क्या आप यस बैंक में इनमे से कोई भी अकाउंट खुलवाने के इच्छुक हैं जैसे Yes bank zero balance account, Yes bank savings account, Yes bank minor account, Yes bank savings account online और Yes bank current account . अगर हाँ तो यह लेख अंत तक जरूर पड़ना तो आप अपने आप ही Yes bank digital savings account खोलने के लिए सक्षम हो जाओगे और वो भी अपने मोबाइल से।

दोस्तों yes bank 0 balance account आप YesPay App के जरिये खुलवा सकते हैं जिसमे आपको सभी तरह की सुविधाएँ जैसे फण्ड ऐड करना , फण्ड ट्रांसफर करना , UPI के जरिये ऑनलाइन शॉपिंग , ऑनलाइन ट्रांफर या अन्य ऑनलाइन फैसिलिटी मिलती हैं। वर्चुअल डेबिट कार्ड मिलता है जिसके जरिये ऑनलाइन शॉपिंग या कोई भी ऑनलाइन काम निपटा सकते हैं और इसके लिए आपको इस अकाउंट में कोई बैलेंस मेन्टेन नहीं करना पड़ता , लेकिन इस अकाउंट के साथ फिजिकल डेबिट कार्ड नहीं मिलता।

फिजिकल डेबिट कार्ड केवल yes bank digital account के साथ मिलता है जो ऑनलाइन Video KYC के जरिये खुलवाया जा सकता है। आज के इस लेख में दोनों अकाउंट yes bank 0 balance account और yes bank digital savings account के बार में पूरी जानकारी देने वाले हैं। इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ना।
Yes Bank Zero Balance Account के फीचर्स हिंदी में
- इस अकाउंट का नाम Saving Account PRO
- इस अकाउंट में मिनिमम बैलेंस निल है।
- इस अकाउंट को 12 महीने तक 0 बैलेंस अकाउंट के तौर पर चला सकते हैं उसके बाद या तो यह बंध हो जायेगा या इसे अपग्रेड करना होगा।
- इस अकाउंट में साल में 2 लाख रूपये तक लेन देन कर सकते हैं।
- एक बार में कभी भी 1 लाख रूपये से ऊपर बैलेंस नहीं रख सकते।
- इस अकाउंट के साथ फिक्स्ड डिपॉजिट या ओवरड्राफ्ट सुविधा उपलब्ध नहीं है।
- जीरो बैलेंस अकाउंट के साथ प्लैटिनम या वीजा वर्चुअल डेबिट कार्ड मिलता है।
- वर्चुअल डेबिट कार्ड मिलता है जिसके साथ 50 हजार की शॉपिंग कर सकते हैं।
- Yes 0 balance saving account के साथ एलिमेंट फिजिकल डेबिट कार्ड मिलता है ।
- एटीएम की कैश विड्थड्रॉल लिमिट 30000 रूपये है।
- POS यानी पॉइंट ऑफ़ सेल्स लिमिट 100000 रूपये होती यही।
- लॉकर सुविधा नहीं मिलती
- Demate अकाउंट खोलने पर डिस्काउंट नहीं मिलता।
- इस अकाउंट के साथ भी लॉयल्टी रिवॉर्ड पॉइंट कमा सकते हैं।
Yes bank Digital Account फीचर्स डिटेल्स हिंदी में
- यस डिजिटल अकाउंट को ऑनलाइन खुलवाया जा सकता है।
- इस अकाउंट को खुलवाने के लिए बैंक या ब्रांच जाने की जरूरत नहीं होती है।
- यह अकाउंट केवल आधार कार्ड और पैन कार्ड के आधार पर खुलवाया जा सकता है।
- वीडियो KYC के जरिये घर बैठे ही फुल KYC करवाई जा सकती है।
- अकाउंट खुलते ही वर्चुअल डेबिट कार्ड उपलब्ध करवाया जाता है।
- वर्चुअल डेबिट कार्ड के जरिये ऑनलाइन शॉपिंग की जा सकती है।
- कुछ दिन बाद ही फिजिकल डेबिट कार्ड भी उपलब्ध करवाया जाता है।
- डेबिट कार्ड पर बैंक द्वारा आकर्षक ऑफर्स दिया जाते हैं।
- डेबिट कार्ड से किसी भी Yes बैंक के एटीएम से अनलिमिटेड ट्रांजेक्शन कर सकते हैं।
- अकाउंट खोलते ही तुरंत ही यस ऑनलाइन और यस मोबाइल ऐप का एक्सेस मिलता है जिसके जरिए फ्री में IMPS , NEFT और RTGS करके ऑनलाइन फण्ड ट्रांसफर कर सकते हैं।
- एक बार डिजिटल अकाउंट खुलवाने के बाद यस बैंक की किसी भी ब्रांच से यह अकाउंट ऑपरेट कर सकते हैं।
- अकाउंट खोलते ही तुरंत यस रोबोट और व्हाट्सप्प बैंकिंग का एक्सेस मिलता है।
- डिजिटल अकाउंट के साथ अगर Demat अकाउंट खोलते हैं तो आकर्षक ऑफर्स मिलते हैं।
- इसके साथ Yes Bank Net Banking का इस्तेमाल कर सकते हैं।
अन्य महत्वपूर्ण लिंक
Fincare Small Finance Bank
Indian Bank Online Account Opening प्रोसेस हिंदी में
Money View Credit Card
ICICI Platinum Credit card Review in Hindi
HDFC Regalia Credit Card Review in Hindi
Spice Money क्या है
Yes Bank Zero Balance Account Online खुलवाने का प्रोसेस हिंदी में।
Yes Bank Zero Balance Account Online खुलवाने के लिए सबसे पहले यस बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट ओपन करें।
या गूगल सर्च बॉक्स में yes bank digital savings account लिखकर सर्च करें।
होम पेज पर बाई तरह तीन पाइप वाले आइकॉन पर क्लिक करें।

