Union Bank of India भारत का जाना माना राष्ट्रीय बैंक हैं। इस बैंक के साथ लाखो कस्टमर जुड़े हुए हैं तो लाखो कस्टमर जुड़ना चाहते हैं। union bank of India online account opening की सुविधा उपलब्ध होने के बाद दिन प्रति दिन अनेक कस्टमर इस बैंक से जुड़ते जा रहे है। यह बैंक अपने कस्टमर्स को अनेक ऑनलाइन सुविधाएं दे रहा है जैसे Union Bank Net Banking या Online Zero Balance Account खोलने की सुविधा।
अगर आप इस बैंक से जुड़ने की सोच रहे हैं तो पहले यूनियन बैंक के सेविंग अकाउंट के फीचर्स जरूर पड़ें और उसके बाद आप इस बैंक में अपना सेविंग अकाउंट ऑनलाइन भी खोल सकते हैं। आज इस लेख में हम इस बैंक के सेविंग अकाउंट के फीचर्स के साथ साथ ये भी बताएँगे की इस इस बैंक में Online Account कैसे खोला जाता है।
Union Bank of India Online Account के फीचर्स
इस ऑनलाइन अकाउंट को यूनियन बैंक ने 4 भागो में बांटा गया है जिसमे मिनियम बैलेंस की राशि भी अलग अलग रखी गई है।
अगर आप ऑनलाइन अकाउंट खुलवाना चाहते हैं और चेक बुक लेना चाहते हैं तो मिनिमम बैलेंस इस प्रकार से है।
ग्रामीण एरिया 250 रूपये।
सेमि अर्बन एरिया – 500 रूपये।
अर्बन एरिया – 1000 रूपये
मेट्रो एरिया – 1000 रूपये।
Union Bank of India Online Account Opening Without चेक बुक
तो मिनिमम बैलेंस इस प्रकार से है।
ग्रामीण एरिया100 रूपये।
सेमि अर्बन एरिया – 250 रूपये।
अर्बन एरिया – 500 रूपये
मेट्रो एरिया – 500 रूपये।
क्लासिक डेबिट कार्ड मिलता है।
डेबिट कार्ड इस्सुएन्स फीस निल है।
एक महीने में अपने ही एटीएम मशीन से 8 ट्रांजेक्शन फ्री है।
दुसरे बैंक के एटीएम से 5 ट्रांजेक्शन फ्री हैं।
एक दिन में 25000 की कैश विड्थड्रॉल कर सकते हैं।
POS लिमिट 50000 रूपये है।
फ्री में 2 लाख रूपये तक का एक्सीडेंटल इन्शुरन्स मिलता है।
साल में 20 पेज की चेक बुक फ्री में मिलती है।
अगर अकाउंट को 14 दिन के अंदर या एक साल के बाद बंध कराते हैं तो चार्जेज निल हैं।
Union Bank of India Online Account Eligibility क्राइटेरिया
कोई भी भारत का नागरिक।
भारत का आई डी प्रूफ होना चाहिए।
आधार कार्ड या पैन कार्ड होना चाहिए।
यह अकाउंट कोई भी अनपढ़ या पढ़ालिखा खुलवा सकता है।
हिन्दू अनडिवाइडेड फॅमिली क्लब खुलवा सकते है।
स्कूल , ट्रस्ट या सोसाइटी के नाम अकाउंट खुलवा सकते हैं।
कोई भी सैलरी पर्सन या माइनर इस अकाउंट को खुलवा सकते हैं।
Union Bank of India Online Account opening प्रोसेस
Union bank of India account opening के लिए सबसे पहले बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।
या गूगल सर्च पर union bank लिखकर सर्च करें।
बैंक वेबसाइट के होम पेज पर दाई तरफ “Apply Online” पर माउस ले कर जाएँ।

Apply Online पर क्लिक करते है बाई तरफ एक प्लेट खुलेगी जिस पर “Saving Account ” के ऑप्शन पर क्लिक करें।
अगले पेज पर Union bank of India online account opening एप्लीकेशन फॉर्म खुल जायेगा।
इस पेज पर स्कीम टाइप में “Saving Account” को सेलेक्ट करें।
अन्य सभी डिटेल्स जैसे टाइटल , पूरा नाम , जेंडर , पिता का नाम , माता का नाम , डेट और बर्थ, मोबाइल नंबर , पैन नंबर , आधार नंबर , ईमेल एड्रेस सही से भरें।

आई डी प्रूफ ड्राप डाउन से आई डी प्रूफ सेलेक्ट करें और आई डी प्रूफ नंबर एंटर करें , स्टेट का नाम सेलेक्ट करें , डिस्ट्रिक्ट का नाम सेलेक्ट करें और अपनी प्रेफ्रेंड ब्रांच सेलेक्ट करें।

सभी डिटेल्स भरने के बाद “Continue ” बटन पर क्लिक करें।
“Continue ” पर क्लिक करने के बाद आपके मोबाइल और ईमेल पर OTP रिसीव होगा।
दोनों OTP स्क्रीन पर डालने के बाद फिर से “Continue ” पर क्लिक करें।
अगला पेज पर एड्रेस और दूसरी डिटेल्स भरनी हैं।
यहाँ पर अपना कम्युनिकेशन एड्रेस और परमानेंट एड्रेस भरें।
अन्य शैक्षणिक योग्यता , रिलिजन, कास्ट , सालाना इनकम, सोर्स और इनकम इत्यादि भरें।
निचे इम्पोर्ट एक्सपोर्ट कॉलम में none सेलेक्ट करें।
मैरिटल स्टेटस सेलेक्ट करके continue पर क्लिक करें।

अगले पेज पर नॉमिनी डिटेल्स जरूर भरें।
नॉमिनी डिटेल्स भरने के बाद “Submit Application पर क्लिक करें।
अगले पेज पर आप द्वारा भरी गई डिटेल्स स्क्रीन पर खुल जाएगी , पॉपअप विंडो में Ok पर क्लिक करें।
फॉर्म सबमिट होने के बाद बैंक की तरफ से Thank You मैसेज स्क्रीन पर खुल जायेगा। इस मैसेज में एक रेफेरेंस नंबर जेनेरेट हो जायेगा।

निचे दिए गए लिंक से “Download Application Form” पर क्लिक करें।
Union Bank Of India Online Account Opening Form Download
क्लिक करने के बाद फॉर्म डाउनलोड हो जायेगा जिसमे आपकी डिटेल्स भरी हुई है।
इस फॉर्म पर अपने हस्ताक्षर करें अपनी फोटोग्राफ सलंग्न करें और अपना आधार कार्ड और पैन कार्ड अटैच करें और बैंक में जमा करा दें।
इस ubi online account opening फॉर्म के रेफेरेंस नंबर के आधार पर आप इस बैंक के साथ बैंकिंग कर सकते हैं एटीएम ले सकते हैं और बैंक में कैश जमा करा सकते हैं
एक बार ऑनलाइन बैंक अकाउंट खुलने के बाद आप इस अकाउंट में Unionbank Internet Banking Registration कर सकते हैं।
ऑनलाइन अकाउंट ओपनिंग की सुविधा आज लगभग हर बैंक देने लग गया है जैसे Canara Diya Online Account या SBI Online Account Opening और कई बैंक तो जीरो बैलेंस अकाउंट भी ऑनलाइन ओपन कर रहे हैं जैसे Axis Bank Zero Balance Account या SBI Zero Balance Account या HDFC Zero Balance Account , ये सभी बैंक ऑनलाइन अकाउंट खुलवाने की सुविधा दे रहे हैं।