UCObank e Banking Registration | Login Process in Hindi

Advertisements

UCObank e banking एक ऐसा इलेक्ट्रॉनिक माध्यम है जिसके जरिये UCO बैंक के कस्टमर किसी भी समय और कहीं से भी इस बैंक की सर्विसेज को एक्सेस कर सकते हैं जिसके लिए बैंक या ब्रांच विजिट करने की जरूरत नहीं पड़ती। ये सभी ऑनलाइन बैंकिंग सर्विसेज पूरी तरह से सुरक्षित भी होती हैं और रियल टाइम सर्विस भी होती हैं यानी डायरेक्ट बैंक के सर्वर से सर्विस ले सकते हैं।

UCObank e Banking

UCO bank net banking से आप अनेक बैंक के काम अपने मोबाइल से या लैपटॉप से या कंप्यूटर से ही अपने घर से या ऑफिस में बैठे बैठे निपटा सकते हैं।  और आज के डिजिटल युग में इंटरनेट बैंकिंग की सुविधा का होना भी बहुत जरूरी है।

Net Banking की सुविधा अकेले यही बैंक नहीं दे रहा है बल्कि अन्य लगभग सभी बैंक दे रहे हैं यहाँ कुछ बैंक के नाम भी हैं जैसे BOB Net Banking, SBI Net Banking, PNB Net Banking, Indian Bank Net Banking, HDFC Net Banking या Axis Bank Net Banking ये सभी सरकारी या गैर  सरकारी बैंक अपने कस्टमर्स को इंटरनेट बैंकिंग की सुविधा दे रहे हैं और कस्टमर इस सुविधा को ले भी रहे हैं और इसका इस्तेमाल भी कर रहे हैं। 

लोगो के मन में बिलकुल भी खौफ नहीं है की कहीं Net Banking के जरिये उनके साथ कोई चीटिंग न हो जाए और ऐसा होता भी नहीं है क्योंकि जबतक आप अपनी आई डी और पासवर्ड किसी के साथ सांझा नहीं करते तब तक आप के साथ कोई धोखाधड़ी नहीं हो सकती।

Ucobank e banking के फीचर्स हिंदी में।

दोस्तों Net Banking बड़े ही काम की चीज होती है अतः आज के युग में अगर आपके पास किसी भी बैंक का खाता है तो उसकी इंटरनेट बैंकिंग होना बेहद जरूरी है।  uconetbanking रजिस्टर करने से पहले इसके फीचर्स के बारे में जान लेते हैं।

ucobank e banking का सबसे पहला फायदा यही होता है की आप अपने खाते से सम्बंधित सभी सर्विसेज को ऑनलाइन एक्सेस कर सकते हैं।

जैसे अकाउंट की समरी को देख सकते हैं।

अकाउंट की डिटेल्स को देख सकते हैं।

ट्रांजेक्शन की इन्क्वायरी कर सकते हैं।

ऑनलाइन फण्ड ट्रांसफर कर सकते हैं।

अपने ही किसी अन्य  अकाउंट से फण्ड ट्रांसफर कर सकते हैं।

किसी थर्ड पार्टी अकाउंट में फण्ड ट्रांसफर  कर सकते हैं।

अकाउंट खोलने की ऑनलाइन अर्जी दे सकते हैं।

चेक बुक अप्लाई कर सकते हैं और चेक का स्टेटस देख सकते हैं।

ऑनलाइन अकाउंट  स्टेटमेंट देख सकते हैं और स्टेटमेंट का प्रिंट भी ले सकते हैं।

ऑनलाइन डिमांड ड्राफ्ट बनवा सकते हैं।

ऑनलाइन फिक्स्ड डिपॉजिट का अकाउंट खोल सकते हैं।

फिक्स्ड डिपॉजिट को रिन्यूअल कर सकते हैं।

पर्सनल लोन , होम लोन  या बिज़नेस लोन के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

