Standard chartered online banking India : स्टैंडर्ड चार्टेड बैंक भारत में 150 साल पुराना बैंक हैं। जाहिर है अगर बैंक इतना पुराना है तो इसके कस्टमर भी काफी मात्रा में हैं। यह एक मल्टी नेशनल बैंक हैं जिसकी ब्रांचेज अन्य देशो में भी हैं। अगर आपके पास इस बैंक का अकाउंट है तो आप standard chartered net banking का आनंद ले सकते हैं और घर बैठे ही अपने मोबाइल से ही बैंकिंग सर्विसेज को ऑपरेट कर सकते हैं। आज के इंटरनेट युग में नेट बैंकिंग का अपना ही महत्व है अगर आपने अभी तक नेट बैंकिंग के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं किया है तो आप जमाने से पीछे चल रहे हैं।
नेट बैंकिंग तो अब हर बैंक में आवश्यक हो गई है चाहे वह SBI net Banking या Canara Bank Net Banking, PNB Net Banking या Bank of Baroda Net Banking , ऐसे ही प्राइवेट सेक्टर के बैंक जैसे Axis Bank net Banking, ICICI Bank Net Banking और HDFC Net Banking भी अपने कस्टमर्स को यह ऑनलाइन सुविधा दे रहे हैं।
Standard Chartered Bank Details
Particulars | Details |
बैंक का नाम | Standard Chartered Bank |
बैंक टाइप | Multi National Bank |
भारत में टोटल ब्रांचेज | 100 |
बैंक सर्विस | standard chartered online banking India |
बैंक वेबसाइट | www.sc.com |
बैंक शुरू होने का साल | 1858 |
SCB Net Banking क्यों लेनी चाहिए
Standard chartered online banking India की सुविधा हर भारतीय कस्टमर के लिए उपलब्ध है जो स्टैंडर्ड चार्टेड बैंक का कस्टमर है। आज के इंटरनेट के जमाने में नेट बैंकिंग का होना बेहद ही जरूरी है। इंटरनेट बैंकिंग के बगैर डिजिटल इंडिया का सपना पूरा होना मुश्किल है।
Scb net banking लेने के कई कारण हैं।
Net Banking के बगैर ऑनलाइन शॉपिंग मुश्किल है।
इस सुविधा के बगैर ऑनलाइन कैश ट्रांसफर करना असंभव है।
मल्टीनेशनल बैंक में इंटरनेट बैंकिंग की सुविधा लेना जरूरी होता है।
standard chartered online banking india के आभाव में कस्टमर ऑनलाइन बैंक अकाउंट को ऑपरेट नहीं कर सकता।
Standard Chartered Online Banking India के फायदे।
Standard chartered net banking से आप सभी ऑनलाइन काम निपटा सकते हैं।
नेट बैंकिंग से किस भी बैंक अकाउंट में या किसी भी व्यक्ति को ऑनलाइन पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं और इसके लिए बैंक में विजिट करने की जरूरत नहीं होती।
इस सुविधा से ऑनलाइन टिकट जैसे ट्रैन की टिकट , हवाई जहाज की टिकट और बस की टिकट बुक कर सकते हैं।
Standard chartered बैंक अकाउंट को ऑनलाइन ऑपरेट कर सकते हैं।
कोई भी यूटिलिटी बिल जैसे बिजली का बिल, हाउस रेंट , क्रेडिट कार्ड का बिल और टेलीफोन बिल ऑनलाइन भर सकते हैं।
standardchartered online banking india के जरिये फॉरेन करेन्सी को एक्सचेंज करा सकते हैं।
विदेश में भी ऑनलाइन बैंकिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं तो अपने अकाउंट से एक्सपेंस कर सकते हैं।
Standard Chartered Net Banking रजिस्ट्रेशन कैसे करें।
अगर आप standard chartered netbanking की सुविधा का फायदा लेना चाहते हैं तो पहले आपको इसके लिए रजिस्ट्रेशन करना पड़ेगा।
scb net banking registration आप दो तरह से कर सकते हैं , पहला अपने डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करके और दूसरा बैंक द्वारा जारी टेम्परेरी यूजर आई डी और पासवर्ड का इस्तेमाल करके।
standard chartered net banking india रजिस्ट्रेशन करने के लिए पहले बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट को खोल लें।
या गूगल सर्च इंजन में scb net banking लिखे और सर्च करें।
सर्च करने पर पहले रिजल्ट पर क्लिक करें या डायरेक्ट scb के लिंक पर क्लिक करें।

