दोस्तों आगे आप UBI zero balance account खुलवाना चाहते हैं तो आप सही जगह पर हैं। इस पोस्ट को पड़ने के बाद आप union bank of india online account और union bank of india offline account दोनों तरीको से जीरो बैलेंस पर खुलवा सकते हैं।
बल्कि अगर ये कहूँ की यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया जीरो बैलेंस अकाउंट ऑनलाइन खोलने के लिए आपको बैंक में भी जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी और यह अकाउंट आप अपने घर बैठे ही अपने मोबाइल से या अपने कंप्यूटर से ही खोल पाएंगे।
इसके आलावा इस पोस्ट में Union bank of India zero balance account के फीचर्स , टर्म्स एंड कंडीशन और पात्रता भी जान पाओगे। दोस्तों जीरो बैलेंस अकाउंट तो अब लगभग प्रत्येक बैंक खोलने लग गया है , लेकिन Zero Balance Account खुलवाने से पहले प्रत्येक बैंक की टर्म एंड कंडीशंस जरूर जान लें क्योंकि प्रत्येक बैंक अपने तरिके से इस अकाउंट में फैसिलिटी उपलब्ध कराता हैं।

अगर आप अन्य बैंक के जीरो बैलेंस अकाउंट के बारे में भी जानना चाहते हैं जैसे SBI Zero Balance Account, Axis Bank Zero Balance, Canara Bank Zero Balance Account, Bank of Baroda Zero Balance Account या Kotak Zero Balance Account के बारे में पूरी जानकारी लेना चाहते हैं तो इनमेसे किसी भी लिंक पर क्लिक करके उसकी पूरी जानकारी ले सकते हैं वो भी अपनी मातृ भाषा हिंदी में।
Union bank of india zero balance account apply करने से पहले हमे इस अकाउंट के फीचर्स एवं लाभ के बारे में जान लेना चाहिए। चलिए पहले इस अकाउंट के लाभ के बारे में जान लेते हैं।
UBI zero balance account के फीचर्स हिंदी में
दोस्तों जैसे की ऊपर मेने बताया था की इस अकाउंट को आप दोनों तरह से ऑनलाइन या ऑफलाइन तरिके से खोल सकते हैं इसलिए इस अकाउंट को दो नामो से जाना जाता हैं जैसे बेसिक सेविंग डिपॉजिट अकाउंट और यूनियन डिजिटल सेविंग अकाउंट। दोनों सेविंग अकाउंट जीरो बैलेंस अकाउंट होते हैं।
इस अकाउंट का सबसे पहला फीचर यही है की इसमें तिमाही मिनिमम बैलेंस के चार्जेज नहीं कटते।
UBI zero balance account के साथ Rupay classic एटीएम कार्ड मिलता है।
डेबिट कार्ड बनवाने के कोई चार्जेज नहीं लगते हैं।
डेबिट कार्ड की प्रत्येक दिन की कैश निकलने की लिमिट 25000 रूपये हैं।
इस अकाउंट के एटीएम से रोजाना 50000 रूपये तक की ऑनलाइन खरीददारी कर सकते हैं।
इस अकाउंट के साथ चेक बुक नहीं मिलती।
यह अकाउंट बंद करवाने पर कोई चार्जेज नहीं लगता।
प्रत्येक ऑनलाइन ट्रांजेक्शन पर पॉइंट्स मिलते हैं जिन्हे रीडीम किया जा सकता है।
Union bank of india zero balance account एलिजिबिल्टी क्राइटेरिया हिंदी में
यह अकाउंट खुलवाने के लिए एप्लिकेंट भारत का नागरिक होना चाहिए।
एप्लिकेंट के पास पहले से कोई यूनियन बैंक का अकाउंट नहीं होना चाहिए।
एप्लिकेंट के पास पहले से कोई जन धन अकाउंट नहीं होना चाहिए।
अकाउंट खुलवाते वक्त व्यक्ति को एक डिक्लेरेशन देनी होगी की उसके पास पहले से कोई बेसिक सेविंग डिपॉजिट अकाउंट नहीं है।
डिजिटल अकाउंट खुलवाने के लिए एप्लिकेंट की उम्र 18 साल या 18 साल से ऊपर होनी चाहिए।
कैंडिडेट KYC डॉक्यूमेंट के बिना भी यह अकाउंट खुलवा सकता है लेकिन कुछ समय बाद उसको KYC डॉक्यूमेंट जमा करवाने पड़ेंगे।
UBI zero balance account के लाभ
सबसे बड़ा लाभ यही है की इसमें जीरो बैलेंस नहीं मेन्टेन करना पड़ता।
आप अपनी पूरी रकम निकालकर भी इस्तेमाल कर सकते हैं तो आप पर कोई चार्जेन नहीं लगते।
इस अकाउंट सरकारी योजाओं का सीधा फायदा यानी डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर होता है।
इस अकाउंट पर भी अन्य सेविंग अकाउंट की तरह इंटरेस्ट रेट मिलता है।
इस अकाउंट को आप कभी भी सामान्य सेविंग अकाउंट में तब्दील करवा सकते हैं।
इस अकाउंट में भी Union Bank Net Banking का इस्तेमाल कर सकते हैं।
ऑनलाइन बैंकिंग का इस्तेमाल करके किसी को भी ऑनलाइन अमाउंट ट्रांसफर कर सकते हैं।
डेबिट कार्ड के जरिये किसी भी एटीएम मशीन से पैसा निकाल सकते हैं।
रोजाना पैसा जमा करके एक बचत करने की आदत बना सकते हैं।
Union bank of india online account opening zero balance प्रोसेस हिंदी में।
अगर आप इस पोस्ट को पढ़ रहे हैं तो में ये समझूंगा की आप जरूर इस अकाउंट को खुलवाने के इच्छुक हैं। अगर आप यह अकाउंट खुलवाने के इच्छुक हैं तो आप ये भी सोच रहे होंगे की union bank of india zero balance account apply कैसे किया जाता हैं। आपके इस सवाल का जवाब हम देने वाले हैं।
Union bank of India zero balance account दो तरह से अप्लाई किया जा सकता है पहला ऑनलाइन और दूसरा ऑफलाइन।
UBI zero balance account online खोलने के लिए सबसे पहले Union Bank of India की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करने। वेबसाइट सीधे किसी भी ब्राउज़र में भी खोल सकते हैं या फिर गूगल सर्च में Union Bank of India Online Account Opening को सर्च कर सकते हैं।
गूगल सर्च में आने वाले सबसे ऊपर के लिंक पर क्लिक करें।
होम पेज पर फीचर्स ऑफ़ UDSA यानी यूनियन बैंक डिपॉजिट सेविंग अकाउंट के बारे में जरूर पड़ें।

