यूनियन बैंक अपने कस्टमर्स को कई तरह के फीचर्स और सर्विसेज ऑनलाइन ऑफर करता है अगर आपने अभी तक अपनी unionbank internet banking शुरू नहीं की है या Net Banking Registration नहीं किया है या आप बैंक के नए नए कस्टमर हैं तो ये पोस्ट अंत तक जरूर पढ़ना , पोस्ट पढ़ने के बाद आप नेट बैंकिंग के फीचर्स , फायदे और इसे इस्तेमाल कैसे करना है ये सभी जान जायेंगे।

Union Bank भारत का एक पब्लिक सेक्टर का बैंक है जिसके साथ अनेक कस्टमर जुड़े हुए हैं। यह बैंक 1969 में मार्किट में आया था और 1972 में इसने टोटल 36 ब्रांचे भारत में खोली थी। दोस्तों इससे पहले की हम union bank of india internet banking registration के बारे में बताएं , पहले इसके फायदों के बारे में जान लेते हैं।
Union Bank of India net banking के फीचर्स एवं फायदे हिंदी में
दोस्तों अगर अभी तक आपको नेट बैंकिंग के फायदों के बारे में नहीं पता है तो यह जान लीजिये की नेट बैंकिंग के इतने फायदे होते हैं की जिन्हे गिनाया नहीं जा सकता। हाँ जहां कुछ फायदे होते हैं वहां एक दो नुकशान भी हो सकते हैं , इसलिए इंटरनेट बैंकिंग लेने से पहले इसके बारे में जानना और सीखना भी जरूरी है। क्योंकि ऐसा न हो की आपकी एक छोटी सी गलती से आपके खाते से पैसे कम हो जाएँ।
Netbanking Union Bank के फीचर्स इस प्रकार हैं।
इस सुविधा का इस्तेमाल करके आप अपने बैंक अकाउंट को अपने मोबाइल से या अपने लैपटॉप या कंप्यूटर से ही ऑपरेट कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपने बैंक में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
अपने बैंक अकाउंट की स्टेटमेंट ऑनलाइन देख भी सकते हैं और इसका प्रिंट आउट भी ले सकते हैं।
कोई भी या किसी को भी ऑनलाइन फण्ड ट्रांसफर कर सकते है। इसके लिए आपको अपने बैंक जाने की जरूरत नहीं होगी।
NEFT या RTGS अब आप घर बैठे ही कर सकोगे इसके लिए आपको बैंक जाने की जरूरत नहीं होगी।
आपका बैंक केवल 8 घंटो के लिए खुलता है और वो भी सप्ताह में 5 या 6 दिन , लेकिन Net Banking के जरिये आप सप्ताह के 7 के 7 दिनों तक और 24 घंटो में किसी भी समय ऑपरेट कर सकते हो वो भी अपने घर बैठे बैठे।
कोई भी ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते हैं जैसे कुछ ऑनलाइन वेबसाइट अमेज़न , फ्लिप कार्ट या अन्य ऑनलाइन पोर्टल से कोई भी सामान खरीद सकते हैं और ऑनलाइन पेमेंट भी कर सकते हैं।
अब आपको अपने बिजली का बिल , टेलीफोन बिल या कोई अन्य बिल भरने के लिए समय बर्बाद करने की जरूरत नहीं पड़ेगी या लम्बी लम्बी लाइनों में खड़ा होने की जरूरत नहीं होगी , या सभी काम आप अपनी इंटरनेट बैंकिंग से ही कर सकोगे।
कोई भी ऑनलाइन टिकट जैसे बस टिकट , रेल टिकट या हवाई जहाज की टिकट आप अपनी नेट बैंकिंग से खरीद सकते हैं।
Union Bank net banking registration प्रोसेस हिंदी में।
सबसे पहले Union Bank की वेबसाइट पर विजिट करें या गूगल सर्च में “Union Bank Online Banking” लिख कर सर्च करें।
बैंक वेबसाइट खुलने के बाद दाई तरफ “Online Banking ” टेब पर क्लिक करें।

इस टैब पर क्लिक करते ही बाईं तरफ दो ऑप्शन खुलेंगे ” Union Bank Mobile Banking” और “Union Bank Net Banking” आप दुसरे वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
अगले पेज पर लॉगिन फॉर्म खुल जायेगा , यहाँ पर ” New User” पर क्लिक करें।

