PNB Netbanking से आप अपने PNB अकाउंट में , किसी दुसरे के PNB अकाउंट में या अन्य बैंक के अकाउंट में पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं।

PNB Netbanking से आप अपने PNB अकाउंट में , किसी दुसरे के PNB अकाउंट में या अन्य बैंक के अकाउंट में पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं।

PNB Netbanking से  ऑनलाइन घर बैठे ही  फण्ड ट्रांसफर कर सकते है और अपने अकाउंट का बैलेंस चेक कर सकते हैं।

PNB Netbanking से किसी भी तरह के पर्सनल लोन या होम लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

अपने क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड की लिमिट को  सेट कर सकते हैं लिमिट को कम या ज्यादा कर सकते हैं।

pnb net banking के लिए रजिस्टर करने के लिए आपके पास PNB का सेविंग या कॉर्पोरेट अकाउंट होना जरूरी है।

सबसे पहले netpnb की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें या गूगल पर pnb net banking लिखकर सर्च करें।

दाई तरफ कोने में दो ऑप्शन दिखाई देंगे “Retail Internet Banking” और Corporate Internet Banking” दोनों में से एक को चुने और क्लिक करें।