यह अकाउंट जीरो बैलेंस अकाउंट होता है। फीचर डिटेल के निचे दिए गए लिंक “Click Here For Apply Online Saving Account ” पर क्लिक करें।
अगले पेज पर ubi zero balance account application form खुल जायेगा।
यहाँ सबसे ऊपर तीन ऑप्शन दिए गए हैं , इनमे से “Union Digital Saving Account” के ऑप्शन पर क्लिक करें।
सबसे पहले एप्लीकेशन डिटेल्स जैसे टाइटल , पूरा नाम , जेंडर , डेट ऑफ़ बर्थ , पिता का नाम , माता का नाम , मोबाइल नंबर , पैन नंबर , आधार नंबर , ईमेल आई डी एंटर करें।

ड्राप डाउन से एक आई डी प्रूफ सेलेक्ट करें , आई डी प्रूफ नंबर डालें जैसे आधार कार्ड सेलेक्ट करें और आधार कार्ड नंबर डालें।
ड्राप डाउन से स्टेट , डिस्ट्रिक्ट और मनचाही ब्रांच सेलेक्ट करें।
सभी डिटेल्स भरने के बाद Continue पर क्लिक करें।
Continue पर क्लिक करने के बाद आपकी ईमेल आई डी और मोबाइल नंबर पर अलग अलग OTP भेजे जायेंगे , दोनों OTP स्क्रीन पर डालकर इन्हे वैलिडेट करें।
OTP वैलिडेट होते ही एड्रेस और अन्य डिटेल्स का पेज खुल जायेगा।
इस पेज पर अपना प्रेजेंट और परमानेंट एड्रेस डिटेल्स भरें।
अन्य डिटेल्स भी जैसे एजुकेशन डिटेल्स , एनुअल इनकम , इनकम का सोर्स इत्यादि भरें।
सभी डिटेल्स भरने के बाद Continue के ऑप्शन पर क्लिक करें।
अगले पेज पर नॉमिनी डिटेल भरने का ऑप्शन खुल जायेगा , नॉमिनी आप अभी भी दे सकते हैं या बाद में भी दे सकते हैं। अगर नॉमिनी अभी भरना चाहते हैं तो डिटेल्स भरने के बाद Submit Application के बटन पर क्लिक करें।
इस प्रकार से आपका union bank of india online account opening zero balance application form सबमिट हो जायेगा।
अगले पेज पर भरी गई सभी डिटेल्स स्क्रीन पर दिखाई देंगी, सभी डिटेल्स को ध्यान से चेक करें और फिर से OK के बटन पर क्लिक करें।
OK पर क्लिक करते ही बैंक की तरफ से Thank You का मैसेज स्क्रीन पर आ जायेगा।
UBI zero balance account opening form download
online account opening zero balance application form submit करने के बाद स्क्रीन पर आपकी एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड करने का लिंक दिखाई देगा।
डाउनलोड के लिंक पर क्लिक करके अपना भरा हुआ एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड कर लें।
आपके एप्लीकेशन फॉर्म पर जो रेफ़्रेन्स नंबर दिया गया है उसे आप अपना अकाउंट नंबर समझ लें और उसके आधार पर आप बैंक में पैसे जमा करवा सकते हैं।
फॉर्म डाउनलोड करने के बाद इसका प्रिंट आउट ले और जहाँ जहां पर हस्ताक्षर मांगे गए हैं वहां पर अपने हस्ताक्षर करें और अपना फोटोग्राफ , पैन कार्ड और आधार कार्ड संलग्न करके अपनी नजदीकी ब्रांच में जमा करवादें ।
Question & Answers
Q. – Union bank customer care number क्या है।
Ans. – यूनियन बैंक का कस्टमर केयर नंबर 1800-22-2244 है।
Q.- Union bank ifsc code क्या है।
Ans. – यूनियन बैंक हेड ऑफिस RTGS के लिए IFSC कोड UBIN0550451 है।