Yes Bank एक प्राइवेट और राष्ट्रीय बैंक है। यह बैंक भी अपने कस्टमर्स को अनेक तरह के प्रोडक्ट्स , जैसे yes bank net banking, Retail banking , कमर्शियल बैंकिंग , कॉर्पोरेट बैंकिंग इत्यादि ऑफर करता रहता है। इस बैंक की नेट बैंकिंग की सुविधा लेने के बाद कस्टमर्स कहीं से भी अपने अकाउंट को ऑपरेट कर सकते हैं और ऑनलाइन ट्रांजेक्शन कर सकते हैं।

Yes Bank की आधारशिला राणा कपूर द्वारा 2004 मर राखी गई थी क्योंकि इस बैंक के फाउंडर मेंबर Mr राणा कपूर हैं।
इस बैंक के CEO Mr. प्रशांत कुमार हैं और इस बैंक का हेड ऑफिस मुंबई में है।
आज के लेख में हम आपको यस बैंक की नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन , लॉगिन प्रोसेस और ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करना सिखाएंगे। कृपया इस लेख को अंत तक जरूर पड़ना।
Axis Bank Net Banking रजिस्ट्रेशन – लॉगिन प्रोसेस एवं फायदे हिंदी में
Yes Bank Net Banking Online Registration करने का प्रोसेस हिंदी में।
Yes Bank Net Banking Registration करना बड़ा ही आसान है। नेट बैंकिंग करते वक्त आपके पास Yes Bank डेबिट कार्ड होना जरूरी है जिसके आधार पर आप नेट बैंकिंग के लिए अप्लाई कर सकते हैं। नेट बैंकिंग रजिस्टर करते वक्त बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल भी अपने पास रखें क्योंकि रजिस्ट्रेशन करते वक्त OTP की जरूरत होती है जो केवल आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर ही आता है।
Yes Bank Net Banking करने के लिए सबसे पहले www.yesbank.in वेबसाइट पर विजिट करें।
या गूगल पर Yes Bank Internet Banking करें सबसे पहले आने वाले रिजल्ट पर क्लिक करें।
होम पेज पर “Login ” बटन पर क्लिक करें।

अगले पेज पर लॉगिन फॉर्म खुल जायेगा यह निचे ” Register Here” पर क्लिक करें।
रजिस्ट्रेशन शुरू करने से पहले इन बातो का ध्यान रखे
- रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपका अकाउंट एक्टिव होना चाहिए।
- आपका डेबिट कार्ड एक्टिव होना चाहिए और पिन भी एक्टिव होनी चाहिए।
- आपका मोबाइल नंबर या ईमेल आई डी बैंक में रजिस्टर्ड होनी चाहिए।
- या क्रेडिट कार्ड एक्टिव होना चाहिए।
- डेबिट कार्ड के द्वारा केवल सेविंग , करंट और टर्म डिपाजिट अकाउंट ही नेट बैंकिंग के लिए रजिस्टर्ड किये जा सकते हैं।
इंस्ट्रक्शन विंडो में टर्म एंड कंडीशंस को टिक करके “Proceed ” पर क्लिक करें।
इसके बाद अगला पेज खुल जायेगा , यहाँ पर रजिस्ट्रेशन ऑप्शन सेलेक्ट करें।
रजिस्ट्रेशन ऑप्शन में “डेबिट कार्ड , क्रेडिट कार्ड या लोन अकाउंट सेलेक्ट करें।
कस्टमर आई डी पता नहीं है तो “Know Your Customer ID ” पर क्लिक करके कस्टमर आई डी
जाने।
- कस्टमर आई डी जानने के लिए सबसे पहले कंट्री सेलेक्ट करें।
- अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालने।
- अपना डेट ऑफ़ बर्थ या पैन कार्ड नंबर डालने।
- निचे “Proceed” पर क्लिक करें।

इस प्रकार आपकी कस्टमर आई डी आपके मोबाइल पर रिसीव हो जाएगी।
अब रेजिस्ट्रेशन फॉर्म में पहले कस्टमर आई डी डालें ।
अपना डेबिट कार्ड नंबर डालें।
अपने डेबिट कार्ड की पिन नंबर डालें।
निचे “Next ” पर क्लिक करें।
अगले पेज पर आप अपनी लॉगिन आई डी अपनी इच्छा अनुसार बना सकते है।

