePS के माध्यम से आधार कार्ड के जरिए पैसे अकाउंट से निकालने , जमा कराने और पैसे ट्रांसफर करने जैसे सुविधाएँ प्रदान करती है। spice money DMT यानी मनी ट्रांसफर सुविधान से अनेक बैंको में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं।
पेमेंट सर्विसेज
Spice Money कैश कलेक्शन सेंटर के तौर पर भी काम करता है। इस सुविधा का इस्तेमाल करके कस्टमर्स स्पाइस की शाखाओ में नकद कैश जमा करा सकते हैं , प्रीमियम जमा करा सकते हैं , EMI इत्यादि जमा करा सकते हैं।
स्पाइस मनी के अधिकारी भारत मनी के माध्यम से बिजली , पानी , गैस , DTH , ब्रॉडबैंक और मोबाइल जैसी यूटिलिटी बिल, FasTag , LIC प्रीमियम और टैक्स कलेक्ट कर सकते हैं। स्पाइस मनी सेंटर से मोबाइल या DTH रिचार्ज कर सकते हैं।
आधार पे सुविधा से कैशलेस सुविधा दी जाती है और प्रीपेड कार्ड बनाया जाता है जिसके जरिए अनेक सुविधाएँ उपलब्ध होती है।
Tour and Travel सर्विसेज
स्पाइस मनी एप्लीकेशन के जरिए फ्लाइट टिकट , ट्रैन टिकट, बस टिकट और होटल बुकिंग की जा सकती हैं। spice money IRCTC का आधिकारिक पार्टनर है जिसके द्वारा ट्रैन बुकिंग की जाती हैं।
Spice Money Bada Bazar सुविधा।
स्पाइस मनी ऐप के जरिए कई बड़ी ऑनलाइन कंपनियों से शॉपिंग की जा सकती है जैसे इफको ई बाजार और अमेज़न इजी इत्यादि। इसके जरिये सामान मंगवाने या आर्डर प्लेस करने पर स्पाइस अधिकारीयों को कमीशन मिलती है।
स्पाइस मनी सुरक्षा सर्विस
स्पाइस मनी की इस सर्विस के जरिए हेल्थ इन्सुरेंस कंपनियों से कैशलेस सुविधा दिलाने में मदद करती है। hospicash सर्विस के जरिये हॉस्पिटल में कैशलेस सुविधा देने और कस्टमर्स को क्लेम सेटल करने में मदद करती है और कस्टमर की इनकम नुकसान को कम करती है।
स्पाइस मनी मच्छर सुरक्षा प्लान में मच्छर द्वारा होने वाली 7 बीमारियां कवर होती है। इस प्लान के अंतर्गत कस्टमर 1 साल में 20000 रूपये तक की राशि क्लेम कर सकता है।
b2b spice money पोर्टल में लॉगिन कैसे करें
spice money b2b पोर्टल में लॉगिन करने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल या लबटॉप में b2b.spicemoney.com यूआरएल को ओपन करें। यह लिंक खोलने के बाद स्पाइस मनी का b2b पोर्टल ओपन हो जायेगा।
अगर आपके पास spice money अधिकारी आई डी नहीं है तो Join Us पर क्लिक करें।

अगर स्पाइस मनी आई डी और पासवर्ड है तो पोर्टल में आई डी और पासवर्ड डालें।
टर्म्स एंड कंडीशंस पर टिक करें।
आपके द्वारा रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जायेगा , OTP स्क्रीन पर डालें और सबमिट पर क्लिक करें।

इस प्रकार स्पाइस मनी पोर्टल में लॉगिन हो जायेंगे और स्पाइस मनी अधिकारी की डिजिटल दुकान लॉगिन हो जाएगी जहाँ से सभी सर्विसेज का इस्तेमाल कर सकते हैं।
Spice Money TDS Free Account Axis Bank में कैसे खोलें
अपना पैन कार्ड , आधार कार्ड और वीडियो KYC के द्वारा आप spice money web के जरिये Axis Bank में TDS free डिजिटल करंट अकाउंट खुलवा सकते हैं।
First Step
Axis Bank TDS free Current Account के लिए आपके पास पैन कार्ड होना चाहिए , आधार कार्ड और आधार कार्ड से जुड़ा हुआ मोबाइल नंबर होना चाहिए। एप्लिकेंट भारतीय टैक्स पेयर और भारत का नागरिक होना चाहिए।

एप्लिकेंट के पास से एक्सिस बैंक का करंट अकाउंट नहीं होना चाहिए।
सबसे पहले b2b spice money पोर्टल को अपने मोबाइल या लैपटॉप पर खोलें। मोबाइल में स्पाइस मनी की ऐप भी इनस्टॉल कर सकते हैं।

पोर्टल पर Current Account From Axis Bank के आइकॉन पर क्लिक करें।
अगले पेज पर Create Account पर क्लिक करें।