अपने मेलिंग एड्रेस को अपडेट कर सकते हैं या बदल सकते हैं।

यूटिलिटी बिल पेमेंट जैसे बिजली का बिल , टेलीफोन बिल या गैस का बिल भर सकते हैं।

uco bank net banking के द्वारा मेल सर्विस का इस्तेमाल कर सकते हैं।

कई तरह के लोन और डिपॉजिट की प्रोजेक्शन जान सकते हैं।

UCObank e banking के फायदे।

ucobank e banking से अपने अकाउंट के बैलेंस को जान सकते हैं।

एक ही कस्टमर आई डी में कई अकाउंट को जोड़ सकते हैं।

मिनी स्टेटमेंट देख सकते हैं या प्रिंट ले सकते हैं।

किसी भी तरह का बिल या बच्चो के स्कूल की फीस भर सकते हैं।

फण्ड ट्रांसफर कर सकते हैं।

अपने uco bank के किसी भी अकाउंट में फण्ड ट्रांसफर कर सकते हैं।

अपने किसी भी लोन या RD अकाउंट में फण्ड ट्रांसफर कर सकते हैं।

फ्री में IMP/SRTGS या NEFT कर सकते हैं।

uco bank में ही थर्ड पार्टी फण्ड ट्रांसफर कर सकते हैं।

स्टैंडिंग इंस्ट्रक्शन लगा सकते हैं या इसका स्टेटस चेक कर सकते हैं।

कोई भी स्टेटस इन्क्वारी कर सकते हैं।

पेंडिंग ट्रांसफर कर सकते हैं।

अनअप्रोवूड ट्रांसफर ट्रांजेक्शन देख सकते हैं।

ऑनलाइन RD या फिक्स्ड डिपॉजिट अकाउंट खोल सकते हैं।

ऑनलाइन FD या RD रिन्यूअल कर सकते हैं।

समय से पहले ऑनलाइन FD या RD को बंद कर सकते हैं।

ऑनलाइन गोल्ड बांड अकाउंट खोल सकते हैं।

अटल पेंशन योजना के लिए ऑनलाइन रजिस्टर कर सकते हैं।

ऑनलाइन PPF अकाउंट खोल सकते हैं।

टैक्स पेमेंट कर सकते हैं या टैक्स पेमेंट को देख सकते हैं।

ऑनलाइन शेयर ट्रेडिंग कर सकते हैं।

ऑनलाइन टिकट जैसे मूवी की टिकट, एरोप्लेन की टिकट या ट्रैन की टिकट बुक कर सकते हैं।

UCO Bank Net Banking रजिस्ट्रेशन प्रोसेस

uconetbanking के लिए कोई भी रिटेल या कॉर्पोरेट  कस्टमर अप्लाई कर सकता है।  रिटेल कस्टमर्स में जैसे इंडिविजुअल अकाउंट , किड्स अकाउंट , जॉइंट एकाउंट्स, करंट अकाउंट , फिक्स्ड डिपॉजिट अकाउंट या लोन अकाउंट के लिए ucobank e banking को रजिस्टर कर सकता है और इस सुविधा का फायदा ले सकता है।

uco bank internet banking रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू करने से पहले आपके पास आपका डेबिट कार्ड एक्टिव होना चाहिए और एक मोबाइल नंबर आपके अकाउंट में रजिस्टर होना चाहिए।  इन दोनों की सहयता से आप ऑनलाइन uco net banking के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

uco bank net banking registration करने के लिए आपको UCO बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट खोलनी पड़ेगी इसे आप डायरेक्ट ब्राउज़र से या गूगल सर्च से भी खोल सकते हैं।

ब्राउज़र में सीधा www.ucobank.com/english/register-ebanking.aspx लिंक को खोलें।

uconetbanking

यहाँ पर सीधा “e-Banking Registration” के बटन पर पर क्लिक करें।

अगले पेज पर पहले कॉलम में अपना अकाउंट नंबर एंटर करें और दुसरे कॉलम में एक अंतिम ट्रांजेक्शन का अमाउंट डालें जो आपने सबसे अंत में अपने अकाउंट की है।

