ICICI Zero Balance Account Opening Online 2022 के लिए आपकोICICI बैंक की MINE अकाउंट खुलवाना पड़ेगा जो जीरो बैलेंस पर खोला जाता है।

ICICI MINE अकाउंट ऑनलाइन खोला जाता है। इसे खुलवाने के लिए सबसे पहले गूगल सर्च बॉक्स में ICICI MINE account online लिखकर सर्च करें।

ICICI Bank salary account opening zero balance - जॉब करने वाले चार तरह के सैलरी अकाउंट खुलवा सकते हैं।

ICICI बेसिक सेविंग अकाउंट को भी जीरो बैलेंस से खोला जा सकता है जिसमे सरकारी योजनाओ का सीधा लाभ मिलता है। 

ICICI MINE सेविंग अकाउंट के साथ फ्री डेबिट कार्ड मिलता है और महीने में किसी भी बैंक से 5 फ्री ATM विड्थड्रॉल ट्रांजेक्शन मिलती हैं। 

ICICI MINE डेबिट कार्ड की लिमिट सेट की जा सकती है। इस अकाउंट के साथ वर्चुअल डेबिट कार्ड भी मिलता है। ऑनलाइन शॉपिंग करने पर कैशबैक मिलता है। 

ICICI MINE सेविंग अकाउंट के साथ 50 हजार का कॉम्प्लिमेंट्री एयर इन्सुरेंस मिलता  है। और 50 हजार का परचेज प्रोटेक्शन मिलता है। 

ICICICI MINE डेबिट कार्ड के द्वारा Zomato, Bigbasket, BookMyShow, Myntra से शॉपिंग करने और बिल भरने से कैशबैक मिलता है।