TTMS Credit Net Banking : तिरुमला तिरुपति मल्टीस्टेट कोआपरेटिव क्रेडिट सोसाइटी एक फाइनेंसियल कंपनी हैं। अगर आप इस कंपनी से जुड़े हुए हैं तो आपको भी ttms net banking के बारे में सोचना चाहिए। नेट बैंकिंग के बगैर आज कोई भी काम संभव नहीं है। अगर आपके लेन देन में नेट बैंकिंग शामिल नहीं है तो आप फाइनेंसियल ट्रांजेक्शन में असुविधाओं का सामना कर सकते हैं। आज हम अपने इस लेख में इस बैंकिंग सोसाइटी के बारे में और ttms credit net banking के बारे में जानकारी देने वाले हैं।
TTMSCCSL भी नेट बैंकिंग की सुविधा दे रहा है जैसे अन्य बैंक Axis Net Banking, SBI Net Banking, PNB Net Banking, Canara Bank Net Banking और ICICI Bank Net Banking की सुविधा दे रहे हैं। इस क्रेडिट सोसाइटी की नेट बैंकिंग की सुविधा का इस्तेमाल करके आप किसी भी बैंक में पैस ट्रांसफर कर सकते हैं। यह पोस्ट पढ़ने के बाद आप ttms नेट बैंकिंग के बारे में रजिस्टर भी कर पाएंगे और लॉगिन भी कर पाएंगे।
ttms credit net banking क्यों लेनी चाहिए।
TTMS Credit सोसाइटी नेट बैंकिंग से ऑनलाइन ट्रांजेक्शन कर सकते हैं।
ऑनलाइन ट्रांजेक्शन से पेंडिंग देय राशि को भरा जा सकता है।
कैश की जरूरत पड़ने पर आपको ब्रांच में विजिट करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
अपने मोबाइल फ़ोन से ही ttms credit net banking को कनेक्ट कर सकते हैं।
बार बार चेक या फॉर्म भरने की जरूरत नहीं पड़ती।
नेट बैंकिंग इस्तेमाल करने से फिनानिकल सोसाइटी की भी समय और मेनपॉवर की बचत होती है।
नेट बैंकिंग के जरिये आप अपने खाते को किसी भी अन्य बैंक खाते के साथ जोड़ सकते हैं।
ttms net banking के फायदे।
Net Banking से दूर बैठे व्यक्ति को ऑनलइन पैसा भेज सकते हैं।
Net Banking इस्तेमाल करने के बाद आपको ब्रांच में विजिट करने की जरूरत नहीं पड़ती।
ttms credit net banking को आप अपने मोबाइल फ़ोन से ही ऑपरेट कर सकते हैं।
ttms net banking से किसी को भी ऑनलाइन बिल की पैमेंट कर सकते हैं।
ऑनलाइन बच्चो की स्कूल फीस भर सकते हैं।
ऑनलाइन टिकट जैसे रेल की टिकट , हवाई जहाज की टिकट या बस की टिकट खरीद सकते हैं।
इस सुविधा से ऑनलाइन मूवी टिकट खरीद सकते हैं और डिस्काउंट ले सकते हैं।
नेट बैंकिंग से अमेज़न या फ्लिपकार्ट जैसी किसी भी वेबसाइट से ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते हैं।
ttms credit net banking नेट बैंकिंग से कोई भी डिजिटल प्रोडक्ट खरीद सकते हैं।
ऑनलाइन बिजली का बिल भर सकते हैं।
ऑनलाइन मोबाइल या DTH रिचार्ज कर सकते हैं।
ttms credit net banking से ऑनलाइन RTGS, NEFT या IMPS कर सकते हैं।
कोई भी सरकारी फार्म की फीस ऑनलाइन भर सकते हैं।
ttms credit net banking के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें।
अगर आपको ttms net banking का इस्तेमाल करना है तो एक बार इसके लिए रजिस्ट्रेशन करना होगा।
रजिस्ट्रेशन करने के दो तरीके होते हैं पहला ऑफलाइन और दूसरा ऑनलाइन।
ऑफ लाइन ttms net banking रजिस्ट्रेशन के लिए आपको ttms की शाखा में विजिट करना होगा।