इस मेनू में पहले Personal Banking पर क्लिक करें उसके बाद Yes Individual पर क्लिक करें , उसके बाद Saving Account पर क्लिक करें।
इसके बाद अगले पेज पर सभी यस बैंक के सेविंग अकाउंट स्क्रीन पर खुल जायेंगे।

यहाँ पर Yes Digital Saving Account के निचे Know More पर क्लिक करें।
इस पेज पर Variant and Pricing टेब पर क्लिक करके अकाउंट की डिटेल्स जान सकते हैं।

यस डिजिटल तरिके से तीन अकाउंट खोलता है , पहला Saving Account PRO – Full KYC, दूसरा Saving Account PRO Plus फुल KYC और तीसरा Saving Account PRO विथाउट KYC जो जीरो बैलेंस अकाउंट होता है।

डिटेल्स चेक करने के बाद Open Digital Saving Account बटन पर क्लिक करें।
अगले पेज पर अकाउंट के फीचर्स के बारे में दिया गया है और ऑनलाइन अकाउंट खोलने की स्टेप्स दी गई हैं।
निचे एक चेक लिस्ट दी गई है जिसमे लिखा गया है की ऑनलाइन अकाउंट खोलने के लिए अपना आधार कार्ड और पैन कार्ड तैयार रखें।
अपने पास एक सफेद पेपर और कला पेन होना चाहिए।
आपके फ़ोन का कैमरा और माइक्रोफोन सही होना। चाहिए
वीडियो KYC करते वक्त सही रौशनी में बैठना चाहिए।
वीडियो KYC करते वक्त सही इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए।
कस्टमर के पास ओरिजिनल पैन कार्ड होना चाहिए।

ये सभी वस्तुए तैयार करने के बाद I want to Open Account पर क्लिक करें।
अगले पेज पर सबसे पहले अपना मोबाइल नंबर एंटर करें।
निचे कैप्चा कोड के बाद सबमिट करें।
आपके मोबाइल पर एक OTP रिसीव होगा।
OTP भरने के बाद थोड़ी देर बाद आपका मोबाइल वेरीफाई हो जायेगा।
अगली स्टेप में अपनी ईमेल आई डी भरे और verify पर क्लिक करें।
आपकी मोबाइल पर एक लिंक भेजा जायेगा , इस लिंक पर क्लिक करके अपनी ईमेल आई डी वेरीफाई करें।
अगली स्टेप में अपना पैन कार्ड एंटर करें।
अगली स्टेप में अपना आधार कार्ड नंबर एंटर करें , टर्म एंड कंडीशन को एक्सेप्ट करें , थोड़ी देर में आपके आधार से लिंक्ड मोबाइल पर एक OTP रिसीव होगा।
OTP स्क्रीन पर डालकर इसे भी वेरीफाई करें।
अगले दो टर्म्स एंड कंडीशंस को भी एक्सेप्ट करें और निचे Proceed पर क्लिक करें।

Open Full KYC Account टेब पर क्लिक करें।
यह पोर्टल आपके आधार कार्ड से सभी डिटेल्स उठा लेगा और स्क्रीन पर फील कर देगा।
पिता का नाम , माता का नाम , जन्म स्थान , वर्तमान एड्रेस भरें।
ब्रांच का नाम सेलेक्ट करें और नॉमिनी की डिटेल्स भरें।
अगले पेज पर कस्टमर प्रोफाइल में मेरिटल स्टेटस सेलेक्ट करें , रेसीडेंशल टाइप को सेलेक्ट करें, एजुकेशन भरें , ऑक्यूपेशन /व्यवसाय भरें , सोर्स और इनकम भरें।
सालाना इनकम भरें ,
कैश डिपॉजिट कितना कर सकते हैं वह सेलेक्ट करें। सभी डिटेल्स भरने के बाद निचे Proceed पर क्लिक करें।
अगले पेज पर आपके द्वारा भरा गया फॉर्म की सभी डिटेल्स स्क्रीन पर दिखाई देंगी। डिटेल्स सही से चेक करें और इस फॉर्म को सबमिट करें।
अगले पेज पर टर्म्स एंड कंडीशन का पेज खुल जायेगा , इसे एक्सेप्ट करें।
थोड़ी देर में आपके मोबाइल पर एक OTP रिसीव होगा , OTP स्क्रीन पर डालकर इसे वेरीफाई करें।

इस प्रकार से आपका लिमिटेड KYC अकाउंट यानी जीरो बैलेंस अकाउंट खुल चूका है जिसकी डिटेल्स स्क्रीन पर दिखाई देंगी , इसमें आपका अकाउंट नंबर , IFSC कोड और कस्टमर आई डी लिखी होती है।