LIC कर्मचारियों , रिटेल इंवेटर्स और LIC के पालिसी धारको के लिए खुसखबरी है की सरकार द्वारा इन तीनो श्रेणी के शरधारको के लिए LIC में बड़ी छूट की घोषणा की है।
सरकार ने LIC IPO खरीदते वक्त LIC कर्मचारियों और रेटाइल्स इन्वेस्टर्स के लिए प्रत्येक शेयर पर 45 रूपये की छूट दी है जबकि LIC के पालिसी धारको को प्रत्येक शेयर पर 60 रूपये की छूट दी है।
सरकार द्वार LIC के ऊपरी और न्यूनतम IPO मूल्य को निर्धारित किया गया है। LIC IPO का इशू मूल्य 949 रखा गया है जबकि LIC कर्मचारी और पालिसी धारक इसे कम मूल्य पर खरीद पाएंगे।
सरकार ने LIC IPO का ऊपरी प्राइस बैंक 949 रखा है जबकि LIC कर्मचारी , रिटेल इन्वेस्टर इसे 904 रूपये में शेयर प्राप्त होंगे और LIC पालिसी धारको को 889 में LIC IPO शेयर प्राप्त होंगे।
सरकार द्वारा LIC के शेयर की कुल हिस्सेदारी 3.5% जिसकी कीमत 2.13 करोड़ है को LIC के पालिसी धारको में बेच दिया है जो की 12 मई को बोली में आवंटित किये गए थे।