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए आप ttms के ऑफिसियल लिंक को ओपन कर सकते हैं और नेट बैंकिंग के लिए रजिस्टर कर सकते हैं।
सबसे पहले आपको ttms Net Banking Registration के लिंक पर क्लिक करना होगा।

उसके बाद नेट बैंकिंग लॉगिन पेज खुल जायेगा।
अगर आपके पास यूजर आई डी और पिन है तो आप डायरेक्ट यहाँ पर लॉगिन कर सकते हैं।
अगर आपके पास यूजर आई डी और पिन नहीं है तो आप “New Member” पर क्लिक करके यूजर आई डी और पासवर्ड बना सकते हैं।

अगर आप अपना पिन नंबर भूल चुके हैं तो “Forget Pin” पर क्लिक करें।
अगली स्टेप में “New Member” पर क्लिक करें।
ttms Net Banking एक्सेस नंबर एवं रेफेरेंस नंबर आपकी पासबुक पर लिखा होता है।
अगर आपके पास एक्सेस नंबर और रेफ़्रेन्स नंबर नहीं है तो अपनी ब्रांच से ये दोनों चीजे ले सकते हैं।
अगले पेज पर पहले अपना एक्सेस नंबर डालें।
अगली फील्ड में अपना रिफरेन्स नंबर डालें।
अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालें।
अपनी जन्म तिथि डालें।
अपना पोर्टल लॉगिन करने के लिए नया पिन क्रिएट करें।
वही पिन नंबर डालकर पिन कन्फर्म करें।
अगली फील्ड में अपना ट्रांजेक्शन पिन सेट करें।
ट्रांजेक्शन पिन कन्फर्म करें।
“Get OTP” पर क्लिक करें।
आपके मोबाइल पर एक OTP रिसीव होगा वह OTP खाली जगह में डालें।
स्क्रीन पर दिया गया सिक्योरिटी कोड खाली जगह में डालें।
अंत में “Send” पर क्लिक करें।
इस प्रकार आपकी सभी डिटेल्स ब्रांच अधिकारियों के पास पहुँच जाएगी।
आपकी डिटेल्स वेलिडेट होने के बाद आपका ttms credit net banking पिन काम करना शुरू करेगा।
इस प्रकार आप ttms credit net banking के लिए रजिस्टर कर सकते हैं।
ttms net banking login प्रोसेस हिंदी में।
अगर आप ttms net banking login करना चाहते हैं तो पहले आपको नेट बैंकिंग के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा।
नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन करने के लिए ऊपर दी गई जानकारी स्टेप दर स्टेप पढ़ें।
ttms net banking login करने के लिए सबसे पहले TTMSCCSL की आधिकारिक वेबसाइट खोलें।
या गूगल पर ttms net banking login लिखकर सर्च करें।
लॉगिन पेज पर अपना रजिस्टर्ड शेर आई डी लिखें।
निचे अपना रजिस्टर्ड पिन नंबर डालें।
अगली स्टेप में “Login” बटन पर क्लिक करें।
इस प्रकार से आप ttms net banking के dashboard में एंटर कर जायेंगे।
इस डैशबोर्ड से आप अपना ट्रांजेक्शन पिन इस्तेमाल कर के कोई भी ट्रांजेक्शन कर सकते हैं।
TTMSCCSL डिटेल्स हिंदी में
TTMSCCSL तिरुमला तिरुपति मल्टीस्टेट कोआपरेटिव क्रेडिट सोसाइटी एक फाइनेंसियल कंपनी है। जिसके साथ जुड़कर आप अपने लॉन्ग टर्म और शार्ट टर्म फाइनेंसियल जरूरतों को पूरा कर सकते हैं। इस कंपनी की शुरुआत 2013 में हुई थी और इसका रजिस्टर्ड ऑफिस मुंबई में है।
यह सोसाइटी मुख्य तौर पर महाराष्ट्र , कर्नाटक और गोवा के लिए काम करती है और लोगो की फाइनेंसियल जरूरतों को पूरा करती है। यह सोसाइटी कई तरह के प्लान अपने कस्टमर्स को देती हैं जैसे फिक्स्ड डिपॉजिट प्लान , रेकरिंग डिपॉजिट प्लान , रेकरिंग डिपॉजिट प्लस प्लान , मंथली इनकम प्लान और डेली डिपॉजिट प्लान इत्यादि।