New User पर क्लिक करते अगली विंडो खुल जाएगी जहाँ पर दो ऑप्शन है , पहला अगर आपके पास Debit Card है तो नेट बैंकिंग के लिए रजिस्टर कर सकते हैं।
दूसरा ऑप्शन अगर आपके पास डेबिट कार्ड नहीं है तो आप रजिस्टर तो कर पाओगे लेकिन केवल अपने खाते की डिटेल ही देख पाओगे , कोई ट्रांजेक्शन नहीं कर पाओगे।
आपको पहले वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है। नेट बैंकिंग रजिस्टर करने के लिए आपके पास आपका डेबिट कार्ड , और रजिस्टर्ड मोबाइल होना जरूरी है।

“Continue” पर क्लिक करते ही आप पेज पर रिडाइरेक्ट हो जायेंगे , यहाँ पर आपको अपना बैंक अकाउंट नंबर डालना है
अपना डेट ऑफ़ बर्थ डालने और पैन कार्ड डालने , निचे वेरिफिकेशन कोड खाली जगह पर डालें और “Continue” पर क्लिक करें।

अगली विंडो में आपको अपना एटीएम कार्ड नंबर और पिन डालना है।
निचे “I Understand” ऑप्शन पर टिक करें और “Continue” पर क्लिक करें।
एक OTP आपके मोबाइल नंबर पर रिसीव होगा OTP स्क्रीन पर डालें और “Continue” पर क्लिक करें।
अगली विंडो में अपनी यूजर आई डी / कस्टमर आई डी डालने।
पहला लॉगिन पासवर्ड सेट करें और निचे ट्रांजेक्शन पासवर्ड सेट करें और Continue पर क्लिक करें।
इस प्रकार से आपकी union bank net banking registration कम्पलीट हो गया है।
Union Bank of India net banking login प्रोसेस हिंदी में।
दोस्तों netbanking union bank को लॉगिन करने से पहले आपको इसके लिए रजिस्ट्रेशन करना जरूरी है। अगर आपने अभी तक रजिस्ट्रेशन नहीं किया है तो ऊपर की जानकारी पढ़कर पहले रजिस्ट्रेशन जरूर कर लें।
union bank of india net banking login करने के लिए पहले बैंक की आधिकारिक वेबसाइट खोल लें।
दाई तरफ “Online Banking” पर क्लिक करें और ड्राप डाउन से “Net Banking ” पर क्लिक करें।
अगली विंडो में “Retail Banking” पर क्लिक करें अगर आपको Union Bank Corporate Net Banking के लिए लॉगिन करना है तो “Corporate Net Banking पर क्लिक करें।

अब लॉगिन विंडो खुल जाएगी यहाँ पर अपनी यूजर / कस्टमर आई डी डालें।
निचे वेरिफिकेशन कोड डालकर ” Login ” पर क्लिक करें।
अगली विंडो में अपना लॉगिन पासवर्ड डालें। ड्राप डाउन से क्या एक्सेस करना वो सेलेक्ट करें।
फिर से “Login ” पर क्लिक करें अगले पेज पर टर्म्स एंड कंडीशन दी गई है उसे टिक करके एक्सेप्ट कर लें। “I Agree” पर क्लिक करें।
अगले पेज पर सिक्योरिटी से संबंधित कुछ तस्वीरें दी गई हैं इनमेसे एक तस्वीर को सेलेक्ट करें , भविष्य में या पोर्टल कभी भी इस तस्वीर को पहचानने का ऑप्शन दे सकता है।