दाई तरफ से ड्राप डाउन से ट्रांजेक्शन टाइप डेबिट या क्रेडिट को सेलेक्ट करना है।

निचे टर्म एंड कंडीशन को सेलेक्ट करना है  Submit पर क्लिक करें।

सबमिट करते ही आपके मोबाइल पर एक OTP भेजा जायेगा OTP स्क्रीन पर डालने और Confirm पर क्लिक करें।

ucoebanking

अगले पेज पर आप अपने डेबिट कार्ड का नंबर , पिन और एक्सपायरी डेट डालें और submit पर क्लिक करें।

अगले पेज पर आप अपना लॉगिन पासवर्ड और ट्रांजेक्शन पासवर्ड सेट करें।

uco bank internet banking

दोनों पासवर्ड को दो दो बार डालकर कन्फर्म भी करें। दोनों पासवर्ड सेम नहीं होने चाहिए।

निचे अपनी बैंक में रजिस्टर्ड ईमेल आई डी डालने और Ok पर क्लिक करें।

अगले पेज पर आपका uco bank net banking registration कम्पलीट हो जायेगा और एक congratulation का मैसेज स्क्रीन पर आ जायेगा। 

बैंक आपको एक टेम्परेरी यूजर आई डी दे देगा जिसे आप इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन uco bank net banking कम से कम दो दिन में एक्टिवेट होता है।

और जब भी आप फर्स्ट टाइम uco bank net banking login करेंगे तो आपके मोबाइल पर एक OTP भेजा जायेगा जिसे वेरीफाई करने के बाद ही आप लॉगिन कर पाएंगे।

First Time uco bank net banking login करने के प्रोसेस

uco bank net banking registration कम्पलीट करने के बाद आपके पास एक टेम्परेरी आई डी बैंक द्वारा दे दी जाएगी जिसके द्वारा आप UCO bank Login पर लॉगिन करेंगे।

लॉगिन पेज पर अपनी टेम्परेरी आई आई डी का इस्तेमाल कम से कम दो दिन बाद ही  करना है क्योंकि यह आई दो दिन बाद ही एक्टिव होगी।

दो दिन बाद अपने टेम्प यूजर आई डी से लॉगिन पेज पर डालकर लॉगिन करें।

अगले पेज पर टर्म एंड कंडीशन का पेज खुल जायेगा , पेज को थोड़ा निचे स्क्रॉल करें और I Agree के बटन पर क्लिक करके टर्म एंड कशन को एक्सेप्ट करें।

अगले पेज पर नई यूजर आई डी और पासवर्ड बनाने का ऑप्शन खुल जायेगा।

इस  कॉलम में एक अपनी रेगुलर लॉगिन यूजर आई डी बनाएं और निचे अपना टेम्प लॉगिन पासवर्ड डालने के  बाद निचे नया पासवर्ड भी सेट करें। नया पासवर्ड दोबारा डालकर कन्फर्म भी करें।

uco net banking login

ऐसे ही ट्रांजेक्शन यूजर आई डी क्रिएट करें और टेम्प ट्रांजेक्शन पासवर्ड डालने और नया पासवर्ड भी बनायें।

निचे confirm पर क्लिक करें तो अगले पेज पर आपके नए यूजर आई डी और पासवर्ड क्रिएट होने मैसेज आ जायगा।

दोबारा से फिर अपनी रेगुलर लॉगिन यूजर आई डी डालने और login पर क्लिक करें।

अगले पेज पर अपना नया पासवर्ड डालें और कैप्चा कोड डालकर फिर से login क्लिक करें तो आप uco bank net banking डैशबोर्ड में पहुँच जायेंगे।

Spread the love

Leave a Comment

Advertisements