निचे पासवर्ड सेट करके कन्फर्म पासवर्ड करना है।
SMS और Call Banking ऑप्शन पर टिक करना है।
आपके मोबाइल पर एक OTP रिसीव होगा OTP सिस्टम में डालना है।
निचे “Proceed ” बटन पर क्लिक करना है।
इसके बाद नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन का सक्सेसफुल मैसेज स्क्रीन पर आ जायेगा।
Kotak Net Banking Registration | Login | Fund Transfer in Hindi
Yes Bank Internet Banking ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन हिंदी में
अगर आपके पास डेबिट कार्ड नहीं है तो आप नेट बैंकिंग के लिए ऑफलाइन रजिस्टर कर सकते हैं। ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए निचे दिए गए प्रोसेस को फॉलो करें।
सबसे पहले आपको नेट बैंकिंग के लिए एप्लीकेशन डाउनलोड करना है।
या डायरेक्ट बैंक शाखा में विजिट करके नेट बैंकिंग फॉर्म के लिए अधिकारी से मिलें
नेट बैंकिंग यूजर आई डी और पासवर्ड के लिए फॉर फील करें और बैंक में जमा करवाएं।
बैंक अधिकारी आपके फॉर्म को चेक करेगा और आगे प्रोसेसिंग के लिए भेज देगा।
हफ्ते दस दिन बाद एक नेट बैंकिंग पासवर्ड आपके पास डाक द्वारा भेज दिया जायेगा।
पासवर्ड आने के बाद आपको बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
नेटबैंकिंग सेक्शन में “Retail Online First Time Users ” पर क्लिक करना है।
अपनी नेट बैंकिंग की आई डी पोर्टल पर डालनी है।
अब जो पासवर्ड आपको डाक द्वारा मिला था वह पासवर्ड डालना है।
अगली स्टेप में अपने पासवर्ड को जरूर बदल लें क्योंकि यह सिक्योरिटी के लिए जरूरी है।
इस प्रकार से आप ऑफलाइन नेट बैंकिंग के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
KVB Net Banking Registration | Login Process in Hindi | Krur Vysya Bank Guide
Yes Bank Net Banking Login First Time प्रोसेस हिंदी में
Yes Bank Internet Banking में लॉगिन करने के लिए आपको पहले नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन करना पड़ेगा और यूजर आई डी पासवर्ड क्रिएट करना पड़ेगा।
आगे अभी तक आप ने अपना नेट बैंकिंग आई डी पासवर्ड सेट नहीं किया है तो पहले ऊपर दी गई जानकारी के मुताबिक अपना नेट बैंकिंग पासवर्ड सेट कर लें।
लोगन करने के लिए सबसे पहले यस बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें
वेबसाइट के होम पेज पर लॉगिन के बटन पर क्लिक करें।
अपना यूजर आई डी लॉगिन आई डी में डालने और पासवर्ड भी डालें।
निचे Login बटन पर क्लिक करें।
इस प्रकार से आप नेट बैंकिंग पोर्टल में लॉगिन कर पाएंगे और एक न्य पेज स्क्रीन पर खुल जायेगा जहां पर ऊपर आपका नाम लिखा होगा।
निचे “Get Started” के बटन पर क्लिक करें।
अगले पेज पर “Set Security Question” के लिंक पर क्लिक करें।