दोबारा से फिर से टर्म एंड कंडीशन खुल जाती हैं , यहाँ “I Agree” पर क्लिक करें।
union bank of india online एक्सेस मिलने में लगभग दो दिन लगते हैं , दो दिन बाद फिर से लॉगिन करना तो आपको डैशबोर्ड में सभी ऑप्शन मिलेंगे।
Union Bank Net Banking Password Reset करने का प्रोसेस हिंदी में
सबसे पहले Union Bank of India की वेबसाइट (https://www.unionbankonline.co.in/) पर विजिट करें।
अगली स्टेप में ‘Retail User Login’ पर क्लिक करें।
अगली विंडो में Forgot/Reset Password पर क्लिक करें।
आपके पास दो ऑप्शन होंगे डेबिट कार्ड के द्वारा पासवर्ड रिसेट और बिना डेबिट कार्ड के पासवर्ड रिसेट। इनमेसे एक को सेलेक्ट करें।
एक ऑप्शन को सेलेक्ट करने के बाद “Continue ” पर क्लिक करें।
अगले स्टेप मि पानी यूजर आई डी डालें , अपना अकाउंट नंबर , पिछले पांच ट्रांजेक्शन में से एक की अमाउंट , ट्रांजेक्शन का टाइप , और कुछ अन्य पूछे गए प्रशनो के उत्तर दें और “Continue” पर क्लिक करें।
आपके मोबाइल पर एक OTP रिसीव होगा , OTP स्क्रीन पर डालकर validate करें।
अगली विंडो में अपना लॉगिन पासवर्ड सेट करें और इसे कन्फर्म भी करें।
इस प्रकार से आपके स्क्रीन पर पासवर्ड चेंज का एक सक्सेसफुल मैसेज आप जायेगा।
Union Bank of India net banking से बैलेंस चेक कैसे करें।
यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया के कस्टमर ऑनलाइन बैंकिंग के द्वारा अपने अकाउंट का बैलेंस चेक कर सकते हैं।
एक बार नेट बैंकिंग रजिस्टर कर लें और उसके बाद अपनी यूजर आई डी और पासवर्ड से पोर्टल को लॉगिन कर लें।
मुख्य डैशबोर्ड में “Balance Check” के ऑप्शन पर क्लिक करें।
इस ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके अकाउंट में जितना बैलेंस है वह स्क्रीन पर दिखाई देगा।
Unionbank Internet banking द्वारा फण्ड ट्रांसफर करने का प्रोसेस हिंदी में
सबसे पहले आप Union Bank की वेबसाइट https://www.unionbankonline.co.in/ पर विजिट करें।
रिटेल बैंकिंग पर क्लिक करें और नेट बैंकिंग यूजर आई डी और पासवर्ड डालकर लॉगिन कर लें।
डैशबोर्ड खुलने के बाद “Transfer ” पर क्लिक करें।
अगले स्टेप में ट्रांसफर टाइप जैसे IMPS, RTG SNEFT में से एक को सेलेक्ट करें।
ऑप्शन सेलेक्ट करने के बाद जिस अकाउंट से फण्ड ट्रांसफर करना है उसे सेलेक्ट करें।
अगली स्टेप में बेनेफिशरी यानी जिसको फण्ड ट्रांसफर करना है उसका अकाउंट नंबर , बैंक नाम , IFSC कोड और बेनेफिशरी का नाम डालें।
फण्ड ट्रांसफर करने से पहले रिमार्क्स में कुछ लिखें।
अब नेट बैंकिंग का ट्रांजेक्शन पासवर्ड इस्तेमाल करके “Pay ” के ऑप्शन पर क्लिक करके फण्ड ट्रांसफर को सम्पन करें।
आपके स्क्रीन पर फण्ड ट्रांसफर का मैसेज सेकुलस्फुल्ल प्रिंट हो जायेगा।
Union Bank mobile banking registration प्रोसेस हिंदी में
दोस्तों अगर आप Union Ban of India का खाता अपने मोबाइल से ऑपरेट करना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले union bank mobile banking registration के लिए रजिस्टर करना होगा।
सबसे पहली स्टेप में Google Play Store पर जाएँ , यह Union Bank Mobile App सर्च करके इसे अपने मोबाइल में डाउनलोड करके इनस्टॉल कर लें।
अब इस मोबाइल बैंकिंग ऐप को ओपन कर लें।
यह ऐप आपके मोबाइल की कुछ परमिशन मांगेगी , ये सभी परमिशन दे दें।
अगली विंडो में दो ऑप्शन दिखाई देंगे , “For Existing Union Bank of India Customers” “for erstwhile Andra Bank Customers ” इस प्रकार से पहले ऑप्शन पर क्लिक करें और अगर आप आंध्रा बैंक के कस्टमर हैं तो दुसरे ऑप्शन पर क्लिक करें।
अगली विंडो में अपनी भाषा सेलेक्ट करें और “Proceed ” पर क्लिक करें।
अगली विंडो में “Activate ” बटन पर क्लिक करें।
आपके रजिस्टर्ड मोबाइल सिम पर एक SMS आएगा जिसे “OK ” प्रेस करके वैलिडेट करें।
अगली विंडो में “Mobile Banking ” और “Bhim Upi” दोनों को सेलेक्ट करके निचे “Proceed” पर क्लिक करें।
स्क्रीन पर एक मैसेज आएगा यहाँ “Ok ” पर क्लिक करें।
अगली विंडो में पैन डेबिट कार्ड, CVV नंबर और एटीएम पिन डालें।
अगली विंडो में कैप्चा वेलिडेशन करें।
आग अपने मोबाइल बैंकिंग ऐप का पिन सेट करें और इसे कन्फर्म भी करें।
अगली विंडो में अपना ट्रांजेक्शन पिन जेनेरेट करें।
इस प्रकार से आप यूनियन बैंक की मोबाइल बैंकिंग के डैशबोर्ड में एंटर हो जायेंगे।
3 thoughts on “Unionbank Internet Banking Registration | Login | Mobile Banking Process in Hindi”