अगले पेज पर Get Started पर क्लिक करें।
अगले स्टेप में Apply Now पर क्लिक करें।

अगर स्क्रीन पर कुछ इनिशियल फंडिंग दिखाई देता है तो उसे इग्नोर करें क्योंकि स्पाइस मनी पर यह अकाउंट बिलकुल फ्री में खोला जाता है।
पॉपअप विंडो में पूछा जायेगा की क्या पहले से आपने एक्सिस से कुछ लोन या क्रेडिट लिया हुआ है। इस पेज पर NO पर क्लिक करें।
यह पोर्टल आपके वीडियो KYC के लिए आपकी लोकेशन और आपके कैमरा का एक्सेस मांगेगा।
इस पेज पर Continue पर क्लिक करें।
अगले पेज पर अपना पैन कार्ड नंबर और आधार कार्ड नंबर डालें।
अपना आधार लिंक्ड मोबाइल नंबर डालें और वेरीफाई डिटेल्स पर क्लिक करें।
टर्म्स एंड कंडीशंस एक्सेप्ट करें, I Agree पर क्लिक करें।
आपके मोबाइल पर एक OTP भेजा जायेगा , इसे एंटर करें और Confirm OTP पर क्लिक करें।
Second Step
दुसरे स्टेप में प्रोफाइल इनफार्मेशन डालनी है।
सबसे पहले Personal के सामने प्लस पर क्लिक करें और पर्सनल डिटेल्स में अपनी ईमेल आई डी डालें , एजुकेशन सेलेक्ट करें , अकाउंट खोलने का कारण सेलेक्ट करें।

ऑक्यूपेशन में एजेंट सेलेक्ट कर सकते हैं।
नेचर ऑफ़ बिज़नेस में professional service provider सेलेक्ट कर सकते हैं।
अपनी सालाना आय डालें , सोर्स ऑफ़ फण्ड डालें, बिज़नेस कब से कर रहे हैं वह डालें।

अगले दो ऑप्शन दिए गए हैं दोनों को No सेलेक्ट करें और save पर क्लिक करें।
अगले पार्ट में फॅमिली डिटेल ऐड करने के लिए प्लस के निसान पर क्लिक करें।
फॅमिली डिटेल में अपने पिता का नाम , माता का नाम व अन्य डिटेल्स अपने पैन कार्ड के अनुसार भरें।
नॉमिनी की डिटेल्स भरें , नॉमिनी की डेट ऑफ़ बर्थ भरें , अगर नॉमिनी के एड्रेस के लिए Yes पर क्लिक करें और डिटेल्स को save करें।

अगली स्टेप में अपनी एड्रेस डिटेल्स भरने के लिए प्लस आइकॉन पर क्लिक करें।
अपना परमानेंट और वर्तमान एड्रेस डालें , पिन कोड डालें , पिन कोड के अनुसार ही आपकी नजदीकित एक्सिस बैंक ब्रांच सेलेक्ट हो जाएगी।
एड्रेस भरने के बाद save पर क्लिक करें और डिक्लेरेशन पार्ट में Agree पर क्लिक करें।

इंडियन सिटीजन और इंडियन टैक्स पेयर के ऑप्शन पर Yes पर टिक करें और Review and Proceed पर क्लिक करें।
अगले पेज पर आपकी डिटेल्स स्क्रीन पर दी जाती है यदि डिटेल्स सही है तो Done पर क्लिक करें।
Third Step
तीसरी स्टेप में अपनी Video KYC कम्पलीट करें।
वीडियो KYC अपना पैन कार्ड अपने पास रखें और आपके मोबाइल या लैपटॉप का इंटरनेट कनेक्शन स्ट्रांग होना चाहिए।

वीडियो KYC करने के लिए चेक बॉक्स पर टिक करें और Check Agent Availability पर क्लिक करें।
थोड़ी देर में वीडियो KYC की विंडो खुल जाएगी , इस विंडो में Click here to start your video KYC के लिंक पर क्लिक करें।

इस प्रकार से आपकी वीडियो KYC हो जाएगी और आपका एक्सिस बैंक करंट अकाउंट खुल जायेगा।
Forth Step
चौथे स्टेप में आप वर्चुअल डेबिट कार्ड इशू करा सकते हैं।
इसके लिए आपको डेबिट कार्ड इशू के लिए कुछ अमाउंट ऐड करनी होगी और अगर ज्यादा राशि जमा करना चाहते हैं तो भी जमा करा सकते हैं।
फण्ड ऐड करने के लिए फंडिंग पेज पर विजिट करें।
Add Only Debit Card Charges ऑप्शन सेलेक्ट करें।
ऐड अमाउंट पर क्लिक करें और दिखाया गया अमाउंट ऐड करें।
पेमेंट सक्सेसफुल होने के बाद आपका वर्चुअल डेबिट कार्ड स्क्रीन पर खुल जायेगा।
ये भी पढ़ें :
Bank of Baroda Zero Balance Account 2022
Punjab National Bank Zero Balance Account
Post Office Zero Balance Account Opening Online
New HDFC Millennia Credit Card Review in Hindi
HDFC Zero Balance Account in Hindi
ICICI Corporate Net Banking Registration Process
Question & Answers
Q :– b2b spice safar क्या है ?
Ans : – b2b spice safar एक सर्विस है जो स्पाइस मनी पोर्टल और b2b application में मौजूद होती है।
Q :– Apice Money Agent बनने का फायदा क्या है ?
Ans : – Apice Money Agent को अधिकारी भी कहा जाता है जो स्पाइस मनी की अनेको सर्विसेज से कमीशन कमा सकते हैं।
Q :- Spice Money se Pan Card Kaise Banaye
Ans : – स्पाइस मनी से पैन कार्ड अप्लाई करने के लिए सबसे पहले स्पाइस वॉलेट में मनी ऐड करें। इसके बाद पैन कार्ड अप्लाई पर क्लिक करें अगले पेज पर ग्राहक का पैन कार्ड अप्लाई करने करें पर क्लिक करें।
Q :- What is Spice Money Customer Care email ID?
Ans : – Spice Money customer care email ID is [email protected]
Q :– What is Spice Money Customer Care Whatsapp Number?
Ans : – Spice Money Customer Care Whatsapp number is 9355726786
2 thoughts on “Spice Money क्या है | इससे TDS फ्री एक्सिस बैंक Current अकाउंट कैसे खुलवाएं”