भारतीय रिजर्व बैंक को 1934 से करेंसी प्रिंटिंग का अधिकार मिला। 1938 में पहली बार सबसे बड़ा नोट छपा गया था। 

Reserve Bank of India एक सवेधानिक संस्था है जो मुद्रा मैनेजमेंट देखती है। RBI द्वारा ही नए नोटों को इशू किया जाता है उनका वितरण किया जाता है और पुराने कटे फ़टे नोटों  को फिर से प्रिंट कराया जाता है।

Legal tender एक सिक्का या बैंकनोट होता है जो कोई न कोई ऋण या दायित्व के निर्वहन के लिए कानून मान्य होता है। भारतीय सरकार ने सिक्का अधिनियम 2011 के सेक्शन 6 तहत सिक्के इशू किये गए हैं। 

Reserve Bank Of India के द्वारा वर्तमान में जारी किये गए बैंक नोट जैसे ₹2 , ₹5, ₹10, ₹20, ₹50, ₹100, ₹200, ₹500 और ₹2000 लीगल टेंडर हैं और जब तक कोई भी नोट संचालन से वापिस नहीं लिया जाता तब तक लीगल टेंडर रहेंगे।

भारतीय बैंक नोट चार करेंसी प्रेसों में प्रिंट होते हैं जिनमे से दो भारतीय सरकार के स्वामित्व में और दो RBI के स्वामित्व में हैं।

पहले दो करेंसी प्रिंटेड प्रेस भारत कारपोरेशन जिसका नाम सिक्योरिटी मीटिंग कारपोरेशन ऑफ़ इंडियन लिमिटेड है , के द्वारा  चलाये जाते हैं।

दुसरे दो करेंसी प्रिंटिंग प्रेस RBI की सहयोगी कंपनी भारतीय रिज़र्व बैंक नोट मुद्रण प्राइवेट लिमिटेड द्वारा चलाये जाते हैं जिस पर Reserve Bank of India का पूर्ण स्वामित्व होता है।

Reserve Bank of India की सहयोगी कंपनी (BRBNMPL ) के चार टकसाल हैं जहाँ पर सिक्को की ढलाई की जाती है।  ये टक्साले मुंबई , हैदराबाद , कोलकाता और नॉएडा में स्थित हैं।

Reserve Bank of India ने बैंक नोटों और सिक्को के वितरण के लिए कुछ बैंक साखाओ को अधिकृत किया है जिन्हे करेंसी चेस्ट के नाम से भी जाना जाता है।

वर्तमान में ऐसे बैंक चेस्टों के संख्या भारत में 3367 है जहाँ पर करेंसी नोटों और सिक्को को स्टॉक किया जाता है और फिर उन्हें बैंको में वितरण किया जाता है।

RBI  वित्तवर्ष में आवश्यक नोटों की मात्रा का पूर्वानुमान लगता है और भारत सरकार तथा  मुख्य स्टेक होल्डर्स के साथ परामर्श करके जरूरतनुसार नोटों की आपूर्ति के लिए करेंसी प्रिंटिंग प्रेस को आर्डर करता है।

देशभर में RBI 19 इशू ऑफिसेस हैं जैसे हमदाबाद में , बेंगलुरु में , बेलापुर में , भोपाल में , भुवनेश्वर में , चंडीगढ़ में , चेन्नई में , गुवाहाटी में , हैदराबाद में , जयपुर में , जम्मू में , कानपुर में , कोलकाता में , लखनऊ में , मुंबई में , नागपुर में और  नई दिल्ली में। देश की चार करेंसी प्रिंटिंग प्रेस्सो से इन सभी इशू ऑफिसों में करेंसी पहुँचती है।