ड्राप डाउन से Question सेलेक्ट करके उसका जवाब लिखें। ये security question होते हैं जो पोर्टल कभी भी पूछ सकता है।
अब अगले Question का ड्राप डाउन सेलेक्ट करें और उसका भी उत्तर निचे लिखें।
टोटल आपको 5 Question ड्राप डाउन से Question सेलेक्ट करके उनके उत्तर लिखने हैं।
अब निचे “Next” बटन पर क्लिक करें।
आपके मोबाइल पर एक OTP रिसीव होगा OTP पोर्टल पर डालकर “Proceed” पर क्लिक करें।
सेक्सेसुफल का मैसेज आपकी स्क्रीन पर आ जायेगा। निचे “Dashboard” का बटन दिया होता है इस बटन पर क्लिक करें।
इस प्रकार से आपका first time net banking login प्रोसेस सफल हो गया है और आपने अपने डैशबोर्ड में लॉगिन कर लिया है।
Yes Bank Internet Banking आई डी पासवर्ड कैसे रिसेट करें हिंदी में
अगर आप किन्ही करने से अपना आई डी पासवर्ड भूल चुके हैं तो घबराइयेगा नहीं यह आप ऑनलाइन रिसेट कर सकते हैं।
आई डी पासवर्ड रिसेट करने के लिए सबसे पहले यस बैंक की वेबसाइट पर “Login ” पर क्लिक करें।
अब Retail पर क्लिक करें , अपना डेबिट कार्ड अपने पास जरूर रखें।
“Forgot Your Password / Unlock Login ID के ऑप्शन पर क्लिक करें।
अपने डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करते हुए Bank Account ऑप्शन को सेलेक्ट करें।
“Create New Password” पर क्लिक करें।
लॉगिन आई डी ऑप्शन में अपनी कस्टमर ID डालें।
अपने डेबिट कार्ड का 6 डिजिट का पिन डालें।
नेट बैंकिंग स्क्रीन की गाइड अनुसार अपना पासवर्ड सेट करें।
वर्चुअल कीबोर्ड के द्वारा पासवर्ड डालने के लिए वर्चुअल कीबोर्ड के ऑप्शन को सेलेक्ट करें।
निचे दी गई टर्म एंड कंडीशन को एक्सेप्ट करें।
इस प्रकार से आप अपने नेट बैंकिंग आई डी और पासवर्ड को रिसेट कर सकते हैं।
यही प्रोसेस फॉलो करके आप अपने क्रेडिट कार्ड द्वारा भी आई डी और पासवर्ड को रिसेट कर सकते हैं।
BOB Net Banking Registration | Login | Fund Transfer Process in Hindi
NetBanking Registration के बाद कूपन प्राप्त करने का प्रोसेस
यस बैंक नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन करने पर कूपन डिस्काउंट ऑफर देता है जिसे लेने के लिए निम्न प्रोसेस को फॉलो करें।
सबसे पहले रिटेल नेट बैंकिंग के लिए रजिस्टर करें।
आपके मोबाइल पर एक RNB रजिस्ट्रेशन SMS मिलेगा।
इस SMS में एक माइक्रो साइट का लिंक और पासवर्ड होगा।
यस बैंक की कूपन साइट पर विजिट करें और यह पासवर्ड डालें।
अपनी इच्छानुसार कूपन को सेलेक्ट करें।
अपना मोबाइल नंबर एवं ईमेल आई डी डालें।
कूपनदुनिया द्वारा यह कूपन आपको डायरेक्ट ईमेल कर दिया जायेगा।
ईमेल पर मिला हुआ कूपन खोल लें और मर्चेंट वेबसाइट पर इसे रिडीम करें।
IDBI Net Banking Registration | Login | Fund Transfer Process in Hindi
Yes Net Banking के फीचर्स एवं फायदे हिंदी में
यस बैंक नेट बैंकिंग के अनेको फायदे हैं जो आप ऑनलाइन ले सकते हैं।
सबसे पहले आप अपने अकाउंट को ऑनलाइन एक्सेस कर सकते हैं।
अपने अकाउंट का बैलेंस ऑनलाइन चेक कर सकते हैं।
अकाउंट स्टेटमेंट ऑनलाइन देख सकते हैं और इसका प्रिंट आउट भी ले सकते हैं।
किसी भी व्यक्ति को ऑनलाइन पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं चाहे यस बैंक का अकाउंट है या दुसरे बैंक का अकाउंट है।
ऑनलाइन ट्रैवेलिंग टिकट खरीद सकते हैं।
ऑनलाइन मोबाइल या DTH रिचार्ज कर सकते हैं।
कोई भी बिल जैसे बिजली का बिल , गैस कनेक्शन का बिल , या टेलीफोन का बिल ऑनलाइन भर सकते यहीं।
किसी भी ऑनलाइन वेबसाइट से शॉपिंग कर सकते हैं।
अपने मोबाइल से ही RTG, SNEFT, MPS कर सकते हैं।
1 thought on “Yes Bank Net Banking New Registration | Login Process in Hindi”