होम पेज पर “Continue to Login” बटन पर क्लिक करें।
अगले पेज पर आप दो तरह से नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
SCB Net Banking Registration का पहला तरीका
अपनी डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड की डिटेल के अनुसार scb net banking के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
इसके लिए “Instant Registration” के लिंक पर क्लिक करें।

इस प्रकार रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपके पास बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर होना चाहिए और डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड होना चाहिए।
निचे “I Agree ” को सेलेक्ट करें “Accept ” के बटन पर क्लिक करें।

बाई तरफ ड्राप डाउन से डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड सेलेक्ट करें।
निचे अपना डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड नंबर डालें।

अगली स्टेप में अपना डेबिट कार्ड का पिन डालें और “Next” पर क्लिक करें।
अपना मोबाइल नंबर एंटर करें और OTP जेनेरेट करें।
OTP स्क्रीन पर डालकर मोबाइल को ऑथेंटिकेट करें।
अगले स्क्रीन पर अपना टेम्परेरी पासवर्ड OTP डालें।
अपना पर्सनल लॉगिन आई डी और पासवर्ड बनाएं।
इस प्रकार से पहले तरिके का tandard chartered bank net banking प्रोसेस कम्पलीट हो जायेगा और आप भविष्य में अपने पर्सनल लॉगिन आई डी और पासवर्ड का इस्तेमाल करके नेट बैंकिंग को एक्सेस कर सकते हैं।
SCB Net Banking Registration का दूसरा तरीका
दुसरे तरीके से नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको पहले टेम्परेरी लॉगिन आई डी और पासवर्ड लेना पड़ेगा।
टेम्परेरी लॉगिन आई डी और पासवर्ड आप बैंक से ले सकते हैं।
पहले आपको बैंक के टोलफ्री नंबर पर क्लिक करना होगा जो की निचे लिस्ट में भी दिए गए हैं।
standard chartered customer care Numbers

कॉल करके अपना मोबाइल नंबर , नाम और डेट और बर्थ वेरीफाई करवाके अपना यूजर आई डी और पासवर्ड ले सकते हैं।
टेम्परेरी यूजर आई डी अगले 24 घंटे तक आपके मोबाइल या ईमेल आई डी पर रिसीव हो जायेगा।
अपने टेम्परेरी यूजर आई डी और पासवर्ड से standard chartered online banking india के लिए लॉगिन करें।
“Next ” बटन पर क्लिक करने के बाद नए लॉगिन डिटेल बनाने का ऑप्शन खुल जायेगा।
इस पेज पर अपना नया लॉगिन आई डी और पासवर्ड क्रिएट करें।
निचे “Next” पर क्लिक करते ही आपका रजिस्ट्रेशन कम्पलीट हो जायेगा।
इस प्रकार आप इस नए यूजर आई डी और पासवर्ड से scb online banking india के लिए लॉगिन कर सकते हैं जिससे आपका नेट बैंकिंग का डैशबोर्ड खुल जायेगा।
अपने डैशबोर्ड से ट्रांजेक्शन पासवर्ड जरूर क्रिएट करें क्योंकि कोई भी ट्रांजेक्शन करने से पहले ट्रांजेक्शन पासवर्ड जरूर इस्तेमाल करना पड़ता हैं।
Standard Chartered India Login in Hindi
standard chartered online banking india login करने के लिए पहले नेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग रजिस्ट्रेशन करना पड़ेगा।
अगर आपने अभी तक standard chartered netbanking registration नहीं किया है तो ऊपर दिए गए प्रोसेस को पढ़कर नेट बैंकिंग के लिए रजिस्टर कर सकते हैं।
standard chartered online login india के लिए आपको पहले बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करना पड़ेगा।
standard chartered bank website के होम पेज पर “Login” बटन पर क्लिक करें।
“Login” बटन पर क्लिक करने के बाद स्क्रीन पर लॉगिन पेज खुल जायेगा।
लॉगिन पेज पर पहले अपना यूजर आई डी डाले।
फिर पासवर्ड डालकर कैप्चा कोड डालें।
अगली स्टेप में निचे “Next ” बटन पर क्लिक करें।
“Next ” बटन पर क्लिक करते ही स्क्रीन पर आपका स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक का ऑनलाइन डैशबोर्ड खुल जायेगा।
इस प्रकार आप यहाँ से कोई भी ऑनलाइन ट्रांजेक्शन कर सकते हैं।